मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। स्टार खिलाड़ी अक्षय कुमार की अतरंगी रे अभी नेटफ्लिक्स पर जादू चला रही है और सबकी नजरें उनकी आने वाली फिल्म पृथ्वीराज पर टिकी हैं लेकिन हर बार की तरह इस बार भी इस फिल्म पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है…. पृथ्वीराज राजपूत थे या गुर्जर…… इस बात को क्लीयर किए बिना फिल्म का सिनेमाघरों में आने को लेकर संशय की स्थिति बन गयी है जानिए क्यों….. राजस्थान में गुर्जर समाज ने अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म पृथ्वीराज की स्क्रीनिंग रोकने की धमकी दी है। गुर्जर समाज के मुताबिक अगर पृथ्वीराज चौहान के लिए राजपूत शब्द का उपयोग किया जाता रहेगा तो वह फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। इतना ही नहीं समाज ने यह भी दावा किया है कि पृथ्वीराज गुर्जर थे, राजपूत नहीं। दूसरी ओर राजपूत समाज के नेताओं ने गुर्जर समाज के दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया। इस बारे में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि गुर्जर शुरू में गौचर थे, जो बाद में गुज्जर और फिर गुर्जर में बदल गए। वे मूल रूप से गुजरात से आते हैं और इसलिए उन्हें यह नाम मिला है। यह जगह से संबंधित शब्द है न कि किसी जाति से संबंधित। गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान रासो महाकाव्य को 16वीं शताब्दी में लिखा गया था, जो कि पूरी तरह काल्पनिक है। यह महाकाव्य चंदबरदाई ने प्रिंगल भाषा में लिखा था, जो बाजरा और राजस्थानी भाषाओं का मिश्रण है। गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के शासन काल के समय संस्कृत का इस्तेमाल किया जाता था, ना कि प्रिंगल भाषा का, जिसका कवि ने प्रयोग किया है। हिम्मत सिंह ने आगे कहा कि ऐतिहासिक सबूतों के मुताबिक तेरहवीं शताब्दी से पहले राजपूत कभी अस्तित्व में नहीं थे। हमने इन तथ्यों को साबित कर दिया है और मौजूदा समय में राजपूत जाति के लोगों ने भी इसे मान लिया है। इसलिए उन्होंने खुद के क्षत्रिय होने का दावा किया ना कि राजपूत होने का। दरअसल, इस फिल्म पर विवाद इसलिए खड़ा हो गया है क्योंकि राजपूत शब्द का इस्तेमाल इस्तेमाल चंदबरदाई के समय किया गया था, न कि राजा पृथ्वीराज चौहान के शासन के दौरान। रिपोर्ट के मुताबिक हिम्मत सिंह ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान के पिता सोमेश्वर गुर्जर जाति से जुड़े रहे हैं और इसलिए बेटा खुद गुर्जर होना चाहिए। गौरतलब है कि फिल्म पृथ्वीराज से साल 2017 में मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। फिल्म में मानुषी, अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में सोनू सूद और संजय दत्त भी अहम भूमिका में है। इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने निर्देशित किया है।
31/12/2021
0
531
Less than a minute
You can share this post!