पेरिस ओलंपिक में हरमीत ने की विजयी शुरुआत

हरमीत देसाई

पेरिस। ओलंपिक में भारत ने टेबल टेनिस में अच्छी शुरुआत की और अनुभवी भारतीय खिलाड़ी हरमीत देसाई ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर दूसरे दौर में जगह बना ली है। पेरिस खेलों से ओलंपिक में पदार्पण करने वाले हरमीत ने विश्व रैंकिंग में 538वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी जॉर्डन के जायद एबो यमन पर 4-0 की शानदार जीत दर्ज की और अपने अभियान का दमदार आगाज किया।

विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल 31 साल के हरमीत 2018 और 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीमों का हिस्सा रहे हैं। जॉर्डन के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उन्हें लय में आने में ज्यादा समय नहीं लगा। शुरुआती गेम को आसानी से जीतने के बाद दूसरे गेम में उन्हें कड़ी टक्कर मिली लेकिन अगले दो गेम को उन्होंने आसानी से अपने नाम कर मुकाबला जीत लिया।

हरमीत इस मुकाबले में शानदार लय में दिख रहे थे और उन्होंने शुरुआत से ही अपने प्रतिद्वंद्वी एबो यमन पर दबाव बना दिया था। हरमीत ने 30 मिनट तक चले इस मुकाबले में 11-7, 11-9, 11-5, 11-5 से जीत दर्ज की। हरमीत ने इस मुकाबले में जॉर्डन के अपने प्रतिद्वंद्वी को टिकने नहीं दिया। हरमीत तीन तैयारी टूर्नामेंटों में खेलने और जर्मनी में व्यक्तिगत प्रशिक्षण से गुजरने के बाद ओलंपिक में आए हैं।

Related Articles