रवि खरे
क्रिमिनल जस्टिस में इस बार पंकज त्रिपाठी…..
वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के फैन्स के लिए खुशखबरी है आपके फेवरेट माधव मिश्रा बहुत जल्द नजर आने वाले हैं। खबर है कि माधव मिश्रा इस बार फिर किसी बेगूनाह का केस लड़ते दिखाई देने वाले हैं। सीजन एक और सीजन दो की सफलता के बाद फैन्स को सीजन 3 का काफी समय से इंतजार है ऐसे में ये खबर उन्हें राहत दे सकती है।स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही पंकज त्रिपाठी शो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं इसका सीधा मतलब ये है कि पंकज त्रिपाठी तो सीजन 3 में हैं ही अब देखना ये है कि और कौन कौन इस नए सीजन में नजर आने वाला है। वहीं वेबसाइट ने कंफर्म किया है कि साल 2022 के शुरुआत में नए सीजन के आने की उम्मीद है।पिछले सीजन ‘क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स’ में मुख्य अभियुक्त अनु चंद्रा (कीर्ति कुल्हारी) थीं जिन्होंने कबूल किया था कि उसने अपने पति और जाने-माने वकील- विक्रम चंद्रा की चाकू मारकर हत्या की है और वह कानून की नजर में अपराधी है। कई लोग मानते हैं कि यह ओपन-एंड-शट केस है, लेकिन अनु की चुप्पी और खुद का बचाव करने की अनिच्छा से सवाल खड़ा होता है, क्या इस केस में कुछ ऐसा भी है, जो दिखाई नहीं दे रहा?वहीं पहले पहले सीजन में विक्रांत मैसी पर एक ऐसे कल्त का आरोप लगता है जो उसने किया ही नहीं पर सारे सुबूत उसके खिलाफ हैं। ऐसे में एंट्री होती है माधव मिश्रा की और अंत में वो उसे बचा ही लेते हैं।क्रिमिनल जस्टिस हमेशा एक दिलचस्प कहानी लाता है जो स्लो होने के बावजूद दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है। सीरीज 2 का निर्देशन रोहन सिप्पी व अर्जुन मुखर्जी ने किया था। इसकी कहानी अपूर्व असरानी ने लिखी थी। तो वहीं सीजन 1 के डायरेक्शन की जिम्मेदारी तिग्मांशु धूलिया और विशाल फुरिया पर थी।
टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे की इमोशनल पोस्ट…. मैं भी न होता अगर तुम न होती….
कोरोना वायरस से संक्रमित टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे को अस्पताल में 29 दिन हो चुके हैं। अभी भी उनका इलाज चल रहा है। इस बीच उन्होंने वाइफ शुभी आहूजा के जन्मदिन पर लंबा-चौड़ा भावुक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने बताया कि वो हिम्मत हार चुके थे, लेकिन उनकी पत्नी और बेटे की वजह से उनको उम्मीद जगी। इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने जल्दी वापस लौटने का वादा भी किया है। अनिरुद्ध दवे ने वाइफ शुभी आहूजा के लिए पोस्ट में लिखा- डियर शुभी, इस मुश्किल समय में ये अलग विश है। हम्म.. आज अस्पताल में मेरा 29वां दिन है। (खैर दिन नहीं गिन रहा हूं, अब छोड़ दिए दिन गिनने) लेकिन तुमने और अनिष्क ने हर दिन फाइटर और मेरे मजबूत पापा कहकर स्ट्रॉन्ग बनाया, जिसने मुझे शांत रहने, धैर्य रखने की ताकत दी। हाहाहा, देख, पेशेंट (मरीज) हूं तो पेशेंस (धैर्य) रखना ही होगा। 15 साल से मुंबई में सिर्फ पेशेंस ही सीखा है…।अभिनेता ने आगे लिखा- मैं वास्तव में 30, 1 और 2 को हार मान लेता, जब तुम मुझसे मिलने आई थी, मैं तुम्हें याद नहीं कर पा रहा था। मैं नहीं पहचान पा रहा था किसी को। लेकिन एक बार किसी रिवर्ब साउंड में किसी ने कहा कि शुभी एक बार आईसीयू में मिलने आना चाहती है। मैंने सोचा कि बिना वैक्सीनेशन और बिना कोरोना हिस्ट्री के तुम मुझे देखने के लिए आई, अनिष्क को छोड़कर। स्थिति गंभीर है। संक्रमण गंभीर है। तुम और मेरा बेटा.. मुझे साहस का उदाहरण दिया। यह बहुत कठिन समय है, जहां मैं हर रोज उम्मीद खो देता हूं और आप हर रोज बढ़ावा देते हो। मुझे फुसलाते हो कि अनिष्क को स्वीमिंग, स्केटिंग और मेरे जैसा हॉर्स राइडर बनाना है..। यकीन करो, चिकित्सा उपकरणों के सभी बीप, वेंटिलेटर्स और मॉनिटर की ट्यून, ऐसे साउंड करते हैं, जैसे हॉस्पिटल में हैप्पी बर्थडे की धुन बज रही है। बोल नहीं सकता अभी, वर्ना काश मैं आपको बता पाता कि जब भारी मन से तुमने मेरे लिए प्रार्थना करने की रिक्वेस्ट लिखी, जो मैंने 19 दिन बाद देखा.. प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं को देखकर मेरी आंख भर आई। आप सभी को बहुत आभारी हूं। और जो प्रार्थना कर रहे हैं, लव यू यार। बहुत जल्द मैं सभी को रिप्लाई करूंगा।