नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। चमक दमक से भरे बॉलीवुड में सफल सितारों के अतीत में अगर झांके तो संघर्ष के ऐसे दिनों से रूबरू हो जाएंगे जिसे आज की युवा पीढ़ी शायद ही कभी देख रही हो। आज हम सलमान खान का एक ऐसा कबूलनामा बता रहे हैं जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि एक समय उनके पास पैंट शर्ट खरीदने के पैसे भी नहीं होते थे तब उन्हें कपड़े दिलाने का काम सुनील शेट्टी किया करते थे। सलमान खान कहते है, कभी ऐसा समय भी था, जब मेरे पास ज्यादा पैसे नहीं हुआ करते थे तब मैं एक शर्ट और जींस खरीद सकता था तब स्टोनवॉश जींस का नया चलन आया था मैं शॉपिंग करने गया थास मैंने वहां पर स्टोनवॉश डेनिम जींस और शर्ट देखी मेरे पास सिर्फ जींस खरीदने का पैसा था और मैंने शर्ट नहीं खरीदी सुनील शेट्टी मेरे साथ दुकान में थे उन्होंने यह बात नोटिस की और उन्होंने वह शर्ट खरीदकर मुझे उपहार में दी सलमान खान की यह बातें सुनकर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भावुक हो गए सलमान खान ने आगे यह भी कहा, सुनील ने देखा कि मैं एक पर्स भी देख रहा था लेकिन मैंने नहीं लिया, बाद में वह मुझे अपने घर ले गए और उन्होंने वही पर्स मुझे उपहार में दिया, उनके पास दो थे ये वही सलमान खान फिल्म अभिनेता है जिनकी एक फिल्म करने का अंदाजन 50 करोड़ से ज्यादा का मेहनताना हैं सलमान खान की जल्द फिल्म टाइगर 3 और कभी ईद, कभी दिवाली रिलीज होनेवाली हैस वह इन फिल्मों की शूटिंग कर रहे है।
06/06/2022
0
134
Less than a minute
You can share this post!