रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

खतरों के खिलाड़ी से क्यों नाराज हैं श्वेता तिवारी…..
स्टंट रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी को देखना लोग खूब पसंद कर रहे हैं. शो के सभी कंटेस्टेंट्स को बहुत प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. बीते हफ्ते सौरभ राज जैन की खेल से छुट्टी हो गई है. वहीं निक्की तंबोली वाइल्ड कार्ड बनकर वापस लौटी हैं. इस सब के बीच अर्जुन बिजलानी को खूब ट्रोल किया गया. लोगों ने शो के मेकर्स पर पक्षपात के आरोप लगाए. अब ऐसे में शो की कंटेस्टेंट श्वेता तिवारी ने एक बयान दिया है, जिसमें वो खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रही हैं। मीडिया से बात करते हुए श्वेता तिवारी ने कहा, सौरभ राज जैन बहुत डिसर्विंग कंटेस्टेंट था, उसे ऐसे नहीं जाना चाहिए था, लेकिन अर्जुन बिजलानी को किसी को नॉमिनेट करना था तो उसने कर दिया. मुझे लगता है और भी लोग थे, जिन्हें नॉमिनेट किया जा सकता था. बाकी अब शो खत्म हो चुका है, अब इस बारे में क्या कहा जाए। अर्जुन बिजलानी को फेवर करने के सवाल पर श्वेता तिवारी ने कहा, ऐसा नहीं है कि किसी को फेवर किया गया, लेकिन विशाल आदित्य सिंह ने उस सैक में ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया था तो उसमें मुझे लगा कि अर्जुन को फेवर किया गया, लेकिन कई बार शो में ऐसा हुआ है जब अर्जुन बिजलानी हारे भी हैं. इस दौरान उन्होंने अनुष्का सेन को जन्मदिन की बधाई दी. अनुष्का सेन खतरों की खिलाड़ी की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं।इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी पलक तिवारी भी मौजूद थीं. दोनों जिम गियर में स्पॉट की गई थीं।
टीवी सीरियल में रेखा लगाएंगी तड़का……
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा और ब्यूटी क्वीन रेखा अब छोटे पर्दे पर भी काफी एक्टिव हो गई हैं. कुछ समय से उन्हें कई रियलिटी टीवी शोज में गेस्ट जज के तौर पर देखा गया है. हालांकि, अब वह डेली सोप का भी हिस्सा बनी नजर आने लगी हैं. दरअसल, रेखा को हाल ही में टीवी शो गुम है किसी के प्यार में के प्रोमो में देखा गया, जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।शो के नए लॉन्च प्रोमो में उनकी शिष्टता और भावनाओं के सही चित्रण के साथ देखा जा सकता है. अपनी आवाज में वह गुम है किसी के प्यार में के प्रोमो में सई (आयशा सिंह) और विराट (नील भट्ट) की कहानी में आने वाले ट्विस्ट को बताती हैं। यह धारावाहिक पत्रलेखा (ऐश्वर्या शर्मा), सई (आयशा सिंह) और विराट (नील भट्ट) के बीच एक प्रेम त्रिकोण को सामने लाता है, जिसके चलते उनके रिश्ते में एक नया मोड़ आने वाला है, शो ने यह प्रोमो लॉन्च किया है। उन्होंने आगे कहा, शो में इस आगामी ट्विस्ट के साथ, हम अपने दर्शकों को एक और परिप्रेक्ष्य और हमारे केंद्रीय पात्रों की भावनात्मक उथल-पुथल की एक झलक पेश करेंगे. प्रोमो को भी बहुत सोच-विचार के बाद तैयार किया गया है और रेखा जी ने इसे और जादुई बना दिया है. बता दें कि गुम है किसी के प्यार में स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।