अनिरुद्ध ने पोस्ट में लिखा- शुभी, जब तुम यहां रही थी, जब मैं सीरियस था। आईसीयू में था। मैं इसे कभी भूल नहीं सकता। ये प्यार और बॉन्ड हमेशा रहेगा। इस बहाने आँखें खुली रहीं, कहीं तू फिर से ना आ गई हो। डर तो है ही और आंखें खुली रही। लव यू। मिसिंग यू। कोई नहीं.. जल्दी। जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। और हां, कोई बात नहीं अगर इस जन्मदिन पर हम साथ नहीं हैं तो। इसी साल 21 जुलाई को मेरे बर्थडे पर हम दोनों का जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। एक तुम्हारा और दूसरा नई जिंदगी का। ढेर सारा प्यार कनिष्क (मेरा शोपू) के पापा.. हैप्पी बर्थडे। जल्दी वापस लौटूंगा। आइये सभी शुभी को हैप्पी बर्थडे कहते हैं।इससे पहले के पोस्ट में अनिरुद्ध ने बताया था कि वो आईसीयू से बाहर आ गए हैं, लेकिन अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उन्हें 85 फीसदी लंग्स इंफेक्शन है। अनिरुद्ध दवे ने ट्वीट किया, शुक्रिया सिर्फ छोटा-सा शब्द लग रहा है। मैं पिछले 22 दिन से अस्पताल के बिस्तर पर, आप सबका प्यार दुलार दुआ अरदास आशीर्वाद प्रेयर्स प्रार्थना को महसूस कर पा रहा हूं। लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं, लेकिन जो हिम्मत मिली है मुझे सबसे, अरे बड़ी उधारी करदी यार। 14 दिन बाद आईसीयू के बाहर अभी थोड़ा बेहतर हूं। 85 फीसदी लंग्स इंफेक्शन हुआ है। वक्त लगेगा। कोई जल्दी नहीं है। बस खुद की सांस लेनी है मुझे। जल्दी मुलाकात होगी। इमोशनल होने से मेरा सैचुरेशन डाउन जाता है। मुझे पता है जल्दी सब ठीक होगा। ये समय भी गुजर जाएगा। बहुत बहुत प्यार। प्रार्थना करते रहिए।श् इसके साथ ही अभिनेता ने लिखा- अभी शब्द नहीं हैं.. बाहर आकर बड़ा शुक्रिया अदा करना है।आपको बता दें कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अनिरुद्ध की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। उनकी वाइफ शुभी आहूजा सोशल मीडिया के जरिए लगातार उनकी सेहत की जानकारी दे रही थीं और अनिरुद्ध के लिए दुआ करने की अपील कर रही थीं। उन्होंने अब अनिरुद्ध की बेटे के साथ फोटो शेयर कर उनका हेल्थ अपडेट दिया है। शुभी ने 2 महीने पहले ही बेटे को जन्म दिया है और वो उसे घर पर ही छोड़कर भोपाल में अपने पति के साथ हैं। 34 साल के अनिरुद्ध ने रुबीना दिलैक के शो शक्ति अस्तित्व के अहसास की और पटियाला बेब्स जैसे सीरियल्स में काम किया है। वो जल्द ही अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी बेल बॉटम में भी नजर आएंगे।
इंडियन आइडल: अब चांग बोले……..रियलिटी शो है…. इतना ड्रामा तो बनता है……
सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 को लेकर उठे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अमित कुमार विवाद के बाद कई पुराने इंडियन आइडल कंटेस्टेंट्स ने ताजा विवाद पर अपनी राय रखी है। हाल ही में इंडियन आइडल 1 विनर अभिजीत सांवत ने पूरे मामले पर अपनी राय रखी थी और कहा था कि आजकल मेकर्स टैलेंट से ज्यादा गरीबी, लव एंगल को तवज्जो देते हैं। अब इस मामले पर शो के पांचवें सीजन के कंटेस्टेंट्स मियांग चेंग ने भी बात की है। मियांग ने बात करते हुए कहा कि वे लंबे समय से इंडियन आइडल या टीम से संपर्क में नहीं हैं। उन्हें किसी भी तरह के विवाद का आइडिया नहीं है। साथ ही मियांग ने बताया कि जब वे पांचवें सीजन में थे और जब शो के दस साल पूरे हुए थे तो वे शो में शामिल हुए थे। वे शो भी फॉलो नहीं कर रहे हैं। ऐसे में किसी भी तरह के विवाद से वाकिफ नहीं हैं। साथ ही मियांग ने बताया, मैंने सुना है कि इस सीजन के सिंगर्स बहुत ट्रेंड हैं। ये सिंगर्स बहुत दमदार हैं। शुरुआती तीन सीजन्स में तो ऐसा था कि एक सिंगर परफेक्ट है तो दूसरा मेरे जैसा अनट्रेन्ड। मैंने यही सुना है कि इस सीजन के सिंगर पूरे ट्रेन्ड हैं। रिएलिटी शोज में थोड़ा सा ड्रामा तो चलता ही है। हमारे सीजन में सब सिंपल था क्योंकि हम में से कोई भी ग्लैमर की दुनिया से नहीं था। सोशल मीडिया पर भी ऐसा एक्स्पोज़र नहीं था। उस दौर में तो बहुत ही मासूमियत और सफाई के साथ काम किया जाता था।