नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम बॉलीवुड की अभिनेत्री कैटरीना कैफ को यूं तो बेहद शांत ही माना जाता है लेकिन आखिर वे भी इंसान हैं और उन्हे भी गुस्सा आता है……. केटरीना का यह गुस्सा एक फोटोग्राफर पर तब दिखाई दिया जब एक्सरसाइज करने जा रही केट का फोटो खींचने का प्रयास यह फोटोग्राफर कर रहा था….. केट गुस्से में चिल्लाईं….. बंद करो कैमरा नहीं तो……? आईए आपको बताते हैं पूरा वाक्या.. दरअसल, पिछले दिनों कैटरीना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, जिनमें वह संभलकर अपनी वैन की सीढ़ियों से उतरती हुई नजर आ रही थीं। इनमें उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा था, जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी के भी कयास लगाए जा रहे थे। अब कैटरीना का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कैटरीना पैपराजी पर थोड़ी भड़कती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस एक्सरसाइज के लिए जिम पहुंची थीं। वह जैसे ही अपनी कार से नीचे उतरने लगती हैं, वैसे ही पैप्स उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगते हैं। अब फोटोग्राफर्स का इस तरह से पिक्स क्लिक करना कैट को रास नहीं आया और उन्होंने गुस्से में बोलते हुए कहा, आप लोग कैमरा नीचे रखो, हम लोग यहां एक्सरसाइज करने आए हैं। अगर आप लोग ऐसा करेंगे ना…नीचे रखो। एक्ट्रेस पैप्स को कुछ समझाती हुई भी नजर आईं, जिसके बाद शटरबग्स ने उनसे माफी भी मांगी। वैसे, ये तो सभी जानते हैं कि कैटरीना कैफ हर बार कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए पोज करती हैं। ज्यादातर समय पर वह शांत और मुस्कुराती हुई नजर आती हैं, लेकिन इस बार वह पैप्स को जाने देने के मूड में नहीं थीं और उन्होंने उनकी क्लास लगा दी। वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में एक्ट्रेस की लेटेस्ट फिल्म श्फोन भूत आई थी। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
19/11/2022
0
109
Less than a minute
You can share this post!