नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। मुझसे शादी करोगे और जानेमन जैसी हिट फिल्मों में एक साथ काम कर चुके अक्षय कुमार और सलमान खान की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है….. दोनों एक दूसरे की न सिर्फ प्रशंसा करते है बल्कि एक दूसरे की फिल्मों और शो का प्रमोशन भी दिल से करते हैं। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अक्षय रो रहे हैं और सलमान उन्हें धीरज बंधाते हुए कह रहे हैं तू कमाल का एक्टर है…. हमेशा खुश रहना मेरे दोस्त… दरअसल हाल ही सलमान ने अक्षय का एक ऐसा वीडियो देख लिया, जो उनके दिल को छू गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर अक्षय के लिए एक प्यारा मैसेज लिखा है। अक्षय कुमार का यह वीडियो पुराना है, जिसमें वह रोते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार का यह वीडियो सिंगिंग रिएलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 का है, जिसमें एक्टर अपनी फिल्म रक्षा बंधन को प्रमोट करने के लिए गेस्ट जज बनकर पहुंचे थे। शो में अक्षय की बहन अल्का भाटिया का एक वीडियो प्ले किया गया। इसमें अल्का, अक्षय के लिए जो बातें कह रही थीं, उन्हें सुनकर एक्टर अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके और रो पड़े। वीडियो में अक्षय की बहन अल्का पंजाबी में कह रही हैं, मैंने सोचा कि तुझे एक चिट्ठी लिखूं। नहीं तो आमने-सामने बड़ा मुश्किल लगता है इमोशनल बातें करना। नहीं तो जब तू मिलेगा तो फिर वही लूडो-ताश खेलेंगे। ना मैं कुछ सुन पाऊंगी और ना ही तू कुछ सुन पाएगा। मैंने इमोशनल हो रही हूं पर एक मन की बात करना चाह रही हूं कि राजू हर चीज के लिए थैंक यू। मिडल क्लास के घरों में हमेशा कुछ न कुछ कमी रहती है। पर मां ने, डैडी ने और फिर तूने कभी उस कमी का पता चलने ही नहीं दिया। डैडी के जाने के बाद घर में सबसे बड़ा तू ही था। तूने कभी लगने ही नहीं दिया कि डैडी नहीं हैं। मेरे हर दुख-सुख में हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा। मेरा ख्याल रखा। सबका ख्याल रखा। मुझे कभी कुछ खरीदने का लोड ही नहीं लेना पड़ा क्योंकि तू ही सूटकेस भरकर मेरे लिए कपड़े ले आता था। अपने पैरों पर चलना भी तेरे साथ ही सीखा और पैरों पर खड़े होना भी। दोस्त, भाई, बाप…सारे रोल निभाए तूने राजा। तू ख्याल रख अपना इस वीडियो को देख सलमान इमोशनल हो गए और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर किया।वीडियो शेयर कर सलमान ने अक्षय के लिए लिखा, मैंने अभी कुछ ऐसी चीज देखी, जिसे देखकर लगा कि मुझे इसे आप सभी के साथ शेयर करना चाहिए। अक्की तुम पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे। बहुत ही कमाल हो। इस वीडियो को देखकर बहुत अच्छा लगा। हमेशा फिट रहो, हमेशा काम करते रहो। भाई भगवान हमेशा तुम्हारे साथ रहे। सलमान और अक्षय कुमार ने एक साथ मुझसे शादी करोगी और जानेमन जैसी फिल्मों में काम किया था। अक्षय, सलमान के शो बिग बॉस में भी कई बार गेस्ट बनकर आ चुके हैं। अब अक्षय कुमार सेल्फी और बड़े मियां छोटे मियां के अलावा महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म में नजर आएंगे, वहीं सलमान श्टाइगर 3श् और श्कभी ईद कभी दिवालीश् में नजर आएंगे।
17/12/2022
0
124
Less than a minute
You can share this post!