नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कपल नयनतारा और विग्नेश शिवन 9 जून यानी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, ऐसा चेन्नई टाइम्स ने कंफर्म किया है। इंडस्ट्री की इस बिग फैट वेडिंग की कई दिनों से तैयारियां चल रही है। नयनतारा और विग्नेश की शादी महाबलीपुरम से हुई। हाल ही में ये जोड़ा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री सीएम स्टालिन को शादी का निमंत्रण देने पहुंचा था। हालांकि इनकी शादी को लेकर ज्यादा डिटेल्स अभी रिवील नहीं हुए हैं लेकिन शादी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। शादी के लिए महाबलीपुरम का पूरा रिजॉर्ट बुक किया गया है और शाहरुख खान और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स को भी न्योता दिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नयनतारा और विग्नेश शिवन ने महाबलीपुरम में एक लग्जरी रिजॉर्ट बुक किया है। इस रिजॉर्ट में 129 कमरे हैं और सारे ही कमरे बुक किए गए हैं। खबर है कि इस पूरे वीकेंड के लिए इस रिजॉर्ट को बुक किया गया है। शादी के बाद इसी रिजॉर्ट में रिसेप्शन भी रखा जाएगा। तो वहीं कुछ दिनों पहले नयनतारा और विग्नेश शिवन की वेडिंग का इनवाइट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। यह इनवाइट एक वीडियो के रूप में था, जिसमें वेडिंग थीम से लेकर शादी के मुहूर्त के बारे में भी जानकारी दी गई थी। इससे पहले विग्नेश शिवन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और नयनतारा पहले तिरुपति में शादी की प्लानिंग कर रहे थे, पर बाद में प्लान बदल दिया गया क्योंकि वहां सभी दोस्तों और परिवार वालों को लेकर नहीं जाया जा सकता था। विग्नेश और नयनतारा की प्रीवेडिंग तस्वीर आना शुरू हो चुकी हैं। फैंस इन तस्वीरों के देखकर काफी प्रसन्न हो रहे हैं।
09/06/2022
0
139
Less than a minute
You can share this post!