इस्लामाबाद/बिच्छू डॉट कॉम। सरकारी खजाने में जमा उपहारों की खरीदी के मामले में घिरे इमरान खान ने अब पाकिस्तान की न्यायिक प्रणाली पर सवाल उठा दिए हैं। साथ ही पाकिस्तान का बड़ा मीडिया समूह जियो ग्रुप पर भी निशाना साधा। शनिवार को मार्च में भाग लेते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने मेरे खिलाफ महंगी कलाई घड़ी की कहानी रची जिसका साथ जियो न्यूज ने दिया।
इमरान खान ने अपनी पार्टी के सदस्यों से कहा कि कुछ लोगों के द्वारा इस कहानी में सवाल उठाया गया है कि मैंने घड़ी के साथ क्या किया। मैं सभी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा, लेकिन मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि मुझे यहां न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि इसलिए मैं अमेरिका जा रहा हूं, मैं वहां मुकदमा दायर करूंगा। मैं ब्रिटेन जा रहा हूं, और मैं वहां भी मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा। मैं जियो, शकील-उर-रहमान और उनके समूह के खिलाफ मुकदमा दायर करूंगा। मैं उनके खिलाफ दुबई में मुकदमा भी दायर करूंगा। जब इमरान से पूछा गया कि आप दूसरे देशों में क्यों मुकदमा दायर करना चाहते हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें विश्वास है कि उन्हें उन देशों में न्याय मिलेगा। इमरान खान ने कहा कि जियो न्यूज उनकी प्रतिष्ठा को बदनाम किया है। मैंने पहले भी दूसरे देशों में कानूनी मामले लड़े हैं। ब्रिटेन में, मैंने इयान बॉथम के खिलाफ एक बड़ा मुकदमा लड़ा था।
आगे पीटीआई प्रमुख इमरान ने दावा किया कि वह मामला तीन सप्ताह तक चला। इसने अखबारों में सुर्खियां बटोरीं। यह हर्जाने का मामला था और मैं अच्छी तरह जानता हूं कि वहां मामला कैसे लड़ा जाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि वहां जियो न्यूज पर जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी भी इसे अपने लिए देखेंगे कि क्या हुआ था, और हमारी अदालतों को भी इसे देखना चाहिए।
2018 में सत्ता में आए इमरान खान को आधिकारिक यात्राओं के दौरान अमीर अरब शासकों से महंगे उपहार मिले, जो तोशाखाना में जमा किए गए थे। बाद में उन्होंने उसे प्रासंगिक कानूनों के अनुसार रियायती मूल्य पर खरीदा और उसे भारी मुनाफे पर बेच दिया। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने सुनवाई के दौरान ईसीपी को बताया कि राज्य के खजाने से खरीदे गए उपहारों की बिक्री से 21.56 करोड़ रुपये का भुगतान कर लगभग 58 लाख रुपये प्राप्त हुए। उपहारों में, एक महंगी कलाई घड़ी, कफलिंक की एक जोड़ी, एक महंगा पेन, एक अंगूठी और चार रोलेक्स घड़ियाँ शामिल थीं। इमरान खान के विरोधी दावा कर रहे हैं कि उन्होंने आयकर रिटर्न में बिक्री दिखाने में विफल रहे। याचिका में मांग की गई थी कि उन्हें पाकिस्तान के संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित किया जाए।