कैट-कौशल की शादी में जाने से किसने किया इंकार…. बोला जहां सेल्फी नहीं वहां जाना नहीं…..

कैट-कौशल

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। खूबसूरत हसीना  कैटरीना कैफ और विक्की  कौशल  की  शादी में  जाने को लेकर  हर  कोई बेताब है लेकिन   एक शख्स ऐसा भी है जो निमंत्रण  मिलने   के बाद  भी नहीं जा रहा है…. उसने     साफ   कर   दिया  है  कि ऐसी शादी में  नहीं  जाना चाहता  जहां सेल्फी पर भी प्रतिबंध हो…… जानिए कौन है वह….  बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरें इन दिनों काफी चर्चा में बनीं हुई है। रोज दोनों की शादी को लेकर नई जानकारियां सामने आ रही हैं। यही नहीं दोनों की शादी में शामिल होने को लेकर काफी नियम भी बनाए गए हैं। इसमें गेस्ट लिस्ट से लेकर मोबाइल फोन बैन करने जैसी बातें शामिल हैं। इसी बीच बधाई हो फेम गजराज राव का एक पोस्ट चर्चा में बना हुआ है। उनका ये पोस्ट कटरीना और विकी की शादी से जुड़ा हुआ है। एक्टर गजराज राव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी। इस स्टोरी के जरिए उन्होंने वेडिंग सेरिमनीज में शामिल न होने की बात लिखी थी। हालांकि ये बात उन्होंने मजाकिया अंदाज में कही। दरसअल, खबर आई है कि विकी और कटरीना की शादी में मोबाइल फोन बैन रहेगा। इसी को लेकर गजराज राव ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दोनों की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, सेल्फी नहीं लेने देगा तो मैं नहीं जा रहा ब्याह में।श् गजराज का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विकी कौशल और कैटरीना कैफ इसी महीने यानी 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में धूमधाम से होगी। इस शादी में बॉलीवुड के कई सिलेब्स के शामिल होने की खबरें सामने आ रही है। आपको बता दें कि कटरीना और विक्की की शादी के फंक्शन 7 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। इसके लिए राजस्थान के 45 बड़े होटलों को बुक कर दिया गया है। ईटाइम्स का कहना है कि रणथंभौर के किसी भी होटल को अगर आप कॉल करके 7 दिसंबर को बुक करने की बात करेंगे तो जवाब आएगा कि यहां सभी होटल बुक हैं कोई बड़ी शादी होने वाली है।

Related Articles