नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। बॉलीवुड का कोई भी मंच हो…. अगर उस मंच पर करण जौहर मौजूद हों तो एंकर से लेकर ऑडियंस तक सब उनके मजे जरूर लेते हैं……. लेकिन फिलहाल तो करण जौहर भड़के हुए हैं……. एक कार्यक्रम में उन्होंने मीडिया को लताड़ लगाते हुए कहा….. कि सबकी शादी के बारे में पूछते हो… मैं भी तो 50 का हो गया हूं….. मेरे लिए क्यों नहीं पूछते….. क्या मैं इस लायक नहीं हूं… दरअसल वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर अभिनीत फैमिली ड्रामा फिल्म जुगजुग जियो का ट्रेलर रविवार को रिलीज हो चुका है। निर्माताओं ने अपनी फिल्म के ट्रेलर को एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया गया था। ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म की पूरी टीम ने इवेंट में मीडिया से बातचीत करते हुए कई सवालों को जवाब दिया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब एक रिपोर्टर ने कियारा आडवाणी की शादी को लेकर सवाल किया, तो निर्माता करण जौहर ने जवाब देते हुए कहा, मेरी शादी के बारे में आपने कुछ नहीं पूछा, मैं 50 साल का होने जा रहा हूं। आपको क्या लगता है, मैं शादी के कबील नहीं हूं? हम भी शादी कर सकते हैं। वहीं, करण जौहर ने आगे एक और सवाल पर अपना फनी जवाब देते हुए कहा, शादी की कोई प्रतिभा नहीं मजबूरी होती है। करण जौहर के बाद कियारा ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, बिना शादी किए हुए भी वेल सेटल्ड हो सकती हूं, राइट? और मैं वेल सेटल्ड हूं, मैं काम कर रही हूं, कमा रही हूं और खुश हूं। राज मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में उनके अलावा नीतू कपूर, अनिल कपूर, मनीष पॉल और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से वो बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। इमोशन से भरपूर ये फैमिली ड्रामा फिल्म 24 जून 2022 को रिलीज होगी। आपको बता दें, सोशल मीडिया पर अफवाहें है कि अभिनेता सिद्धार्थ और कियारा लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में धूमते और मस्ती करते हुए देखा जाता है। हालांकि अपने इस रिश्ते के बारे में दोनों ने कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं, जिसमें दावा किया गया था कि दोनों अपनी कुछ वजहों के चलते अलग हो गए हैं। लेकिन दोनों को अर्पिता खान की ईद पार्टी में साथ शिरकत कर सभी अटकलों को विराम दे दिया था।