देवगन जी….सिगरेट गुटका का विज्ञापन क्यों कर रहे हैं…..अजय बोले…मैं तो इलायची का प्रचार कर रहा हूं…

अजय देवगन

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आमतौर पर फिल्मी सितारे ऐसे विज्ञापनों से परहेज करते हैं जिस प्रोडक्ट से लोगों की सेहत पर असर पड़ता हो…लेकिन आज के दौर में बिग बी से लेकर तमाम बड़े सितारे तम्बाकू उत्पादनों का प्रचार करते नजर आ रहे हैं इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है लेकिन अजय देवगन ने अपने आलोचकों को माकूल जवाब दिया है और कहा है कि मैं तो इलाचयी का विज्ञापन कर रहा हूं….. अजय देवगन और शाहरुख खान  अब तक विमल इलायची के विज्ञापन में नजर आते थे। अब इस ऐड में अक्षय कुमार भी आ चुके हैं। इसी को लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर लोग अक्षय के साथ बाकी एक्टर्स को भी ट्रोल कर रहे थे और काफी खरी-खोटी सुना रहे थे। लोगों का कहना था कि जो एक्टर सिगरेट छोड़ने का विज्ञापन करते हैं वो अब गुटखे के ब्रांड का प्रमोशन कर रहे हैं। सिर्फ यही नहीं सोशल मीडिया पर अक्षय को लेकर कई सारे मीम्स भी बनने लगे थे। जिसमें लोगों ने अजय देवगन और शाहरुख खान को भी नहीं छोड़ा। अब इस पर अजय देवगन ने अपनी बात रखी है और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। अजय देवगन ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि, जब आप कोई विज्ञापन करते हैं तो ये आपकी व्यक्तिगत चॉइस है। तब आप ये भी देखते हैं कि इसका कितना नुकसान होता है। मैं खुद के लिए यही कहूं कि मैं इलायची का विज्ञापन करता हूं। मैं मानता हूं कि दिक्कत ऐड में नहीं है। अगर कोई चीज इतनी गलत है तो फिर वो बिकनी नहीं चाहिए ना। लोग उसे खरीद ही क्यों रहे हैं। अजय देवगन फिल्म रनवे 34 में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाले हैं। उनके साथ काम करने को लेकर उन्होंने कहा- अमिताभ बच्चन के साथ काम करना काफी अच्छा एक्सपीरियंस होता है। उनके साथ मैं लगातार टच में रहता हूं, तो कभी ऐसा नहीं लगा कि हम सालों बाद साथ काम कर रहे हैं। मैं उनके साथ काम करने के दौरान काफी सहज महसूस करता हूं। वो 11 बजे का कहकर 9 बजे ही सेट पर पहुंच जाते हैं। अजय देवगन के फैन्स को उनकी फिल्म रनवे 34 का ट्रेलर काफी पसंद आया था। अब लोगों को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म कैप्टन विक्रांत खन्ना के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में पायलट का रोल अजय देवगन ही निभा रहे हैं। उनके साथ रकुल प्रीत सिंह, अमिताभ बच्चन स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन अजय देवगन ने ही किया है।

Related Articles