बुद्धू बक्से से/कहां फूट फूटकर रोईं अंगूरी भाभी…

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

शुभांगी अत्रे

कहां फूट फूटकर रोईं अंगूरी भाभी…
भाबी जी घर पर हैं‘ में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान की अचानक मौत से हर कोई सदमे में है। उनके परिवार, दोस्तों और साथ काम करने वाले एक्टर्स के लिए इस पर यकीन कर पाना मुश्किल है। 41 साल के दीपेश क्रिकेट खेलते वक्त गिर पड़े थे। ब्रेन हेमरेज से उनकी जान चली गई। दीपेश भान की प्रेयर मीट रखी गई। इस दौरान ‘भाबी जी घर पर हैं‘ के कलाकार पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। शो में अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे ने एक दिन पहले ही उनके साथ शूटिंग की थी। प्रेयर मीट में शुभांगी खुद को संभाल नहीं पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। शुभांगी के अलावा प्रेयर मीट में रोहिताश्व गौर, वैभव माथुर, कीकू शारदा, विदिशा श्रीवास्तव और निर्मल सोनी सहित दूसरे टीवी कलाकार पहुंचे। कीकू शारदा ने दीपेश के साथ टीवी शो ‘एफआईआर‘ में काम किया था। विरल भयानी ने शुभांगी का वीडियो शेयर किया है जिसमें दीपेश के को-एक्टर्स उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते दिखे। बता दें कि 23 जुलाई को दीपेश भान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। दीपेश भान को लेकर ये भी जानकारी सामने आई कि उन्होंने 10 दिन पहले ही फुल बॉडी चेकअप कराया था। उनकी रिपोर्ट चिंतानजनक नहीं थी। वह अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत करते थे। सोशल मीडिया पेज पर दीपेश ने वर्कआउट करते हुए कई वीडियो शेयर किए। दीपेश अपने पीछे पत्नी और 18 महीने के बच्चे को पीछे छोड़ गए। तीन साल पहले ही उन्होंने शादी की थी।

बिग बॉस ने दस्तक देते हुए पूछा…इस बार आओगे बिग बॉस के घर…..
सलमान खान के मच अवेटेड शो बिग बॉस 16 का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री के साथ कर रहे हैं। इस शो को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। अब तक सलमान खान  के इस कंट्रोवर्सियल शो से कई सेलेब्स के नाम भी जुड़ चुके हैं। बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में जानते हैं उन सभी सेलेब्स के बारे में जिन्हें अब तक बिग बॉस 16 के मेकर्स की ओर से अप्रोच किया जा चुका है।
बसीर अली
बिग बॉस 16 के मेकर्स इस बार कंट्रोवर्सियल सेलेब्स की तादाद ज्यादा रखने की कोशिश में हैं। रिएलिटी शोज की दुनिया में आग लगा चुके बसीर अली को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है।
फैजल शेख 
खतरों के खिलाड़ी 12 में दिख टिक टॉक स्टार फैजल शेख का नाम भी बिग बॉस 16 के साथ जुड़ रहा है। अगर चीजें सही तरीके से आगे बढ़ी तो फैंस फैजल को देश के सबसे बड़े कंट्रोवर्सियल शो में भी जल्द ही देख सकेंगे।
शिवांगी जोशी 
ये रिश्ता क्या कहलाता है  स्टारर शिवांगी जोशी को भी सलमान खान के शो के लिए अप्रोच किया गया है। हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 12 से शिवांगी का पत्ता साफ हुआ है। 
जन्नत जुबैर 
टिक टॉक से लेकर टीवी इंडस्ट्री में छाने वाली जन्नत जुबैर को लेकर भी ऐसी खबरें आ रही हैं कि उन्हें बिग बॉस 16 का ऑफर दिया गया है। हालांकि अभी जन्नत इस वक्त खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आ रही हैं।
करण पटेल 
ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल को हाल ही में बिग बॉस 16 के मेकर्स ने अप्रोच किया है। अगर करण सलमान खान के इस शो में आते हैं तो यकीनन खूब बवाल मचने वाला है।
कैट क्रिस्टियन 
एमटीवी के कई शोज में दिख चुकी कैट क्रिस्टियन का नाम भी इस बार बिग बॉस से जुड़ रहा है। कैट के आने से बिग बॉस के घर की रौनक बढ़ना तो तय है।
केविन अलमासिफर
सोशल मीडिया पर मार्शल आर्ट्स की दुनिया में धमाल मचाने वाले केविन अलमासिफर का नाम तो सुर्खियों में छाया हुआ है। माना जा रहा है कि केविन इस बार बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे।
मुनव्वर फारूकी
कंगना रनौत के शो लॉक अप से धमाल मचाने वाले मुन्नवर भी सलमान खान के शो में नजर आ सकते हैं।
सनाया ईरानी
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सनाया ईरानी को बिग बॉस के मेकर्स लंबे समय से अप्रोच करते आ रहे हैं और इस बार भी उनका नाम सामने आ रहा है।
सृति झा 
बिग बॉस शुरु होने के कुछ समय बाद ही इसकी हालत प्रेशर कुकर की तरह हो जाती है। इस दौरान सृति झा जैसे मैच्योर इंसान की जरूरत हर किसी को होती है। अगर सृति इस शो का ऑफर एक्सेप्ट करती हैं तो इस बार शो देखने का मजा दोगुना होने वाला है।
शाइनी आहूजा
शाइनी आहूजा का नाम बॉलीवुड के कंट्रोवर्सियल सेलेब्स की लिस्ट में आता है। बिग बॉस 16 के मेकर्स ने शाइनी आहूजा को ही सबसे पहले अप्रोच किया था।

