रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
कौन बनेगा करोड़पति देखिए 15 अगस्त से…..पहले मेहमान होंगे आमिर खान…
अमिताभ बच्चन के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14‘ का प्रोमो रिलीज हो चुका है. जिसके बाद दर्शक जानने के लिए बेकरार है वो इसे टीवी पर कब देख पाएंगे. तो फैंस का इंतजार खत्म हुआ. शो अगले महीने 15 अगस्त से शुरू होने वाला है औऱ पहले एपिसोड में आमिर खान, मैरी कॉम आने वाली है. ये एपिसोड काफी शानदार होने वाला है. सोनी टीवी ने अपने ट्विटर पर ‘कौन बनेगा करोड़पति 14‘ का वीडियो शेयर किया है. इसमें अमिताभ बच्चन कहते दिख रहे है, ‘सात अगस्त रविवार रात 9 बजे से केबीसी मना रहा है ‘आजादी के गर्व का महापर्व’. इस महोत्सव में रंग भरने आएंगे पद्म भूषण आमिर खान, कारगिल वॉर में शामिल मेजर डीपी सिंह, महिला कर्नल मितली मधुमिता, पद्म विभूषण मेरी कौम, पद्मश्री सुनील छेत्री। वीडियो के अंत में अमिताभ बच्चन कहते है, अब होगा ज्ञानदार, दमदार, शानदार कौन बनेगा करोड़पति. दर्शको शो को रात 9 बजे टीवी पर देख पाएंगे. वहीं, एक अन्य प्रोमो में बिग बी ने दर्शकों को बताया था कि, इस साल केबीसी में होगा कुछ नया, जैकपॉट होगा साढ़े सात लाख का और जुड़ेगा 75 लाख का एक नया पड़ाव। ‘कौन बनेगा करोड़पति 13‘ काफी जबरदस्त रहा था. शो में उनकी बेटी श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा भी आई थी. पिछले सीजन में में हिमानी बुंदेला, साहिल अहिरवार और गीता सिंह गौड़ ने एक करोड़ जीता था. इस साल हॉट सीट पर बैठकर कौन-कौन गेम खेलेगा, इसका दर्शकों को इंतजार है। गौरतलब है कि कौन बनेगा करोड़पति को 2000 में लॉन्च किया गया था. अमिताभ बच्चन 2000 से ही केबीसी को होस्ट कर रहे है. हालांकि सिर्फ एक सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था, बाकी सारे सीजन बिग बी ने होस्ट किए. फिल्मों की बात करें तो पिछली बार वो रनवे 34 में नजर आए थे।
और इस तरह आकांक्षा पुरी बन गयीं मीका की दुल्हनिया….
रियलिटी टीवी शो मीका दी बोटी 2 महीने तक चले सफर के बाद सिंगर मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी को अपने सपनों की शहजादी के तौर पर चुन लिया है। मीका सिंह का संगीत से बेहद करीबी रिश्ता है और फाइनल राउंड में आकांक्षा पुरी ने प्रांतिका दास और नीत महल को हराकर मीका के दिल में अपनी जगह पक्की कर ली। मीका सिंह यूं तो इन तीनों ही महिलाओं को प्यार करने लगे थे लेकिन उन्होंने महसूस किया कि आकांक्षा उन्हें सबसे अच्छी तरह और सबसे करीब से जानती हैं। इसका एक कारण ये भी है कि आकांक्षा पुरी और मीका सिंह लंबे वक्त तक दोस्त रह चुके हैं। बता दें कि जब में आकांक्षा पुरी की एंट्री हुई तभी काफी हद तक ये साफ हो गया था कि शायद वही इस शो को जीतेंगी।आकांक्षा पुरी के शो में आने से बाकी कंटेस्टेंट बैकफुट पर नजर आई थीं। आकांक्षा पुरी के शो में जीतने पर मीका सिंह को बेहद खुशी हुई लेकिन बाकी 2 कंटेस्टेंट्स के हारने का अफसोस हुआ। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया, हालांकि मीका सिंह ने स्टेज पर आकांक्षा से शादी नहीं की लेकिन उन्होंने उनके गले में माला डालकर ये जाहिर कर दिया कि वही उनकी फाइनल चॉइस हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, मीका सिंह ने सभी रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले कैमरों की चकाचौंध से दूर आकांक्षा के साथ थोड़ा क्वालिटी टाइम बिताने का वक्त मांगा है। मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी के परिवार से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। बता दें कि मीका सिंह और आकांक्षा पिछले 13-14 सालों से दोस्त रहे हैं और एक्ट्रेस बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में आई थीं।
सहजपाल पर भड़के रोहित शेट्टी……
बोले बाहर कर दूंगा…खतरों के खिलाड़ी 12‘ में इस हफ्ते जोड़ियों में स्टंट हो रहा है। यह हफ्ता अत्याचार वीक है जहां कंटेस्टेंट को इतने खतरनाक स्टंट करने पड़ रहे हैं कि उनकी हालत खराब हो रखी है। हर हफ्ते के साथ मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को प्रसारित एपिसोड में करंट टास्क ने शिवांगी जोशी की तबीयत बिगाड़ दी और उन्हें मेडिकल हेल्प लेनी पड़ी। एक अन्य स्टंट में जंगली सुअरों के बीच कंटेस्टेंट को परफॉर्म करना था जहां एक सुअर ने निशांत भट्ट को काट लिया। रविवार को पानी के अंदर टास्क करना होगा।जारी किए गए प्रोमो में रोहित शेट्टी, प्रतीक सहजपाल पर भड़कते दिखे। सभी कंटेस्टेंट स्विमिंग पूल के पास खड़े होते हैं। रोहित शेट्टी बताते हैं कि अगला स्टंट पानी का स्टंट है। इतना सुनते ही प्रतीक कहते हैं, ‘सर स्विमिंग नहीं आती तो क्या करेंगे? प्रतीक का सवाल सुनते ही रोहित अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं। वह कहते हैं अगर ऐसा है तो उन्हें स्टंट शो में आना ही नहीं चाहिए। प्रतीक से रोहित ने कहा, ‘आप डांस शो में आकर यह नहीं कह सकते मुझे डांस नहीं आता। आप स्टंट शो में आकर यह नहीं कह सकते मुझे स्विमिंग नहीं आती। यह बहुत बेवकूफी भरा लगता है। सीधे कह रहा हूं आपको फिर ये शो साइन नहीं करना चाहिए। स्टंट टीम को इरिटेट करते हैं। स्टंट को लेकर आपको गंभीर होने की जरूरत है। मैं न चैनल को पूछ रहा हूं, ना किसी को पूछ रहा हूं, हम सीधे एलिमिनेट कर देंगे।‘ वीडियो सामने आने के बाद प्रतीक के फैन्स सपोर्ट में उतर आए। उन्होंने कहा चौनल हर बार प्रतीक के साथ ऐसा ही करता है। उसकी बातों को गलत तरीके से लिया गया।