- रवि खरे
जीनत अमान से मिली तारीफ से उत्साहित हैं वामिका
अभिनेत्री वामिका गब्बी स्ट्रीमिंग सीरीज जुबली में दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान द्वारा नीलोफर के किरदार की तारीफ किए जाने से काफी खुश हैं। अभिनेत्री वामिका गब्बी विक्रमादित्य मोटवाने द्वारा निर्देशित हाल ही में रिलीज हुई है। इस बारे में जीनत अमान ने कहा कि वह जुबली में नीलोफर का किरदार निभाना चाहती हैं। वामिका ने कहा, मुझे उनकी फिल्में और गाने याद है। वह उस समय की सबसे आत्मविश्वासी, प्रगतिशील और बेबाक अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह हमेशा बाकियों से अलग दिखती थी। उनमें आत्मविश्वास है और आज तक इच्छा को फिर से परिभाषित करती है। उनके द्वारा तारीफ होना खुशी की बात है। उन्होंने आगे कहा, मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि उन्होंने सीरीज देखी है और उन्हें यह पसंद आया है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें मौका दिया जाता है, तो वह नीलोफर की भूमिका निभाना चाहेगी। मैं वास्तव में सम्मानित और खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें मेरे अन्य परफॉर्मेंस भी पसंद आएंगे। जुबली एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें प्रोसेनजीत चटर्जी, अपारशक्ति खुराना, अदिति राव हैदरी, राम कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
मैं केवल सेट पर रहती थी: अंकिता लोखंडे
द कपिल शर्मा शो में फैंस से बात करते हुए, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कहा कि जून से अगस्त तक मेरा शूटिंग शेड्यूल बहुत बिजी था और उस तीन महीने की अवधि के दौरान पहली बार, मैंने लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए बाहर निकलने का फैसला किया। अंकिता ने कहा कि मैं केवल सेट पर रहती थी और मेरी मां सेट पर मेरे लिए नए कपड़े लाती थीं। उस समय तक, पवित्र रिश्ता पहले से ही प्रसारित हो चुका था, लेकिन मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि शो को कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है। एक दिन मैंने लालबागचा राजा के दर्शन के लिए जाने का फैसला किया। मैं वहां एक टैक्सी में गई और वहां मुझे अपनी कड़ी मेहनत का परिणाम देखने को मिला।जैसे ही मैं और मेरा दोस्त टैक्सी से बाहर निकले, लोग मेरे चारों ओर इक_ा हो गए और उन्होंने बस इतना कहा कि हम आपके लिए गणपति के दर्शन कुछ ही मिनटों में करवा देंगे और बदले में मुझे उनके साथ बस कुछ तस्वीरें क्लिक करनी होंगी। यही वह क्षण था जिसने मुझे एहसास कराया कि मैं कुछ बन गयी हूं। उन्होंने कहा मैं इवेंट के लिए साउथ अफ्रीका गई थी, वहां मैंने लोगों को मेरा नाम लेते हुए खुशी से चिल्लाते देखा।
क्रोयोथेरेपी लेते हुए नजर आयीं रकुल प्रीत
अभिनेत्री रकुल प्रीत ने बर्फीले इलाके में क्रोयोथेरेपी लेते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। रकुल के इस वीडियो को देखकर फैन्स हैरान हैं। इस वीडियो में पहले तो कुछ लोगों के साथ बर्फ की वादियों में मोटो-मोटे विंटर जैकेट और टोपी में एक्ट्रेस खड़ी नजर आ रही हैं। इसके बाद रकुल बिकिनी में एक वुडन केबिन से बाहर आती हैं और फिर बर्फ की तरह जमे ठंडे पानी में डुबकी लगा लेती हैं। रकुल ने इस पोस्ट में बताया है कि बाहर-15 डिग्री सेल्सियस तापमान है। अंदर तक जमा देने वाली इस ठंड में रकुल प्रीत पानी में डुबकी भी लगाती हैं और इस दौरान उनके चेहरे के मुस्कुराहट भी मेनटेन रहती है। हालांकि, जब केबिन की तरफ जाने लगती हैं तो उनके मुंह से ठंड की वजह से चीख निकल जाती है। अब रकुल को इस वीडियो पर कैसे-कैसे कॉमेंट्स मिल रहे हैं, जरा आप भी पढि़ए। एक फैन ने लिखा है- रकुल ने तो पानी में आग लगा दी। एक ने कहा- ये प्रूफ है इस बात का कि वो काफी हॉट हैं।
अनन्या ने खींचा सबका ध्यान, लोगों ने उड़ाया मजाक
बीती रात मुंबई में एक मोस्ट स्टाइलिश अवॉड्र्स इवेंट हुआ। इस इवेंट में कई सितारों ने शिरकत की और उन्होंने इवेंट में अपना बेहतरीन लुक प्रेजेंट किया। जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, श्रिया सरन, रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख समेत कई अन्य सेलेब्स भी इसमें शामिल हुए। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान अनन्या पांडे ने खींचा। वह इवेंट में सबसे खूबसूरत तो दिख ही रही थीं, लेकिन उनके पर्स ने उनसे भी ज्यादा सुर्खियां बटोरी। अनन्या पांडे अपने लुक और खूबसूरती से ज्यादा अपने पर्स की वजह से चर्चा में रहीं। इवेंट से अनन्या का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने गुलाबी रंग का एक आउटफिट पहना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने एक गोल्डन कलर का पर्स लिया हुआ है। इस पर्स को लेकर न सिर्फ पैपराजी ने उनका मजाक उड़ाया बल्कि नेटीजंस भी मजे ले रहे हैं। दरअसल, अनन्या पांडे का पर्स बाल्टीनुमा है। अनन्या के हाथ में ऐसा पर्स देख खुद पैपराजी ने मजे लेते हुए एक्ट्रेस से पूछा बाल्टी लग रही है। पर्स है या बाल्टी? वीडियो में सुना जा सकता है कि बाकी पैपराजी के भी हंसने की आवाज आ रही हैं। अनन्या भी मुस्कुराते हुए हैरान जताती हैं और बाल्टी’ बोलते हुए आगे निकल जाती हैं। अनन्या आगे बढ़ जाती हैं लेकिन उनका ध्यान पैपराजी की हंसी पर ही रहता है।