नयी दिल्ली /बिच्छू डॉट कॉम। वह न सिर्फ जनता जनार्दन बल्कि शो के होस्ट सलमान खान का भी सबसे चहेता है लेकिन अफसोस कि सलमान भी उसे बाहर होने से नहीं रोक पाएंगे…. जी हां हम बात कर रहे हैं तजाकिस्तान के सिंगर अब्दु रोजिक की…… इस बार बेहद शॉकिंग खबर यह है कि अब्दु शो से बाहर होने जा रहा है।
जी हां रिपोर्ट्स के अनुसार शो में बहुत जल्द तजाकिस्तान के सिंगर अब्दु रोजिक का सफर खत्म होने वाला है। वो 12 जनवरी को बिग बॉस 16 से बाहर हो जाएंगे और ये सब होगा जनता की वोटिंग के बिना यानी शो के मेकर्स की मर्जी से। कोई उनका बेहद खास उन्हें लेने भी आएगा और अब्दु उसका हाथ थामे घर से निकल जाएंगे। वैसे ये पहली बार नहीं है कुछ हफ्ते पहले भी अब्दु एक वीक के लिए घर से बाहर गए थे।
उस वक्त कहा गया कि अब्दु किसी इंटरनेशनल शूट के लिए गए हैं तो इस बार भी कुछ ऐसा ही। उनकी पहले से कुछ कमिटमेंट्स हैं जिसके लिए फिनाले से पहले ही उन्हें बिग बॉस 16 के बाहर जाना पड़ रहा है। चूंकि शो को फरवरी का तक का एक्सटेंशन मिल गया है ऐसे में वो और वो ज्यादा नहीं रुक सकते हैं शो में। हालांकि अब्दु के देशभर में इतने फैंस हैं कि कुछ लोग तो उन्हें शो का विनर भी मानते हैं।
बीते हफ्ते सलमान खान ने घरवालों से कहा कि वो अब्दु से कुछ सीखें। अब्दु जितना मैच्योर इस घर में दूसरा कोई नहीं। इस छोटे भाईजान ने भी सलमान खान के साथ-साथ पूरे देश को अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाई कि कैसे अपने परिवार का पेट भरने के लिए वो स्कूल के बाद वो बाजार में गाना गाते थे। डेढ घंटा पैदल चलकर स्कूल जाते थे क्योंकि वो परिवार के अकेले कमाने वाले थे तो उन्हें दो वक्त की रोटी के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी। इस दौरान अब्दु के आंसू भी निकल गए।