रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
![कृष्णा अभिषेक](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2021/09/5-6.jpg)
कपिल शो में आने से क्यों मना कर दिया कृष्णा अभिषेक ने…..
मशहूर कमीडियन कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच पिछले काफी समय से तनातनी है। दोनों के बीच की यह कड़वाहट अभी तक खत्म नहीं हुई है। अब खबर है कि एक बार फिर कृष्णा अभिषेक ने द कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड के लिए शूट करने से मना कर दिया है क्योंकि उसमें उनके मामा गोविंदा और उनकी पत्नी सनीता अहूजा गेस्ट के तौर पर आने वाली हैं। यह दूसरी बार है जबकि कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा के साथ किसी एपिसोड को शूट करने से मना किया है। पिछले साल नवंबर के महीने में भी कृष्णा ने उस एपिसोड में काम नहीं किया था जिसमें उनके मामा गोविंदा और मामी सुनीता आहूजा कॉमिडी शो में आए थे। जब इस बारे में कृष्णा से बात की गई तो उन्होंने कहा, पिछले 15 दिनों से मैं रायपुर और मुंबई के बीच अपनी फिल्म और कपिल शर्मा के शो के लिए आ जा रहा हूं। मैं हमेशा शो के लिए अपनी डेट्स रखता हूं लेकिन जब मुझे पता चला के वे (गोविंदा और सुनीता) गेस्ट के तौर पर आ रहे हैं तो मैं इस एपिसोड में नहीं आना चाहता था। इसलिए मैंने डेट्स भी अजस्ट नहीं कीं। मुझे लगता है कि हम दोनों ही साथ में नजर नहीं आना चाहते हैं। कृष्णा ने आगे कहा, ये मेरी तरफ से भी होगा और उनकी तरफ से भी होगा। यह एक कॉमिडी शो है, पता नहीं कौन सी बात लेकर बड़ी बात बन जाए और फिर वही सब होगा कि ऐसा बोल दिया वैसा बोल दिया। मैं कोई इशू क्रिएट नहीं करना चाहता हूं। मुझे पक्का भरोसा है कि जब गोविंदा जी शो पर आएंगे तो ऑडियंस जरूर मेरे और उनके बारे में कोई कटाक्ष सुनना चाहेगी, इसलिए बेहतर है कि मैं परफॉर्म ही न करूं। आर्टिस्ट बहुत इमोशनल होते हैं उनको काम करना चाहिए पर ऐसे भी नहीं जहां दोनों को एक दूसरे को देखना नहीं है। हमारे बीच अभी भी दूरी खत्म नहीं हुई है और इशू को सॉल्व नहीं किया गया है। कृष्णा ने यह भी कहा कि गोविंदा को बुलाने के लिए उन्होंने कभी कपिल शर्मा या क्रिएटिव टीम से कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा, मैं क्यों आखिर टीम के संबंध गोविंदा जी से खराब करना चाहूंगा? यह मेरे परिवार का और अंदरूनी मसला है। कपिल तो गोविंदा के बहुत बड़े फैन हैं और उनकी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। मैं कभी कपिल और गोविंदा के रिश्ते खराब नहीं करूंगा। इस मुद्दे पर कॉमेंट करने के लिए गोविंदा से भी संपर्क किया गया मगर उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। बता दें कि पिछले काफी सालों से कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच विवाद की खबरें सुर्खियों में रही हैं। यह तब शुरू हुआ जब 2018 में कृष्णा की वाइफ कश्मीरा शाह ने ट्वीट किया था कि कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं। इस ट्वीट पर सुनीता अहूजा ने कहा कि यह ट्वीट गोविंदा के खिलाफ किया गया है। इसके बाद गोविंदा और सुनीता ने कृष्णा और कश्मीरा से सभी संबंध खत्म कर लिए। 2019 में भी जब गोविंदा, सुनीता और उनकी बेटी टीना कपिल शर्मा के शो पर आए थे तब भी कृष्णा नहीं आए थे क्योंकि सुनीता ऐसा नहीं चाहती थीं।
पाकिस्तानी एंकर क्यों हो रही है ट्रोल……
पाकिस्तानी नेता का कैंची के बजाय दांतों से फीता काटने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. अब पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एंकर निदा यासिर ने एक इंटरव्यू के कारण पूरी दुनिया में अपनी फजीहत करवा ली है. 35 सेकंड के इस वायरल वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे पाकिस्तानी मीडिया के न्यूज बुलेटिन ऑन फील्ड रिपोर्ट्स के अजब-गजब वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं ( वहां की न्यूज एंकर निदा यासिर इन दिनों जमकर ट्रोल हो रही हैं. दरअसल, उन्होंने हाल ही में दो लोगों का इंटरव्यू लिया था, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा पूछ लिया कि अब सोशल मीडिय यूजर्स उनकी खिल्ली उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. आमतौर पर टीवी एंकर्स हों या फील्ड रिपोर्टर्स, वे किसी का भी इंटरव्यू लेने से पहले उस शख्स पर अच्छी तरह से स्टडी जरूर करते हैं. लेकिन निंदा यासिर शायद ऐसी कोई रिसर्च करना भूल गई थीं या ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार थीं. उनके हालिया इंटरव्यू में फॉर्मूला वन कार का जिक्र होता है. वे सामने बैठे शख्स से ऐसा सवाल कर बैठती हैं कि आप सुनकर ही हंसने लग जाएंगे. पहले तो निदा कहती हैं कि आपने एक सीट वाली कार से शुरुआत की थी. फिर कहा, मतलब ये फॉर्मूला कार है. आपने कब बनाई. निंदा यासिर का यह फनी वीडियो अली कासिम नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो क्लिप को देखकर कोई निदा को डफर कह रहा है तो कोई उन्हें रिसर्च करने की सलाह दे रहा है।
बैरिस्टर बाबू की दुल्हनियां बनेंगी बोंदिता……
सीरियल बैरिस्टर बाबू में आखिरकार वो दिन आ ही गया है जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार अनिरुद्ध और बोंदिता एक होने जा रहे हैं। सीरियल बैरिस्टर बाबू के आने वाले एपिसोड में अनिरुद्ध और बोंदिता शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इसी बीच बोंदिता के ब्राइडल लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। शादी से ठीक पहले अनिरुद्ध बोंदिता के लिए लाल जोड़ा लेकर आएगा। अनिरुद्ध के दिए कपड़े पहनकर ही बोंदिता सात फेरे लेगी। अनिरुद्ध और बोंदिता की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं। फैंस इन दोनों की शादी देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। बता दें लाबोनी के मंडप में अनिरुद्ध और बोंदिता की शादी होने वाली है। चंद्रचूढ़ भी अनिरुद्ध और बोंदिता की शादी को रोक नहीं पाएगा। तस्वीर में बोंदिता रेड और ग्रीन कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही है। जिसके साथ बोंदिता ने अपने माथे पर कुमकुम लगाया हुआ है। बोंदिता की इस सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस तस्वीर में दुल्हन बनी बोंदिता लाल चूड़ियां पहन रही है। शादी में मंडप में जाने के लिए बोंदिता ने पूरा सोलह श्रंगार किया है। अनिरुद्ध और बोंदिता की शादी में रॉय ठाकुर की भी एंट्री होगी। वह बात अलग है कि रॉय ठाकुर चाहकर भी इस शादी को नहीं रोक पाएगा।