रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
उर्फी बोलीं…शादी पवित्र रिश्ता…टीवी वाली शादी में नहीं जाउंगी…
बिग बॉस ओटीटी प्रतियोगी उर्फी जावेद, जिन्हें मीका सिंह के रियलिटी शो स्वयंवर मीका दी वोटी में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में प्रवेश करने की अफवाह थी, उर्फी ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है। उर्फी जावेद ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि वह शो में नहीं आने वाली हैं। उन्होंने कहा, हाल ही में, मैंने स्वयंवर शो करने के बारे में बहुत सारी अफवाहें सुनी है। लेकिन मैं यह साफ कह देना चाहती हूं कि मैं शो नहीं कर रही हूं। साथ ही मैं कभी भी शादी से जुड़ा रियलिटी शो नहीं करूंगी। मेरा मानना है कि शादी एक बहुत ही पवित्र और निजी चीज है। इसलिए अगर मेरी शादी हो जाती है, तो यह मेरे लिए एक बहुत ही निजी और व्यक्तिगत मामला होगा, न कि टेलीविजन का रियलिटी शो।”बोल्ड और अनोखे तरह के कपड़े पहनने के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद ने मीका के शो में अपनी मौजूदगी से पूरी तरह इनकार किया है। शो का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और इसका प्रीमियर 19 जून को होगा। कुछ दिन पहले अपने एक इंटरव्यू में मीका ने कहा था कि मैं शो में प्यार पाने का इरादा रखता हूं प्यार के साथ-साथ मैं शादी भी करना चाहता हूं। जब प्यार होगा तभी तो शादी होगी ना! प्यार अंधा होता है, प्यार एक सेकेंड में भी हो जाता है और कभी-कभी टाइम लग जाता है और कभी-कभी होता ही नहीं है। मैं शो के खत्म होने तक प्यार ढूंढ लूंगा और फिर शादी भी कर लूंगा। शो के अंत तक शादी भले ही न हो, लेकिन इसकी संभावना है। जब कपल्स की शादी होती है, तो वे सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट्स पर भावपूर्ण तस्वीरें पोस्ट करते हैं। वे चाहते हैं कि लोग उनके बारे में बात करें, भले ही उनकी शादी में बहुत से लोग शामिल न हों। इस तरह मैं बहुत खुशकिस्मत हूं क्योंकि मेरी जिंदगी का हर पल टेलीकास्ट होगा। मेरी खुशी का हर पल सारी दुनिया देख रही होगी। बता दें कि मीका सिंह कई वर्षों से बालीवुड संगीत उद्योग का हिस्सा हैं और उन्होंने अभूतपूर्व हिट ट्रैक और गाने दिए हैं, उनमें से कुछ में रानी तू में राजा, अंखियों से गोली मारे, पार्टी तो बनती है, और मौजा ही मौजा शामिल हैं।
अनुपमा में चार नए किरदारों का तड़का….
टीवी सीरियल अनुपमा में बीते दिनों ही नए कलाकारों की एंट्री हुई है। इसी के साथ अब रूपाली गांगुली के इस सीरियल के दर्शकों के एक से बढ़कर एक नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। एक ओर अनुपमा को ससुराल वालों का प्यार मिल चुका है। तो दूसरी ओर समर और पाखी की जिंदगी में भी हलचल मिलने वाली है। अगर आप अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड मिस कर चुके हैं तो आपको बता दें कि बीते शनिवार को ही इस शो में कुल चार कलाकारों की एंट्री हुई है। अब रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की ओर से इन कलाकारों का स्वागत भी किया जा चुका है। इसी के साथ दर्शकों ने भी अनुपमा के नए कलाकारों की एंट्री पर अपना रिएक्शन दे डाला है। गौरव खन्ना ने इंस्टाग्राम पर अनुपमा के सेट से दो नई तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों पर रूपाली गांगुली और उनके साथ शो के नए कलाकार भी नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए गौरव खन्ना ने लिखा है, परिवार में आपका स्वागत है…।श् कैप्शन में ही गौरव खन्ना ने अपनी ऑनस्क्रीन भाभी अश्लेषा सावंत की खूब टांग खिंचाई भी की है। गौरव खन्ना की इन तस्वीरों में रूपाली और अश्लेषा के अलावा रोहित बक्षी अधिक मेहता और अल्मा हुसैन नजर आ रही हैं।
आश्रम 3 देख रहे हैं न…आश्रम 4 भी आएगा…
बॉबी देओल की पॉपुलर वेब सीरीज एक बदनाम… आश्रम की तीसरी किस्त आ चुकी है। इसके साथ ही इसके सीजन 4 का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। टीजर करीब 1 मिनट का है। इसमें बॉबी देओल खुद को भगवान बता रहे हैं। वहीं त्रिधा चौधरी की थोड़ी सी झलक दिखाई दी है। वहीं टीजर में पम्मी पहलवान यानी अदिति पोहनकर ने लोगों का ध्यान खींचा। पम्मी बाबा के आश्रम में वापस आ गई है और बाबा के जाल में फंसी दिख रही है। वहीं सब उसे समझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं और वापस जाने को बोल रहे हैं। बॉबी देओल और एमएक्स प्लेयर ने आश्रम 3 की स्ट्रीमिंग के साथ आश्रम 4 का टीजर शेयर कर दिया है। कैप्शन के साथ लिखा है, बाबा अंतर्यामी हैं, वो आपके मन की बातें जानते हैं इसलिए आश्रम 3 के एपीसोड्स के साथ आश्रम की झलक भी साथ लाए हैं। टीजर की शुरुआत में बॉबी देओल निराला बाबा के रूप में दिखाई दे रहे हैं और उनके जयकारे लगाए जा रहे हैं। इसके बाद वह बोलते हैं, भगवान हम हैं, तुम्हारे कानों से ऊपर स्वर्ग बनाया है मैंने, भगवान को कैसे अरेस्ट कर सकते हो। टीजर में पम्मी पहलवान की आश्रम में वापसी दिखाई गई है। वह दुल्हन बनती भी दिख रही हैं। टीजर पर लोगों ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, जैसे सीजन 1 और 2 2019 में बैक टु बैक शूट कर लिया था, अब इन लोगों ने सीजन 3 और 4 शूट कर लिया है। गुड जॉब। कुछ लोगों ने यह भी लिखा है कि सीजन 4 भी आ रहा है, हमें तो लगा था कि सीजन 3 ही आखिरी होगा।