- रवि खरे

चार दिन में रिलायंस सहित पांच कंपनियों ने कमाए 84 हजार करोड़ रुपए
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए टैरिफ वॉरकी इफेक्ट देखने को मिला है। इसमें भारतीय शेयर बाजार भी शामिल है। लेकिन टैरिफ से मची खलबली के बीच भी बीते सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की टॉप-10 में से पांच कंपनियों ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई है। जी हां, महज चार कारोबारी दिनों में इन कंपनियों के निवेशकों ने 84,000 करोड़ रुपये से ज्यादा छाप डाले। आइए जानते हैं इस दौरान कौन सी कंपनी नंबर-1 रही? बीता सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के लिए खासा उतार-चढ़ाव भरा रहा है। महज चार दिनों का कारोबार हुआ और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 207 अंक की गिरावट में रहा, जबकि एनएसई निफ्टी में भी भी 75.9 अंक की गिरावट आई। बता दें कि 10 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार में हॉलिडे घोषित था और कोई कारोबार नहीं हुआ था। इस गिरावट के बावजूद रिलाइंस तक के निवेशकों को फायदा हुआ। इस दौरान पांच कंपनियों का कुल मार्केट कैप कंबाइंड रूप से 84,559 करोड़ रुपये बढ़ गया। पिछले सप्ताह अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा कराने वाली कंपनियों की लिस्ट में पहले पायदान पर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड रही। इसका मार्केट कैप बढक़र 5.56 लाख करोड़ हो गया और इस हिसाब से सिर्फ चार कारोबारी दिनों में ही कंपनी में पैसे लगाने वालों ने ताबड़तोड़ 28,700 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली।
बांग्ला पासपोर्ट पर लिखवाया इजराइल छोडक़र सभी देशों के लिए वैध
बांग्लादेश ने अपने नागरिकों के इजरायल की यात्रा करने पर रोक लगा दी है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने इसके लिए पासपोर्ट में बदलाव किया है। सरकार ने पासपोर्ट में इजरायल को छोडक़र का क्लॉज फिर से जोड़ दिया है। इसका मतलब है कि ये पासपोर्ट इजरायल की यात्रा के लिए वैध नहीं है। ऐसे में बांग्लादेशी पासपोर्ट धारक अब इजरायल की यात्रा नहीं कर सकेंगे। यूनुस सरकार के इस फैसले की वजह बांग्लादेश में बीते कुछ समय से हो रहे इजरायल विरोधी उग्र प्रदर्शनों को माना जा रहा है। बांग्लादेश में इजरायल की यात्रा पर रोक नई नहीं है। इसे पहले भी लागू किया गया था लेकिन शेख हसीना ने प्रधानमंत्री रहते हुए 2021 में पासपोर्ट से इस क्लॉज को हटा दिया था। करीब चार साल बाद फिर से इस रोक को लागू कर दिया गया है। इसके लिए बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने पासपोर्ट और आव्रजन विभाग को निर्देश जारी कर बदलाव करने को कहा है।
अक्षय तृतीया तक एक लाख के पार पहुंच सकता है सोने का भाव
लगातार नई ऊंचाई छू रहा सोना इस साल अक्षय तृतीया तक एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच सकता है। इस समय यह 96,000 रुपये से ऊपर है। पिछले साल अक्षय तृतीया से लेकर अब तक सोने की कीमत में 32 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। विश्लेषकों का कहना है कि इस साल की शुरुआत से ही सोने में तेजी लगातार बनी हुई है। हर तीसरे दिन इसने नई ऊंचाई छुआ है। अब यह एक लाख रुपये का स्तर छूने की ओर बढ़ रहा है।मौजूदा वैश्विक हालात में यह किसी भी दिन इस मनोवैज्ञानिक स्तर को छू सकता है। शुक्रवार को सोने की कीमतों में 6,250 रुपये की बड़ी तेजी देखने को मिली थी, जिससे यह पहली बार 96,000 रुपये को पार कर गया। दरअसल, कईदेशों के बीच तनाव और अमेरिकी टैरिफ के कारणसुरक्षित मानी जाने वाली इस बहुमूल्य धातु की कीमतों में इस साल जबरदस्त तेजी दिखी है। सोना इस साल अब तक 22 फीसदी या 17,000 रुपये महंगा हो गया है। विश्लेषकों का कहना है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है।
बंगाल के सूती, शमशेरगंज, जंगीपुरा में भी हालात खराब, सेना करनी पड़ी तैनात
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। हिंसा प्रभावित इलाकों में अभी 9 बीएसएफ और 8 सीआरपीएफ कंपनियां मौजूद हैं। बीएसएफ एडीजी रवि गांधी आज से मालदा और मुर्शिदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे आज इलाके में पहुंचेंगे और हिंसा प्रभावित जगहों सूती, समसेरगंज, जंगीपुर का दौरा करेंगे। इन इलाकों में भी सैना तैनात करनी पड़ी है। बीते रोज बीएसएफ और आरोपियों के बीच विवाद बढऩे की आशंका के चलते सुरक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई तक करनी पड़ी। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भडक़ गई। इस दौरान कई इलाकों में पथराव-आगजनी की खबरें सामने आईं। हिंसा में अब तक 3 की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ कार्रवाई करते हुए 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।