मुम्बई/बिच्छू डॉट कॉम। सब टीवी का फेमस कॉमेडी शो की तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी इन दिनों उनके सह कलाकार टप्पू का किरदार निभाने वाले के साथ रिलेशनशिप की खबरें को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस मुनमुन ने सोशल मीडिया के जरिए राज अनदकट के साथ रिलेशनशिप की खबर को महज एक अफवाह बताया था। वहीं, अब राज अनदकट ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के सामने अपनी बात रखी है। राज द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “वैसे लोग जो लगातार मेरे बारे में लिख रहे हैं, सोचिए आपकी मनगढ़ंत खबरों (झूठी) से मेरे जीवन में क्या परिणाम हो सकते हैं और वह भी मेरी सहमति के बिना। सभी रचनात्मक लोग कृपया अपनी रचनात्मकता को कहीं और चैनलाइज करें, यह आपके लिए मददगार होगा. ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करें। बता दें कि इससे पहले मुनमुन दत्ता ने भी राज अनदकट के साथ रिलेशनशिप को लेकर अपनी बात सबके सामने रखी थी और ट्रोलर्स और मीडिया पर गलत खबरें फैलाने पर जमकर लताड़ लगाया हैं। उन्होंने लिखा, मीडिया और उनके जीरो क्रेडिबिलिटी वाले जर्नलिस्ट आपको लोगों के नाम पर उनकी प्राइवेट लाइफ को लेकर काल्पनिक आर्टिकल्स छापने का हक किसने दिया? आप सेंसेशनल आर्टिकल/हेडलाइन के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.उन्होंने आगे कहा, “यदि अगली बार कोई क्लीनिकली डिप्रेस हो जाए या अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश करे तो रूककर सोचिएगा कि क्या वो आपके शब्द थे, जिसकी वजह से वो शख्स ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हो गया. आज मुझे भारत की बेटी कहलाने में शर्म आ रही है। बता दें कि कई सोशल मीडिया यूजर्स मुनमुन दत्ता की तस्वीरों पर राज अनदकट का कमेंट देखकर अक्सर ये पूछा करते थे कि दोनों के बीच चल क्या रहा है। अब ये साफ हो गया है कि दोनों अच्छे दोस्त हैं। राज जहां 24 साल के हैं वही मुनमुन उनसे 9 साल बड़ी हैं. मुनमुन हाल ही में 2 महीने की छुट्टी के बाद शो पर वापसी की हैं. वहीं, राज लगातार शो का हिस्सा बने रहे हैं। दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं।
13/09/2021
0
304
Less than a minute
You can share this post!