सेंट लूसिया/बिच्छू डॉट कॉम। एक जमाने में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी से दुनिया भर की टीमों का छक्का छुड़ाने में मशहूर वेस्टइंडीज क्रिकेट को पता नहीं किसकी नजर लग गयी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विंडीज की पूरी टीम पहले तो महज 97 रनों पर ढेर हो गयी और फिर क्विंटन डीकाॅक ने चौके छक्कों की बौछार करते हुए शतक जड़कर विंडीज को हार की ओर धकेल दिया है। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंट लूसिया में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अफ्रीकी टीम ने शिकंजा कस लिया है. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने पहले दिन वेस्टइंडीज को सिर्फ 97 रन ढेर कर दिया था. दूसरा दिन विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के नाम रहा जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. डिकॉक ने सिर्फ 170 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 141 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे दिन 322 रन बनाने में सफल रही. दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम 82 रन पर चार विकेट खोकर संकट में दिख रही है. वेस्टइंडीज की टीम अभी 143 रनों से पीछे है। 28 वर्षीय डि कॉक ने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा है. एक समय दक्षिण अफ्रीका के आठ विकेट सिर्फ 233 रन पर गिर गए थे. इसके बाद डिकॉक ने नौवें विकेट के लिए एनरिक नॉर्खिया के साथ 79 जोड़े। इसमें नॉर्खिया ने सिर्फ सात रन बनाए. डि कॉक ने अपना शतक 148 गेंदों पर पूरा किया इसके बाद इस बल्लेबाज ने अगले 22 गेंदों में 41 रन जड़ डाला. डिकॉक के अलावा दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एडन मार्करम ने 60, रासी वान डन डुसेन ने 46 और वियान मुल्डर ने 25 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने 75 रन देकर 4 विकेट और अपना पहला टेस्ट खेल रहे जेडन सील्स ने 75 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इनके अलावा केमार रोच ने 2 विकेट और रहकीम कॉर्नवाल ने 1 विकेट चटकाया। वेस्टइंडीज की समस्याएं यहीं पर समाप्त नहीं हुई. बल्लेबाज नक्रमाह बोनर को पहली पारी में सिर में चोट लगने के कारण हटना पड़ा था. उनकी जगह दूसरी पारी में कीरेन पावेल बल्लेबाजी करने उतरे। अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सिर्फ 25 के स्कोर पर क्रेग ब्रेथवेट (07) और पावेल (14) को पवेलियन लौटा दिया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शाई होप भी ज्यादा देर टिक नहीं सके.वह 12 रन बनाकर नॉर्खिया का शिकार बने. इसके बाद नॉर्खिया ने काइल मेयर को भी चलता किया. दिन का खेल खत्म होने तक रोस्टन चेज 21 और जर्मेन ब्लैकवुड 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी पूरी टीम 40.5 ओवर में 97 रन पर ढेर हो गई. लुंगी एनगिडी ने 19 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि एनरिक नोर्जिया ने 35 रन देकर चार विकेट हासिल किये.दक्षिण अफ्रीका का यह 11 वर्षों में पहला कैरेबियाई दौरा है।