नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में सबकी निगाहें एक शख्स पर टिक गयीं क्योंकि यह शख्स आलिया की शादी में बेहद भावुक हो रहा था….. इस शख्स का नाम है सुनील और यह आलिया का ड्राइवर है….. आईए आपको बताते हैं वायरल तस्वीरों की सच्चाई…. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी इंडस्ट्री की कुछ सबसे खास शादियों में गिनी गई। इंटरनेट पर हर तरफ बस रणबीर-आलिया की तस्वीरें ही नजर आ रही थीं। फैन पेजों पर अभी तक वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं। मेहंदी वाले दिन आलिया भट्ट के ड्राइवर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। आलिया के ड्राइवर सुनील तालेकर शेरवानी में नजर आए थे और उन्हें इतना ड्रेसअप होकर तैयार देखना फैंस के लिए काफी खुशी देने वाला था क्योंकि हर छोटे-बड़े इंसान को आलिया की शादी में परिवार की तरह ट्रीट किया गया। सुनील तालेकर आलिया भट्ट के ड्राइवर होने के साथ-साथ उनके बॉडीगार्ड भी हैं और तब से आलिया की सिक्योरिटी संभाल रहे हैं जब वह सिर्फ 5 साल की थीं। आलिया भट्ट उनके लिए अपनी बेटी की तरह हैं। शादी के बाद सुनील ने सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ एक फोटो शेयर की है और बताया है कि इस शादी ने उनके दिल को खुशी से भर दिया है। इससे पहले भी सुनील ने आलिया भट्ट के साथ एक फोटो शेयर की थी। ये फोटो आलिया भट्ट के बचपन की थी जिसमें सुनील उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। आलिया भट्ट की चाइल्डहुड फोटो शेयर करते हुए सुनील ने लिखा- तुम्हारे नन्हें हाथों को थामने से लेकर तुम्हें दुल्हन के रूप में देखने तक मैं कह सकता हूं कि मेरा दिल आज खुशी से लबालब भर गया है। आलिया भट्ट ने सुनील की पोस्ट को लाइक किया है। एक इंटरव्यू में सुनील ने आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते पर बात की। सुनील ने बताया, मैंने सबसे पहले उनके (भट्ट परिवार) लिए काम करना तब शुरू किया जब आलिया 5 साल की थी। उसे स्कूल लेकर जाना हो या फिर उसकी शूटिंग का पहला दिन, आलिया पूरी तरह मेरी जिम्मेदारी थी। वह मेरी बेटी की तरह है। उसे दुल्हन की तरह देखकर मैं बहुत इमोशनल हो गया था। मैं कुछ कह ही नहीं पाया.. बस इतना कहा कि तुम बहुत सुंदर लग रही हो। आलिया मुस्कुराई और उसने कहा- थैंक्यू सुनील।
17/04/2022
0
128
Less than a minute
You can share this post!