मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। सोशल मीडिया में जहां प्रसिद्धि और प्रशंसा भरपूर मिलती है तो यहां तमाम लोगों को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है…… लेकिन बात अगर अभिनेत्री आलिया भट्ट की हो तो वे ट्रोलिंग करने वालों को जवाब दे रही हैं कह रही हैं……… जीवन में सकारात्मक रहो…….. मैं आपकी बातें एंजॉय करती हूं…… क्योंकि लोग तो चांद में भी दाग निकाल देते हैं। दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस समय अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बेहद खूबसूरत फेज में हैं। एक ओर जहां वह अपनी फिल्मों की सफलता को एंजॉय कर रही हैं, दूसरी ओर वह अपने पति रणबीर कपूर के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। इस न्यूज से उनके फैंस और परिवार वाले बेहद खुश और एक्साइटेड हैं। कपूर परिवार की बहू बनने के बाद आलिया बेहद खुश हैं। एक्ट्रेस अपने ससुराल वालों से बेहद स्पेशल रिश्ता साझा करती हैं, जिसके बारे में उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में बात की। साथ ही आलिया ने अपने ससुराल वालों की जमकर तारीफ भी की है। आलिया भट्ट ने बताया कि, वह अपनी सास नीतू कपूर का ध्यान आकर्षित कर रही हैं और निश्चित रूप से पति रणबीर कपूर के प्यार का आनंद ले रही हैं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि, कैसे उनकी गर्भावस्था पर नकारात्मक टिप्पणियों और ट्रोलिंग पर प्यार व प्रशंसा भारी पड़ गए। जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि, क्या आप उन सभी नकारात्मक प्रतिक्रियाओं से निराश थीं, जो आपके और रणबीर द्वारा आपकी गर्भावस्था की घोषणा के बाद सामने आए थे? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, यह एक खूबसूरत अनुभव था। इतना प्यार और सकारात्मकता थी कि, इससे हमें काफी खुशी मिली। जब आप शोर-शराबे वाले लोगों की बात करते हैं, तो मुझे इसकी उम्मीद थी, क्योंकि हर खूबसूरत चीज का विरोध होता है। चांद पर भी दाग है। मैं नकारात्मक प्रतिक्रियाओं से हैरान नहीं थी और न ही मैं उनसे परेशान थी। मुझे केवल अच्छी चीजें याद हैं और अभी भी बहुत प्यार आ रहा है। क्यों न कुछ बेतुकी बातों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय सकारात्मकता पर ध्यान दें। आलिया ने बताया कि, प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी सास नीतू कपूर और रणबीर उनका कैसे ध्यान रखते हैं। एक्ट्रेस ने कहा, नीतू आंटी बहुत ही कूल हैं। जब भी मेरी तबीयत खराब होती है, तो वह मुझे बताती हैं कि, क्या करना चाहिए, कौन-सी दवाई लेनी चाहिए। वह बेहद हेल्दी पर्सन हैं और मुझे भी हेल्दी रखना चाहती हैं। रणबीर और नीतू आंटी बहुत ही सकारात्मक लोग हैं। आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उनकी फिल्म डार्लिंग्स 5 अगस्त को श्नेटफ्लिक्सश् पर रिलीज होगी। ये फिल्म आलिया के लिए बेहद खास है, क्योंकि वह इस फिल्म से बतौर निर्माता अपनी शुरुआत कर रही हैं। वहीं, प्रेग्नेंसी के बाद यह उनकी पहली फिल्म है।
04/08/2022
0
138
Less than a minute
You can share this post!