बिच्छू डॉट कॉम। पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इमरान ने विदेशी साजिश के नाम पर पाकिस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा ड्रामा किया। मरियम ने सोमवार को रैली के दौरान पूर्व पीएम को फटकार लगाई और उन पर पंजाब प्रांत को अनदेखा करने का आरोप लगाया। पंजाब विधानसभा की 20 खाली सीटों पर 17 जुलाई को उपचुनाव होने वाला है। मरियम ने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर आरोप लगाया कि 120 मिलियन लोगों के साथ ही देश के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत की अनदेखी की गई।
मरियम ने कहा कि पाकिस्तान के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला पीटीआई के कार्यकाल में सामने आया। एलएनजी कांड, बुशरा बीबी की संलिप्तता, चीनी कांड… ये सभी घोटाले इमरान खान की सरकार के दौरान आए। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से पाकिस्तानी राजनीति एक ऐसे व्यक्ति से मिली जो सबसे बड़ा झूठा, अराजकता फैलाने वाला और धोखेबाज है। वह लोगों से कहता था कि हम अमेरिकी गुलाम हैं। उसने लोगों को अपने षड्यंत्र के दावों में व्यस्त रखा। यह पाकिस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा नाटक है।” पीएमएल-एन लीडर ने कहा कि इमरान खान के गिरोह में उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी शामिल हैं। उन्होंने पंजाब प्रांत के संसाधनों को लूटा है। उन्होंने कहा, “पीटीआई के कार्यकाल में पंजाब अनाथ जैसा था। लेकिन अब शेर वापस आ गया है और पंजाब पहले की तरह आगे बढ़ेगा।” वहीं, उपचुनाव से पहले इमरान खान भी चुनावी मैदान में उतर गए हैं। हाल ही में एक रैली के दौरान पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनावों में संभावित धांधली के बारे में आगाह किया।