कमाल की ऐश्वर्या….पोन्नियिन सेल्वन में जिसने उन्हें देखा बस देखता ही रह गया…

ऐश्वर्या राय बच्चन

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। एक जमाने में अपने हुस्न के जलवों से दुनिया भर में मशहूर विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर दमदार करेक्टर के साथ फिल्मों में वापसी कर रही हैं। मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के ट्रेलर में उनकी अदायगी और रूप दोनों इस कदर कमाल के हैं कि जो भी देख रहा है बस देखता ही जाता है…….. 30 सितम्बर को रिलीज होने वाली यह फिल्म क्या वाकई कमाल दिखाने वाली है। ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म का फैंस लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पोन्नियिन सेल्वन-1 एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा साउथ फिल्मों के स्टार विक्रम समेत कई और कलाकार हैं। तीन मिनट 23 सेकेंड का ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है। ट्रेलर का हर सीन जानदार है। ऐश्वर्या से लेकर विक्रम तक का लुक और तेवर होश उड़ाने वाले हैं। ग्राफिक्स और युद्ध वाले सीन ऐसे हैं, जिन्हें देख सांसें थम जाएंगी। फिल्म का जब टीजर आया था, तो उसी से समझ आ गया था कि फिल्म में असली ड्रामा आदित्य और रानी नंदिनी के प्रेम से शुरू होगा। टीजर में आदित्य के किरदार में एक्टर चिया विक्रम अपने प्यार के लिए लड़ते दिखे। यह फिल्म दो पार्ट में बन रही है, जो इसी नाम से लिखी गई कल्कि की किताब पर आधारित है। यह दक्षिण भारत में लंबे समय तक शासन करने वाले चोल साम्राज्य की कहानी है। पीएस- 1 पांच भाषाओं में 30 सितंबर को रिलीज होगी। इसका ट्रेलर भी पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है। पोन्नियिन सेल्वन-प्श् के हिंदी ट्रेलर को एक्टर अनिल कपूर ने आवाज दी है।

Related Articles