रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
![शमिता शेट्टी](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2021/08/9-5.jpg)
बिग बॉस में पहुंचकर क्यों भावुक हो गईं शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी इन दिनों ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आ रही हैं। अपने जीजा राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शमिता का शो में हिस्सा लेना मुश्किलों भरा फैसला था। उन्होंने बताया था कि वह पहले से ही कमिटमेंट कर चुकी थीं। शो में शमिता परिवार के बारे में बात करते हुए भावुक भी हुईं। रविवार को रक्षाबंधन के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने उनके लिए खास वीडियो मैसेज भेजा। रक्षाबंधन पर ‘बिग बॉस ओटीटी’ में हिना खान नजर आईं और कंटेस्टेंट के भाई बहनों से मिलवाया। वीडियो मैसेज पाकर कंटेस्टेंट भावुक हो गए और परिवार को याद करने लगे। इसी बीच शमिता के लिए शिल्पा शेट्टी ने स्पेशल वीडियो मैसेज मिला। शिल्पा शेट्टी कहती हैं कि शमिता को शानदार ढंग से खेलना चाहिए और अपनी प्रभावी भूमिका छोड़ने की जरूरत है। शिल्पा ने बताया कि उनकी मां का स्वास्थ्य अच्छा है और उनके साथ सबकुछ ठीक है। इसी एपिसोड में शमिता कहती हैं कि ‘इंडस्ट्री में मेरा 20-25 साल का बहुत कठिन सफर रहा है। मैं अब ज्यादा कॉन्फिडेंट हूं। लोग मुझे शिल्पा की बहन के रूप में ज्यादा जानता हैं। यह एक प्रोटेक्टिव शैडो है। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ ऐसा है लेकिन लोग मुझे मेरे नाम से नहीं जानते। ‘ बता दें कि शमिता शेट्टी ने साल 2000 में यशराज बैनर की फिल्म ’मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने 2009 में ‘बिग बॉस 3’ में हिस्सा लिया था। इसके अलावा वह ‘झलक दिखला जा 8’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ में भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ शमिता सफल इंटीरियर डिजाइनर भी हैं।
ये रिश्ता से बाहर होंगे मोहसिन!
स्टार प्लस का जाना माना टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है बीते कई सालों से फैंस का मनोरंजन कर रहा है। इन सालों में मेकर्स ने कई बार शो की कहानी में बड़े बदलाव किए हैं। हाल ही में सीरत और कार्तिकएक हुए हैं। कार्तिक और सीरत की शादी के बाद अब मेकर्स कुछ बड़ा करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से टीवी एक्टर मोहसिन खान की छुट्टी होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहसिन खान जल्द ही सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कहने वाले हैं। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोहसिन खान बीते साढ़े पांच साल से सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर रहे हैं। इतना समय बीत जाने के बाद मोहसिन खान सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को छोड़ने का मन बना रहे हैं इसकी वजह है सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाला लीप..। जल्द ही सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जनरेशन लीप आने वाला है। ऐसे में कार्तिक का किरदार बूढ़ा हो जाएगा। मोहसिन खान फिलहाल एक उम्र दराज किरदार को निभाना नहीं चाहते। ऐसे में मोहसिन खान सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का साथ छोड़ने का विचार कर रहे हैं। इसके अलावा मोहसिन खान वेब सीरीज और फिल्मों में भी हाथ आजमाने के बारे में सोच रहे हैं। फिलहाल मोहसिन खान और सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है। बता दें मोहसिन खान शो के प्रोड्यूसर रजत शाही को अपना गुरु मानते हैं। वहीं रजत शाही भी मोहसिन खान की जमकर तारीफ करते हैं। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि मोहसिन खान सोच समझ कर ही कोई कदम उठाएंगे। हालांकि इस खबर पर अब तक भी मोहसिन खान ने मुहर नहीं लगाई है।
खतरों के खिलाड़ी से दो की छुट्टी………
खतरों के खिलाड़ी 11’ में इस हफ्ते हुए डबल एविक्शन ने सबको हैरान कर दिया। शो से इस वीक एक ऐसा दमदार कंटेस्टेंट विदा हो गया जिसका जाना किसी को भी पसंद नहीं आया। इस वजह से न सिर्फ बाकी के कंटेस्टेंट बल्कि ख़ुद रोहित शेट्टी भी उदास नज़र आए और उदासी के साथ उन्हें गुडबाय कहा। खतरों के खिलाड़ी 11 में 22 अगस्त के एपिसोड में निक्की तंबोली और विशाल आदित्य सिंह बाहर हो गए। विशाल शो में अब तक काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे थे, लेकिन रविवार के एपिसोड में निक्की तंबोली की वजह से वो एक स्टंट हार गए और एलिमिनेशन राउंड में पहुंच गए, जिसके बाद दूसरे स्टंट में वो कुछ सेकेंड्स से पीछे रह गए और हार गए। दरअसल, रविवार को रोहित शेट्टी ने पार्टनरशिप वीक में सभी कंटेस्टेंट्स का स्वागत किया। क्योंकि दिव्यांका और वरुण पहले से सेव थे इसलिए उन्होंने कोई स्टंट नहीं किया। इसके बाद रोहित ने स्टंट के लिए अभिनव शुक्ला-राहुल वैद्य, विशाल आदित्य सिंह-निक्की तंबोली, सना मकबुल-अनुष्का सेन और अर्जुन बिजलानी-श्वेता तिवारी की जोड़ी बनाई। इसके बाद एक अंडर वाटर स्टंट दिया गया जिसे श्वेता तिवारी और अर्जुन बिजलानी ने जीत लिया और अभिनव-राहुल एलिमिनेशन राउंड में पहुंच गए। इसके बाद एक ब्रिज स्टंट दिया गया, जिसमें अनुष्का सेन और सन मकबूल जीत गए और निक्की के खराब परफॉर्म करने की वजह से वो और विशाल हार गए और एलिमिनेशन राउंड पहुंच गए। आखिर में राहुल-अभिनव, निक्की- विशाल के बीच एलिमिनेशन स्टंट किया गया जिसमें एकी कीड़ों से भरे बॉक्स में खड़े होना था और मुंह से चाबी निकालकर दूसरे पार्टनर को देनी थी। दूसरे पार्टनर को भी वो चाबी मुंह से ही लेनी थी और फिर चार ताले खोलने थे। इस स्टंट को चारों ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन कुछ सेकेंड्स कम होने की वजह से निक्की और विशाल हार गए। निक्की और विशाल के ब्रिज स्टंट हारने पर वरुध और दिव्यांका एक्ट्रेस पर जमकर भड़के। वरुण ने कहा कि निक्की भरोसा करने लायक ही नहीं हैं। जाने से पहले वो हर स्टंट के लिए कहती हैं वो कर लेंगी फिर वहां जाकर वो किसी की नहीं सुनती हैं। दिव्यांका ने भी कहा अगर उन्हें इतना ही डर लगता है तो वो यहां आई क्यों।