इमरान की वजह से देश भीख मांगने को मजबूर: मरियम नवाज

मरियम नवाज

इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की नेता मरियम नवाज ने आरोप लगाया है कि आईएमएफ, पाकिस्तान के साथ उपनिवेश जैसा बर्ताव कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आईएमएफ के पास बंधक है। मरियम नवाज ने इमरान खान पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हीं की गलतियों की वजह से पाकिस्तान भीख मांगने को मजबूर है। लाहौर के मॉडल टाउन इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मरियम नवाज ने ये बातें कही।

बता दें कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था गंभीर संकट का सामना कर रही है। पाकिस्तान आईएमएफ से 1.1 अरब डॉलर कर्ज को लेकर बातचीत कर रहा है। हालांकि कर्ज की शर्तों पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। इसे लेकर मरियम नवाज ने कहा कि ‘आईएमएफ हम पर भरोसा करने को तैयार नहीं है। पाकिस्तान, आईएमएफ का बंधक है और आईएमएफ हमारे साथ एक उपनिवेश की तरह व्यवहार कर रहा है। हम उसके चंगुल से निकलने की कोशिश भी करें तो नहीं कर पा रहे हैं।’

मरियम नवाज ने आरोप लगाया कि इमरान खान की सरकार ने पिछले आईएमएफ समझौते की धज्जियां उड़ाई, जिसकी वजह से कर्ज मिलने में परेशानी हो रही है। मरियम नवाज ने कहा कि इमरान खान की गलतियों की वजह से देश भीख मांगने को मजबूर है। मरियम नवाज ने कहा कि इमरान खान को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वह पार्टी कार्यकर्ताओं के पीछे क्यों छिप रहे हैं? वह दोबारा प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा क्या किया है, जो उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनाया जाए। इमरान खान कुछ सैन्य जनरलों और जजों का समर्थन पाने की कोशिश कर रहे हैं। अब वह न्यायपालिका के दम पर सत्ता में वापस आना चाहते हैं। 

Related Articles