नई दिल्ली। इस्राइल और हमास के बीच बीते दो सप्ताह से ज्यादा समय से युद्ध जारी है। इस बीच, इस्राइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि भारत हमास को एक आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंधित करे, जैसा कि कई अन्य देशों ने किया है। उन्होंने हमास के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियानों में इजरायल को ‘सौ फीसदी’ समर्थन देने के लिए भी भारत को धन्यवाद दिया।
गिलोन ने कहा कि सात अक्तूबर को क्रूर हमले के बाद इस्राइल ने हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने के लिए संबंधित भारतीय अधिकारियों से अवगत करा दिया है। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि इस मामले को पहले भी उठाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकी हमले की निंदा करने वाले पहले विश्व नेताओं में शामिल थे। राजदूत ने आगे कहा कि भारत दुनिया में एक बहुत ही महत्वपूर्ण नैतिक आवाज है और हमारे लिए महत्वपूर्ण देश हमारे साथ हैं। उन्होंने कहा, ‘अब समय आ गया है कि भारत हमास को भारत में आतंकवादी संगठन घोषित करे।’ उन्होंने कहा कि कई देश पहले ही ऐसा कर चुके हैं। भारत हमारे आतंकवाद विरोधी अभियानों में मजबूती से हमारा समर्थन कर रहा है।
गिलोन ने कहा, इस्राइल के लिए यह मध्य पूर्व में जीवित रहने के लिए एक युद्ध है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस्राइल हमास को नष्ट करने के लिए दृढ़ है। उन्होंने कहा कि हमास के खिलाफ इस्राइल की कार्रवाई का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि संगठन द्वारा की गई क्रूरता दोहराई न जाए। ताजा संघर्ष तब शुरू हुआ है, जब हमास आंतकवादियों ने गाजा से इस्राइल में हजारों रॉकेट दागे। साथ ही जमीनी हमले शुरू किए। बदला लेने के लिए इस्राइल ने गाजा में बड़े पैमाने पर जवाबी हमला किया। इसमें हजारों लोगों की मौत हो चुकी है।