मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। बिग बॉस में बनी जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की नजदीकियों से हर कोई बखूबी वाकिफ है… लेकिन दुर्भाग्य कि अब सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं है… ऐसे में सबकी निगाहें शहनाज पर ही लगी हुई हैं और सब जानना चाहते हैं कि सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज की क्या हालत है….. प्रसिद्ध अभिनेत्री संभावना सेठ ने एक खुलासा करते हुए बताया है कि श्मशान घाट पर अंतिम विदाई देते हुए शहनाज ने कहा था…… सिद्धार्थ मेरा बच्चा कहां है..फेमस टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार 2 सितम्बर को 40 साल की उम्र में निधन हो गया. बताया जाता है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. सिद्धार्थ की मौत से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. हर कोई अपने चाहते सितारे को अपने अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी बीच सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा में शामिल होने गईं एक्ट्रेस संभावना सेठ ने शहनाज गिल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक इंटरव्यू के दौरान संभावना ने बताया कि सिद्धार्थ की मौत के बाद से शहनाज की हालत बेहद ख़राब है. वह बार बार सिद्धार्थ का नाम ले रही हैं. सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार से पहले शहनाज ने सिद्धार्थ मेरा बच्चा कहा. सिद्धार्थ के जाने से शहनाज बेहद टूट चुकी हैं और उनका रो रोकर बुरा हाल है. संभावना ने बताया कि अंतिम संस्कार के दौरान शहनाज घुटनों के बल बैठ गईं और फूट फूटकर रोने लगीं. संभावना ने बताया कि शहनाज को इस बुरे वक्त से गुजरने में काफी वक्त लगेगा. उन्होंने कहा कि टीवी का हर सितारा सिद्धार्थ को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है. गौरतलब है कि शहनाज शुक्रवार को भारी मन से सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं. वहीं, उनकी मां का भी रो रोकर बुरा हाल था. अंतिम यात्रा में कई सेलेब्स शामिल हुए. सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार से पहले शहनाज गिल उन्हें एकटक देखती नजर आईं. वहीं, सिद्धार्थ की मौत के बाद से शहनाज किसी से भी बात करने की स्थिति में नहीं हैं।
05/09/2021
0
356
Less than a minute
You can share this post!