- रवि खरे
टीवी एक्टर्स में क्यों बढ़ता जा रहा है डिप्रेशन? टीना दत्ता ने खोला राज
बॉलीवुड हो या फिर टीवी इंडस्ट्री, एक्टर्स में तनाव के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ सालों में एक्टर्स के सुसाइड करने के कई मामले सामने आए हैं। टीवी और सिनेमा जगत में क्यों डिप्रेशन इतना ज्यादा बढ़ता जा रहा है इस मामले पर हाल ही में एक्ट्रेस टीना दत्ता ने बात की। बिग बॉस सीजन 16 की कंटेस्टेंट टीना दत्ता ने शो में बातचीत के दौरान बताया कि एक्टर्स को क्या कुछ फेस करना पड़ता है। टीना दत्ता ने बिग बॉस हाउस में अंकित गुप्ता के साथ बातचीत में बताया था कि एक्टर बनना इतना भी आसान नहीं है। टीना ने बताया कि कलाकारों को कई बार 14-15 घंटे तक लगातार काम करना पड़ता है। टीवी शो ‘उतरन’ के जरिए लोकप्रिय हुईं टीना दत्ता ने बताया कि इससे इंसान का वर्क-लाइफ बैलेंस बिगड़ जाता है और वह परिवार को वक्त नहीं दे पाता। टीना दत्ता ने बताया कि कई शूट ऐसे होते हैं जो लगातार चलते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि दिन का ज्यादातर वक्त कलाकार सेट पर ही बिता देते हैं। इतना ही नहीं कलाकारों को बमुश्किल ही छुट्टियां मिलती हैं।
जब 15 साल की रेखा को एक्टर ने जबरन किया था किस, फूट-फूटकर रोईं
बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा आज (10 अक्टूबर 2022) को अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी पर्दे पर सुपरहिट रही है। तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकीं रेखा ने कुछ फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन भी दिए, लेकिन उनकी जिंदगी का पहला किसिंग सीन काफी भयानक रहा था। रेखा की जिंदगी से जुड़ी इस घटना का जिक्र उनके जीवन पर लिखी गई किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में आता है। फिल्म का नाम था अनजाना सफर और तब रेखा की उम्र महज 15 साल थी। जानकारी के मुताबिक फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल में डायरेक्टर राजा नवाथे थे और रेखा को विश्वजीत के साथ एक किसिंग सीन शूट करना था। राजा नवाथे ने फिल्म के इस सीन के बारे में रेखा को कुछ नहीं बताया था। कुल मिलाकर यह सीन बिलकुल अचानक शूट किया जाना था। राजा नवाथे ने एक्शन बोला और विश्वजीत ने रेखा को अपनी बाहों में भर लिया। रेखा यह सब देखकर हक्की-बक्की रह गई थीं। कैमरा इस सीन को रिकॉर्ड करता रहा और जब डायरेक्टर ने कट बोला तो सभी लोगों ने तालियां बजाईं।
रकुल प्रीत ने पॉकेट मनी के लिए शुरू किया था फिल्मों में काम
रकुल प्रीत सिंह को आज उनकी तमाम हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में उनकी फिल्मों में काम करने की कोई खास इच्छा कभी रही ही नहीं थी। शुरूआती कई सालों तक रकुल प्रीत सिंह ने सिर्फ मॉडलिंग की। यह सिलसिला उनके कॉलेज से शुरू हुआ था और तब वह सिर्फ 18 साल की थीं। बकौल रकुल प्रीत सिंह उन्होंने अपनी पहली फिल्म थोड़ी एक्स्ट्रा पॉकेट मनी के लिए साइन की थी। लेकिन फिर कुछ बहुत कमाल का हुआ। रकुल प्रीत सिंह को उनकी पहली ही फिल्म के लिए क्रिटिकली अक्लेम अवॉर्ड मिल गया। रकुल प्रीत सिंह अपने इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि साउथ की सिनेमा इंडस्ट्री कितनी बड़ी है। लेकिन पहली फिल्म चल पड़ी तो वह काफी समय तक साउथ की फिल्मों में काम करती रहीं।
अमिताभ ने पकड़ी हॉटसीट, पत्नी जया के सवाल पर बुरे फंसे
केबीसी के मेकर्स हर साल अमिताभ बच्चन के बर्थडे को खास बनाने की पूरी कोशिश करते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। अमिताभ बच्चन के बर्थडे (11 अक्टूबर) पर केबीसी का बहुत खास एपिसोड प्रसारित किया जाएगा जिसमें अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे। केबीसी के इस खास एपिसोड में अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर विराजमान नजर आएंगे और जया बच्चन उन पर सवालों की बौछार करती दिखेंगी। बता दें कि शो में ऐसा बहुत कम हुआ है जब अमिताभ बच्चन होस्ट की कुर्सी छोड़कर हॉटसीट पर बैठे हैं। 11 अक्टूबर वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन को जया बच्चन के सवालों में उलझते हुए साफ देखा जा सकता है। जया बच्चन ने बिग बी से ऐसा सवाल पूछ दिया जिसे सुनकर वह चकरा गए।