मैक्सिको/बिच्छू डॉट कॉम। हॉलीवुड फिल्मों के दौरान हादसे होना कोई नयी बात नहीं है। खबर मैक्सिको से आ रही है जहां एक अभिनेता ने फिल्म के सेट पर असली गोली चला दी और यह गोली सीधे एक महिला सिनेमैटोग्राफर को मिली जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। कहां का है यह मामला और कौन है वह अभिनेता आइए आपको विस्तार से बताते हैं। मैक्सिकोरू अमेरिकी अभिनेता एलेक बाल्डविन ने फिल्म सेट पर चलाई गोली, सिनेमैटोग्राफर की मौत न्यू मैक्सिको के एक फिल्म सेट पर शुक्रवार को अमेरिकी अभिनेता एलेक बाल्डविन ने महिला सिनेमैटोग्राफर को गोली मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में फिल्म निर्देशक भी घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यह घटना सेंटा-फे-फिल्म सेट पर हुई। बाल्डविन फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे थे। शूटिंग के दौरान बाल्डविन ने प्रॉप गन से गोली चला दी, जिससे महिला सिनेमैटोग्राफर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि वह घटना की छानबीन कर रही है।
22/10/2021
0
262
Less than a minute
You can share this post!