कहां गायब हैं सास भी कभी बहू थी कि मिहिर….
लगभग 22 साल पहले टीवी पर एक सीरियल का आगाज हुआ जिसका नाम था ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’. इस शो ने टीवी की परिभाषा और मायने ही बदलकर रख दिए. घर के काम से थकी हारीं महिलाओं को मानो कोई सहारा सा मिल गया था. इस शो में दो किरदार सबसे ज्यादा फेमस हुए. एक तुलसी विरानी जिसे स्मृति ईरानी ने निभाया और दूसरा मिहिर विरानी जिसे यादगार बनाया अमर उपाध्याय  ने.  हम खासतौर से बात करेंगे अमर उपाध्याय की जिन्हें पॉपुलैरिटी दिलाने में इस शो का खास योगदार रहा. लेकिन कुछ सालों तक टीवी की दुनिया पर राज करने के बाद ना जाने अमर उपाध्याय कहां गायब हुए कि सालों तक उन्हें नोटिस ही नहीं किया गया. अमर उपाध्याय सबसे पहले देख भाई देख में नजर आए थे. इस सीरियल में वो मेन लीड नहीं थे लेकिन उनकी चार्मिंग पर्सनेलिटी के चलते लोगों ने उन्हें खूब नोटिस किया. इसके बाद भी वो कई सीरियल में नजर आए लेकिन उन्हें रातों रात किसी ने सुपरस्टार बनाया तो वो था ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल. लेकिन वो शो उन्होंने बीच में ही छोड़ दिया था. इसके बाद वो कलश, देस में निकला होगा चांद, साथिया और कसौटी जिंदगी की जैसे सीरियल में दिखे लेकिन वैसा जादू फिर ना दिखा. टीवी के साथ-साथ अमर उपाध्याय ने बड़े पर्दे पर भी किस्मत आजमाई लेकिन 20 फिल्मों में नजर आने के बाद भी वो ज्यादा नाम नहीं कमा पाए. अमर उपाध्याय लगातार काम तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें खास नोटिस नहीं किया जा रहा है. हाल ही में रिलीज कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की भूल भुलैया 2 में अमर उपाध्याय नजर आए लेकिन उनका किरदार देख लोग हैरान रह गए. वो उदय ठाकुर के ऐसे रोल में नजर आए थे जो अपंग होता है. फिल्म में उनके गिनती के दो चार डायलॉग थे. अपने दौर के मशहूर स्टार रह अमर उपाध्याय को ऐसे किरदार करते देखना वाकई हैरानी से भरा है।

Related Articles