बुद्धू बक्से से/ रवीना और शिल्पा का धमाल नहीं देखोगे……

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

रवीना और शिल्पा

रवीना और शिल्पा का धमाल नहीं देखोगे……
सुपर डांसर चैप्टर 4 से पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने ब्रेक ले लिया था.जिसके बाद अफवाहें सामने आ रही थी कि रवीना टंडन उन्हें रिप्लेस करने वाली है.हालांकि रवीना ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए शो में जाने से साफ इनकार कर दिया था. वहीं अब शिल्पा की वापसी के बाद रवीना भी सुपर डांसर 4 में धमाल मचाने आने वाली हैं. शो का वीकेंड एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होने वाला है. इस वीकेंड एपिसोड में सभी लोग शो में टीचर्स डे का सेलिब्रेशन करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इस खास दिन पर शो में बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन और फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान नजर आने वाली हैं. शो में सभी कंटेस्टेंट रवीना टंडन और फराह खान का अपना डांस के जरिए ग्रैंड वेलकम करते हुए दिखाई देंगे. शो में रवीना भी बहुत ही ग्लैमरस अवतार में दिखाई देंगी. उन्होंने शो के लिए सीक्वेंस वाली ब्लैक साड़ी कैरी की है. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. वहीं फराह इस दौरान ब्लू ड्रेस में नजर आएंगी. फराह, रवीना और शिल्पा स्टेज पर काफी मस्ती करते हुए भी दिखाई देने वाले हैं। शो में शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और रवीना टंडन एक साथ पोज देते हुए भी नजर आईं. शिल्पा और रवीना काफी पुराने दोस्त हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं.शो में भी उन्होंने खूब रंग जमाया. इन तीनों के अलावा शो की जज और कोरियोग्राफर गीता कपूर ने भी जमकर ठुमके लगाए।

3 अक्टूबर से सलमान के साथ देखें बिग बॉस 15
शो ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर उपलब्ध है लेकिन करण जौहर के बाद जल्द ही सलमान खान इसकी कमान संभालेंगे। सूत्रों की मानें तो अगले महीने यानी 3 अक्टूबर से बिग बॉस विथ सलमान खान देखने के लिए आप तैयार हो जाईए। इस साल बिग बॉस का फॉर्मेट पहले से काफी अलग है और इस वजह से फैंस के मन में कई सवाल हैं। कई लोग इसे लेकर कन्फ्यूज हैं कि क्या बिग बॉस ओटीटी बिग बॉस 15 से अलग है? क्या सलमान खान होस्ट के तौर पर करण जौहर को रिप्लेस करेंगे? क्या सलमान के बिग बॉस 15 में ओटीटी वाले ही कंटेस्टेंट्स होंगे? आइए इन डाउट्स को क्लियर कर लेते हैं और यह भी बताते हैं कि अब टीवी पर बिग बॉस 15 कब से देख पाएंगे। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 15 टीवी पर 3 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा। इसका प्रसारण कलर्स चैनल पर होगा। यह सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे आएगा जबकि शनिवार और रविवार को यह 9 बजे आएगा। इस बात शो की थीम जंगल होगी और खुद सलमान इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी से एलिमिनेट हुईं रिद्धिमा पंडित ने करण जौहर को लेकर बात की थी और बताया था कि घर में अलग-अलग ग्रुप्स बन गए हैं और उनके बारे में वह क्या सोचती हैं। उन्होंने कहा था, श्मुझे लगता है कि होस्ट के तौर पर करण जौहर सर बेहतरीन हैं। एक होस्ट की हमेशा ड्यूटी होती है कि वह हमें लेकर जो बाहर बातें हो रही हैं, उसके जरिए हमें गाइडेंस दे कि हमें शो में कैसे आगे बढ़ना है। मुझे नहीं लगता है कि वह पक्षपाती हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने हमें सही तरीके से गाइड किया।

जन्मदिन पर प्रिया को मिस कर रहे हैं राम कपूर …..
लोकप्रिय टेलीविजन शो बड़े अच्छे लगते हैं के नए सीज़न का प्रीमियर 30 अगस्त को हुआ और दर्शक नकुल मेहता और दिशा परमार द्वारा अभिनीत राम और प्रिया के प्यारे नोक-झोक को पसंद कर रहे हैं. जहां कई लोग नए सीजन का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं कुछ पहले सीजन के असली राम और प्रिया को मिस कर रहे हैं. आज यानी 1 सितंबर को राम कपूर अपना जन्मदिन मना रहे हैं. साथ ही अपने शो और उनकी सह-कलाकार साक्षी तंवर को भी याद कर रहे हैं. जिन्होंने प्रिया की भूमिका निभाई थी. शो में दोनों की केमिस्ट्री ने लाखों दिल जीते थे। हाल ही में राम कपूर ने सोशल मीडिया पर शो के सेट से अपनी और साक्षी की कई पुरानी तस्वीरें साझा की. फोटो को शेयर करने साथ उन्होंने लिखा, ‘तंवर मिस यू यार.’ राम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन फोटो शेयर की है जिसमें से एक फोटो में राम और साक्षी डाइनिंग टेबल पर खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरी फोटो में दोनों किचन में पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. कहने की जरूरत नहीं है कि अभिनेता के पोस्ट ने सभी को शो के असली राम-प्रिया की याद दिला दी है। जैसे ही राम कपूर ने पोस्ट साझा किया फैन्स और नेटिज़न्स ने पुराने राम और प्रिया को नए सीज़न में वापस देखने का अनुरोध करना शुरू कर दिया. जबकि एक फैन ने कहा कि, काश की बड़े अच्छे लगते हैं 2 में आप दोनो ही होते, दूसरे ने कहा, हम आप दोनों को याद कर रहे हैं. बता दें कि शो के पहले सीज़न में एक लव स्टोरी दिखाई गई थी. नया सीज़न में शहरी अकेलेपन के विषय पर केंद्रित है।

Related Articles