उमा ने दी सुरजेवाला को नसीहत, कहा अपना घर ही संभालिए
मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों के पास में आते आते चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कांग्रेस चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के बयान पर उमा भारती ने पलटवार करते हुए नसीहत दी है। सुश्री भारती ने सुरजेवाला को कहा कि मेरे और मेरी पार्टी के बीच में ना आइए, अपना घर संभालिए। वहीं, इस पर रणदीप सुरजेवाला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं मेरी बहन से सहमत हूं उनका घर है, वह लड़े ,सिर फोड़े एक दूसरे का अपमान करें, एक दूसरे को निकाले, तिरस्कार करें, बेइज्जत करें उनकी मर्जी। बता दें रणदीप सुरजेवाला लगातार भाजपा को घेर रहे है। उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा में पूर्व सीएम उमा भारती को नहीं बुलाने पर भाजपा को घेरते हुए कहा था कि जो लोग अपने बुजुर्गों का अपमान करते है उनको भगवान भी माफ नहीं करते हैं। सुरजेवाला ने कहा था कि भाजपा की आदत अपने सब नेताओं को अपमानित करने की रही है। मोदी और शिव सरकार ने लगातार अपने वरिष्ठों को दरकिनार किया है।
टंट्या मामा की अब तीन पीढिय़ां हुई कांग्रेसी
आदिवासियों के महानायक टंट्या मामा की तीन पीढ़ी के पांच लोगों सहित 15 आदिवासी अब कांग्रेसी बन गए हैं। टंट्या मामा की पांचवीं-छठवीं और सातवीं पीढ़ी के जिन पांच लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है, उनमें सुनील अनोखीलाल सिरसाठे, हेमराज रूपचंद सिरसाठे, दरियाव कालू सिरसाठे, अनोखीलाल कालू सिरसाठे, धनराज सुनील सिरसाठे शामिल हैं। इसी तरह से नेपानगर के गुलाब सिंह ठाकुर, बैतूल के अमन मसराम, प्रकाश चोयल, रवि गतखने, इंजीनियर रवि खन्ना, कडवा मंडलोई, सविता कुमरे, कृष्णा कुमरे व एडवोकेट विजय मसराम भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
कलेक्टर व एसपी तलब
राष्ट्रीय बाल आयोग ने धार के कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी मनोज कुमार सिंह को अपने समक्ष 15 सितंबर को उपस्थित रहने का आदेश दिया है। आयोग का आरोप है कि कलेक्टर -एसपी ने लगातार उसके आदेशों की अवहेलना करते हुए सही जानकारी साझा नहीं की है। मामला 9 अगस्त को धार जिले में हुई जय आदिवासी युवा शक्ति की रैली का है। आयोग का कहना है कि इस राजनैतिक रैली में बच्चों का उपयोग हुआ। आयोग के 11 अगस्त के आदेश पर धार प्रशासन द्वारा भेजी गई एक्शन टेकन रिपोर्ट आयोग के मुताबिक संतोषजनक नहीं थी। 30 अगस्त को फिर आयोग ने धार प्रशासन को । पत्र लिखकर और जानकारी मांगी पर कोई जवाब नहीं मिला।
कांग्रेस देगी दलबदलुओं को टिकट
प्रदेश विधानसभा चुनाव की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह ने साफ कर दिया कि भाजपा से आने वाले नेताओं को भी टिकट दिया जाएगा। उनके मीडिया से चर्चा के बाद भाजपा से आने वाले नेताओं का कांग्रेस से टिकट मिलने का रास्ता साफ हो गया है। पिछले कुछ समय में कई दिग्गज नेता पार्टी में शामिल हुए हैं। इसमें कोलारस के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, पूर्व जनपद अध्यक्ष नीरज शर्मा, अवधेश नायक सहित अन्य नेताओं को कांग्रेस पार्टी टिकट देकर चुनावी रण में उतार सकती है। सिंह का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस अब बीजेपी नेताओं को भी टिकट दे सकती है। अगर भाजपा से आने वाला उम्मीदवार जिताऊ होगा, तो पार्टी को टिकट देने में कोई दिक्कत नहीं है।
अब आप भी प्रदेश में चलाएगी घर-घर गारंटी अभियान
आम आदमी पार्टी प्रदेश में विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ने की तैयारी में है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरिवंद केजरीवाल ने जो गारंटी दी हैं, पार्टी ने उन्हें हर गांव, वर्ग और बूथ तक पहुंचाने के लिए आज से अभियान शुरू कर दिया है। कार्यकर्ता घर-घर जाकर इसके बारे में बताएंगे। प्रमुख दलों के घोषणा पत्र भी साथ लेकर जाएंगे। आप की गारंटी और इन घोषणा पत्रों के बीच का अंतर समझाएंगे। पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश सह प्रभारी रजनीश कुमार दहिया और जगतार सिंह ने मीडिया से कहा कि पार्टी जो कहती है, वो करके दिखाती है। दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकारों ने कर दिखाया है। सडक़, पानी, बिजली और बेहतर इलाज की सुविधाएं दी हैं। कार्यकर्ता यही मप्र की जनता को बताएंगे।