कौन सा खजाना मिल गया रवीना टंडन को…. लेकिन फिर भी किस बात का है दुख……

रवीना टंडन

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल यानी रवीना टंडन इन दिनों एक खजाने के मिल जाने से बेहद प्रसन्न है…… यह खजाना कुछ तस्वीरों का है जिसमें वे फ्राॅक में नजर आ रही हैं लेकिन इस खुशी के बीच रवीना को एक दुख भी है कि काश यह खजाना कुछ समय पहले मिला होता। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर खासा ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी खास जानकारी फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं। हाल ही में रवीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ऋषि कपूर और नीतू कपूर की थ्रोबैक फोटो शेयर की है। जिसमें रवीना टंडन भी है और वहीं काफी छोटी हैं और कैमरा के तरफ देखकर स्माइल करती हुई नजर आ रही हैं।रवीना टंडन ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, मुझे एक खूबसूरत चीज मिली है। हालांकि बहुत देर चुकी है इसे मिलने में, लेकिन इसे ढूढ़ कर निकालने के लिए थैंक्यू। चिंटू चाचा (ऋषि कपूर) मुझे कितनी बार इस फोटो के लिए पूछ चुके थे ताकि वह अपनी ऑटोबायोग्राफी में डाल सके लेकिन उस वक्त मुझे यह नहीं मिला था। अब जाकर मुझे मिला है। चिंटू चाचा की शादी में मैं फ्रॉक पहनकर बिल्कुल उनके पास खड़ी हूं काश यह पहले मिल जाता। फिर भी ये मेरे लिए खजाना है।बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों कोरोना के मरीजों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए खासा सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में उन्होंने कई ऑक्सीजन के ट्रक मुंबई से दिल्ली भिजवाए हैं।

Related Articles