
मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। बॉलीवुड के किंग खान से इन दिनों बॉलीवुड के ही प्रसिद्ध और सफल निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली इजहार करते नजर आ रहे हैं। भंसाली के इस इजहार को इकरार का इंतजार है….. दरअसल यह इजहार एक रोमांटिक लव स्टोरी में लीड एक्टर के लिए शाहरुख को मनाने के लिए किया जा रहा है। खबरों की मानें तो पद्मावत निर्देशक संजय लीला भंसाली फिल्म स्टार शाहरुख खान के साथ अपनी अगली रोमांटिक फिल्म प्लान कर रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का नाम इजहार रखा गया है। निर्देशक संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट शाहरुख खान को ही दिमाग में रखकर तैयार की है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें एक भारतीय युवक ने नॉर्वे में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए इंडिया टू नॉर्वे साइकिल पर ही सफर किया था। निर्देशक संजय लीला भंसाली इस फिल्म पर 4 साल पहले से काम कर रहे हैं।
रिपोर्ट की मानें तो करीबी सूत्र ने कहा, ‘इजहार, फिल्म को निर्देशक संजय लीला भंसाली शाहरुख खान के साथ ही बनाना चाहते थे। ये एक लव स्टोरी है। जो एक भारतीय शख्स और नॉर्वे की लड़की की कहानी पर आधारित है। ये एक सच्ची घटना है जिसमें लड़के ने अपने प्यार के लिए नॉर्वे तक की यात्रा साइकिल से की थी। संजय लीला भंसाली इस कहानी पर दोबारा से काम करना चाहते हैं, शाहरुख खान के हिसाब से। अब देखना है कि शाहरुख खान इसे हरी झंडी देंगे या नहीं।’ अगर ऐसा हुआ तो शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली के फैंस के लिए ये एक बड़ी खबर होने वाली है।