बड़े कुनबे वाले हैं यह टीवी सीरियल…..टीवी इंडस्ट्री के कई शोज ऐसे है, जिनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। ये शो केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पसंद किए जा रहे हैं। फैमिली ड्रामा से लेकर रोमांस या मिस्ट्री थ्रिलर और माइथोलॉजिकल ड्रामा सभी दर्शकों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में उन टीवी शोज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी स्टारकास्ट हद से ज्यादा बड़ी होने के बाद भी ये सुपरहिट हैं। आइए देखें ये पूरी लिस्ट…
अनुपमा
सबसे पहले टीवी शो अनुपमा के बारे में बात करते है। इस शो में पारस कलनावत, मुस्कान बामने, आशीष मेहरोत्रा, निधि शाह, अल्पना बुच, अनघा भोसले, अरविंद वैद्य, शेखर शुक्ला, एकता सरैया, परेश भट्ट, तसनीम शेख, रुशद राणा, मेहुल निसार जैसे कई सपोर्ट एक्टर्स शामिल हैं। इस शो में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा लीड रोल में हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी बड़ी स्टारकास्ट है। इस शो में दिलीप जोशी, अमित भट्ट, शैलेश लोधा, मंदार चंदवाडकर, सोनालिका जोशी, सुनयना फोजदार, मुनमुन दत्ता, तनुज महाशब्दे, राज अनादकट, पलक सिधवानी, कवि कुमार आजाद, अंबिका राजंकर, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, समय शाह, घनश्याम नायक, श्याम पाठक और तन्मय वकेरिया शामिल हैं।
गुम है किसी के प्यार में
सबसे लोकप्रिय टीवी शो में से एक श्गुम है किसी के प्यार मेंश् भी कलाकारों की बड़ी टुकड़ी है। इसमें नील भट्ट, आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा, किशोरी शहाणे, भारती पाटिल, मिताली नाग, शीतल मौलिक, मृदुल कुमार, शैलेश दातार, आदिश वैद्य, स्नेहा भावसार, यामिनी मल्होत्रा, यश पंडित, योगेंद्र विक्रम सिंह आदि शामिल हैं। इन सभी की बीटीएस फोटोज अक्सर दर्शकों और फैंस का दिल जीत लेती हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
गोयनकाज एक बहुत बड़ा परिवार है। ये रिश्ता क्या कहलाता है के स्टारकास्ट में शिवांगी जोशी, मोहसिन खान, नियति जोशी, सचिन त्यागी, आदिल हसन, शिल्पा रायजादा, स्वाति चिटनिस,
अनमोल ज्योतिर, अपूर्व ज्योतिर, सक्षम वासु और शाहबाज खान शामिल हैं। इस फोटो को देखने के बाद आप भी कहेंगे ये वाकई में बहुत बड़ा परिवार है।
पंड्या स्टोर
पांड्या स्टोर शो भी बड़ी कलाकारों की टुकड़ी के साथ एक और लोकप्रिय शो है। इसमें शाइनी दोशी, किंशुक महाजन, कंवर ढिल्लों, एलिस कौशिक, अक्षय करोडिया, सिमरन बुधरूप, मोहित परमार, कृतिका देसाई, श्याम मखेचा, पल्लवी राव, महिमा माहेश्वरी, कुणाल पंडित जैसे कुछ नाम हैं। कलाकार एक दूसरे के उतने ही करीब हैं जितना कि एक रियल फैमिली होती है।
कुमकुम भाग्य
सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया स्टारर में बड़ा लीप आया है। इस शो में मुग्धा चापेकर, कृशा कौल, रेहना मल्होत्रा, लीना जुमानी, पूजा बनर्जी, कुशाग्र नौटियाल, विन राणा, फरीदा दादी, जीशान खान, अपर्णा मिश्रा, ख्याति केसवानी, रुशाद राणा और सुवती आनंद जैसे कई एक्टर्स शामिल हैं।
कुंडली भाग्य
श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर स्टारर कुंडली भाग्य में भी कलाकारों की बड़ी टुकड़ी है। इसमें अंजुम फकीह, अभिषेक कपूर, मनित जौरा, संजय गगनानी, रूही चतुर्वेदी, सुप्रिया शुक्ला, ट्विंकल वशिष्ठ, स्वाति कपूर, मधु राजा, नीलम मेहरा, अनीशा हिंदुजा, नवीन सैनी, उषा बचानी जैसे कई सेलेब्स शामिल हैं।