बुद्धू बक्से से/रबर बैंड वाली शादी, क्यों रोईं दिव्यांका और रामायण का पुनः प्रसारण….

  •  रवि खरे
 विराफ और सलोनी

रबर बैंड वाली शादी, क्यों रोईं दिव्यांका और रामायण का पुनः प्रसारण….
आज टेलीविजन की खास खबरों में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे एक टीवी अभिनेता ने महज रबर बैंड पहनाकर किसी को अपना बना लिया, अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी क्यों फूट फूटकर रो पड़ी और रामायण सीरियल ने कैसे मारी फिर एंटी……..

किसने की रबर बैंड वाली शादी…..
टीवी सीरियल के अभिनेता विराफ ने अपनी गर्लफ्रेंड सलोनी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है…. खास बात यह है कि मैरिज में उन्होंने अंगूठी नहीं बल्कि एक रबर बैंड पहनाकर सलोनी को अपना बनाया है। सीरियल एक बूंद इश्क में नजर आ चुके एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि ये दोनों लंबे समय से शादी की तैयारी कर रहे थे, लेकिन हालात देखकर बिग-फैट-वेडिंग की जगह कोर्ट-मैरिज का रास्ता चुना।वहीं अपनी अनोखी वेडिंग रिंग पर एक्टर ने बताया कि ऐसा उन्हें कोरोनाकाल के चलते करना पड़ा है. विराफ ने कहा, सब कुछ बंद है तो हमने जुगाड़ लगाया. सबसे अच्छी बात ये है कि सलोनी ने मुझे इसके लिए मार नहीं लगाई.बता दें कि विराफ और सलोनी की मुलाकात एक ऑनलाइन शो के दौरान 2 साल पहले हुई थी।तभी से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।विराफ ने कहा कि इस शादी का उद्देश्य सिर्फ यही था कि हम लोग जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं. उम्मीद है कि ये शादी कामयाब होगी और हम दोनों खुश रहेंगे।

लो जी फिर आ गयी रामायण……
दिवंगत रामानंद सागर के ब्लॉकबस्टर पौराणिक सीरियल रामायण ने एक बार फिर से टेलीविजन पर वापसी की है। इस धारावाहिक ने 1987 में दूरदर्शन पर रिलीज होने के बाद काफी लोकप्रियता हासिल की थीऔर पिछले साल के लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय प्रसारक ने इस सीरीयल का दोबारा प्रसारण किया था। 2020 में फिर से प्रसारित होने पर सीरीयल ने एक बार फिर दर्शकों की संख्या के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।इस बार रामायण कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है, जो कि गुरुवार से शुरू हो गया है।रामायण में विभिन्न भूमिका अदा करने वाले कलाकारों की पहचान दशकों से भारतीय हस्तियों के तौर पर बन चुकी है। राम के रूप में अरुण गोविल, सीता के रूप में दीपिका चिखलिया, लक्ष्मण के रूप में सुनील लहरी, रावण के रूप में अरविंद त्रिवेदी और हनुमान के रूप में दारा सिंह को आज भी उनके अभिनय के लिए याद किया जाता है। पिछले साल जब यह शो टीवी पर दिखाया गया था तो लोगों ने इसे खूब चाव से देखा। लोगों की दिलचस्पी देख शो के कलाकार सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए थे।

एयरपोर्ट पर क्यों रो पड़ी दिव्यांका त्रिपाठी…
स्टंट रिऐलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11  के लिए केपटाउन रवाना करने के लिए एयरपोर्ट पर दिव्यांका त्रिपाठी के साथ उनके पति विवेक दहिया आए थे। एक-दूसरे से अलग होने पर यह कपल काफी इमोशनल हो गया। स्टंट रिऐलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11  में हिस्सा लेने वाले सिलेब्स मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। सभी कतर एयरलाइंस के विमान से केपटाउन रवाना हो चुके हैं। केपटाउन जाने से पहले दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर राहुल वैद्य सहित तमाम सिलेब्रिटीज के करीबी और परिवार वाले उन्हें एयरपोर्ट पर विदा करने आए। इस दौरान एयरपोर्ट पर भावुक करने वाला नजारा देखने को मिला। अपनों को खुद से जुदा करने का दर्द सिलेब्स के चेहरे पर साफ नजर आया। दिव्यांका त्रिपाठी के साथ उनके पति विवेक दहिया आए थे। एक-दूसरे से अलग होने पर यह कपल काफी इमोशनल हो गया।विवेक दहिया अपनी पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी को मुंबई एयरपोर्ट छोड़ने आए थे। केपटाउन रवाना होने से पहले दोनों एक-दूसरे को समझाते हुए इमोशनल हो गए। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। एयरपोर्ट पर इस कपल के सीन को देखकर यही लगेगा कि विवेक दहिया ने दिव्यांका त्रिपाठी से कहा होगा कि उनके बिना खाली घर काटने को दौडेगा।एयरपोर्ट पर विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी की तस्वीरें देखकर आप समझ सकते हैं कि दोनों जुदाई को लेकर काफी परेशान हैं। इस दौरान दोनों की आंखों में आंसू थे और आखिरकार दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। इसके बाद विवेक दाहिया ने दिव्यांका त्रिपाठी को विदा किया। वहीं, दोनों ने एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विवेक दहिया के साथ की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, जब छोटी थी, तो न गुजरते वक्त की फिक्र थी, न कुछ छूट जाने का डर था। बस निकल पड़ती थी ऊंचे पहाड़ पार करने, नदियों की लहरें छूने। अब तुम हो, पर साथ न हो तो निकली हूं अरमा पूरे करने। अरमानों को पीछे छोड़े। तुम्हें याद कर हर खुशी आधी सी जीती हूं, ताकि फिर तुम संग उन गलियों में जाऊं, उन पलों को पूरा जी लूं।वहीं, विवेक दहिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिव्यांका त्रिपाठी के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा है। विवेक दहिया ने लिखा, 7 मई 2021, सुबह के 3.30 बजे। आजकल के हालातों को देखते हुए खतरों के खिलाड़ी के लिए हमने खूब सोचा। लेकिन फिर हम इसी बात के साथ आगे बढ़े कि शो जारी रहना चाहिए। तब से मैं इस रात को लेकर डरा हुआ था, जब मुझे तुम्हें एयरपोर्ट छोड़कर इस खाली घर में आना होगा (क्योंकि ये घर तुम्हारे होने से है), जहां हर छोटी चीज मुझे तुम्हारी याद दिलाएगी। तुम्हारे इस एडवेंचर भरे सफर के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं पुराने वीडियो देखने में लगा हुआ हूं और मुझे विश्वास है कि तुम अच्छा परफॉर्म करोगी। तुमने हंसते हुए प्लेन से छलांग लगाई थी, तो तुम्हारे अंदर यह सफर तय करने की हिम्मत है। मुझे ये बात पता है क्योंकि ये है मोहब्बतें में तुम अपने स्टंट खुद करती थीं और बॉडी डबल की मदद लेने से मना कर देती थी। इन पलों को जियो, क्योंकि तुम इनके लिए बनी हो। अपने डर को जीतों और सफलता को एन्जॉय करो। तब तक मैं बिस्तर पर तुम्हारी साइड सोऊंगा।

Related Articles