रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
अब घर बैठे देखिए आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी...सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। गंगूबाई काठियावाड़ी 2022 में अब तक रिलीज हुई उन फिल्मों में शामिल है, जिन्होंने समीक्षकों की तारीफों के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी दमदार प्रदर्शन किया। जो दर्शक फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख सके थे, उनके लिए अब ओटीटी पर देखने का अच्छा मौका है। बता दें, संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और साल 2022 की पहली फिल्म है, जो 100 करोड़ क्लब में पहुंची हो। इस फिल्म में गंगूबाई के टाइटल रोल के लिए आलिया को काफी तारीफें भी मिली थीं। अब गंगूबाई काठियावाड़ी नेटफ्लिक्स पर 26 अप्रैल को स्ट्रीम की जा रही है। प्लेटफॉर्म ने बुधवार को यह सूचना सोशल मीडिया के जरिए दी। गंगूबाई काठियावाड़ी, आलिया और संजय लीला भंसाली की पहली फिल्म है। गंगूबाई काठियावाड़ी पीरियड फिल्म है, जिसकी कहानी साठ-सत्तर के दौर में दिखायी गयी है। फिल्म एस हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई के एक चौप्टर से ली गयी है। अजय देवगन ने फिल्में उस जमाने के अंडरवर्ल्ड डॉन पर आधारित है, जिन्होंने गंगूबाई का दबदबा कायम करने में मदद की थी। फिल्म में शांतनु माहेश्वरी और हुमा कुरैशी ने अहम किरदार निभाये हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी को रिलीज से पहले कानूनी अड़चनो का सामना भी करना पड़ा था। गंगूबाई के परिजनों और मुंबई के कमाठीपुरा इलाके के लोगों ने फिल्म को लेकर आपत्ति दर्ज करवायी थी। टाइटल बदलने की मांग को लेकर अदालत की शरण भी ली थी। हालांकि, सभी कानूनी बाधाओं को पार करके फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी और बेहतरीन कलेक्शन किया। गंगूबाई काठियावाड़ी ने करीब 125 करोड़ का नेट कलेक्शन किया और 100 करोड़ क्लब में सोलो लीड रोल में आलिया की दूसरी 100 करोड़ी फिल्म है। इससे पहले राजी ने 100 करोड़ से अधिक बटोरे थे। आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ शादी कर ली।
अनुपमा को चुनौती दे रहा है कुंडली भाग्य…..
साल 2022 के 15वें हफ्ते के टॉप 10 टीवी शोज की लिस्ट सामने आ चुकी है। ऑर्मेक्स की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में काफी उथल पुथल देखने को मिल रही है। लिस्ट में हमेशा की तरह तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने ही बाजी मारी है। इसके बाद लिस्ट में अगली दो पोजीशन जस की तस है। इस बार श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर के शो कुंडली भाग्य ने लिस्ट में लंबी छलांग मार ली है और इसी के साथ जी टीवी के इस शो से बड़े बड़े डेली सोप्स पीछे रह गए हैं। सामने आई लिस्ट में सबसे ऊपर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है। इसके बाद रूपाली गांगुली का सुपरहिट शो अनुपमा लिस्ट में दूसरी पोजीशन पर टिका हुआ है। लिस्ट में अगला नाम द कपिल शर्मा शो का है। चौथी पोजीशन पर कुंडली भाग्य है जिसने लंबी छलांग मारी है। 5जी पोजीशन पर स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है है। 6जी और 7जी पोजीशन पर कुमकुम भाग्य और गुम है किसी के प्यार में है। 8जी पोजीशन पर कलर्स चैनल का सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन 6 है। लिस्ट में अगले दो नाम इंडियाज गॉट टैलेंट और उड़ारियां के हैं। इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट को देखकर तो यही लग रहा है कि आने वाले दिनों में अनुपमा के मेकर्स को कड़ी मेहनत करनी होगी। जिस तरह से कुंडली भाग्य ने टीवी के दो टॉप शो ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम है किसी के प्यार को पछाड़ दिया है, उसे देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि अब मेकर्स को सतर्क रहने की जरूरत है। बात की जाए नागिन 6 की तो इस शो को भी लोग मिला-जुला रिस्पॉन्स ही दे रहे हैं।
फिटनेस पर काम कर रहे हैं कपिल शर्मा…
द कपिल शर्मा शो’ में टाइगर श्रॉफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे। तीनों कलाकारों ने आज कपिल के सेट पर वीकेंड के लिए एपिसोड शूट किया। उनकी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ है। अब कपिल शर्मा ने सेट से तस्वीरें शेयर की हैं। टाइगर श्रॉफ कितने फिट हैं ये तो सभी जानते ही हैं। हालांकि इस बार कपिल शर्मा भी पहले से काफी फिट दिखे। कपिल को देखकर लग रहा है उन्होंने अपना वजन कम किया है। वह पिछले कुछ महीनों से अपनी फिटनेस पर वर्क कर रहे हैं जिसका फर्क भी नजर लगा है। लॉकडाउन के बाद कपिल का वजन बढ़ा हुआ दिखा। वह पिछले कुछ महीने से अपनी आने वाली फिल्म और प्रोजेक्ट के लिए मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वह 4 बजे उठ गए। जिसके बाद फैन्स उनकी तुलना अक्षय कुमार से करने लगे। नंदिता दास की फिल्म में कपिल एक्टिंग करते दिखेंगे। इस फिल्म में सायनी गुप्ता और शहाना गोस्वामी भी हैं। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है।