किसे पांच दिन पहले हैप्पी बर्थडे लिखकर मौत की आगोश में चले गए थे सुनील दत्त!

सुनील दत्त

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। क्या किसी को अपनी मौत का अहसास पहले ही हो जाता है…… उत्तर है शायद हां….. यह बात दिग्गज अभिनेता स्व सुनील दत्त पर सौ प्रतिशत फिट बैठती है…..तभी तो उन्होंने परेश रावल को उनके जन्मदिन के पांच दिन पहले बधाई देते हुए खत लिखा था और खत लिखने के चंद घंटों बाद ही उनकी मृत्यु हो गयी। यह खत खुद रावल ने सोशल मीडिया पर डाला था। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सुनील दत्त ने अपनी मौत से चंद घंटों पहले एक्टर और सांसद परेश रावल को खत लिखा था। साल 2018 में 30 मई को परेश रावल ने अपने जन्मदिन के दिन मीडिया से पत्र साझा किया। बाद में फिल्म संजू में परेश रावल ने संजय दत्त के पिता (सुनील दत्त) का किरदार निभाया था। परेश रावल ने ये भी बताया कि दिवंगत सुनील दत्त उनके अच्छे दोस्तों में से एक थे।परेश रावल ने सुनील दत्त का ये लेटर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। लेटर पर सुनील दत्त की स्टाम्प लगी हुई है, जो कि एक सांसद थे। लेटर में लिखा है, प्रिय परेश जी, 30 मई को आपका बर्थडे आने वाला है। मैं आपकी लंबी उम्र, खुशहाली की कामना करता हूं। भगवान आप और आपके परिवार पर खुशियों की बरसात करता रहे।एक इंटरव्यू में परेश ने बताया था कि, साल 2005, 25 मई को मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था और मैंने घर ये कहने के लिए फोन किया कि मुझे थोड़ा लेट हो जाएगा। और उसी दौरान मुझे पता लगा कि सुनील दत्त अब इस दुनिया में नहीं रहे। मैंने तभी अपनी पत्नी को फोन किया कि दत्त साहब नहीं रहे और मुझे घर आने में देर हो जाएगी। मैं उनके घर जा रहा हूं। तब मेरी पत्नी ने बताया कि मेरे लिए एक लेटर दत्त साहब की तरफ से आया है। मैंने उनसे पूछा लेटर में क्या है, तो उन्होंने बताया कि दत्त साहब आपको बर्थडे विश कर रहे हैं।परेश रावल ने अपनी बात को बढ़ाया, इतना ही नहीं, मैंने उनसे कहा कि मेरा बर्थडे 5 दिन बाद है। पत्नी ने कहा कि लेटर आपके लिए ही हैं और उन्होंने उसे मेरे लिए पूरा पढ़ा। मैं काफी सरप्राइज्ड था कि दत्त साहब ने पांच दिन पहले ही मुझे बर्थडे विश क्यों किया। और इससे पहले हमने किसी भी त्यौहार पर कोई ग्रिटिंग शेयर नहीं किया था- तो फिर उन्होंने ये क्यों लिखा।परेश ने आगे बताया कि उसके बाद वो सुनील दत्त का लेटर ड्रॉ में रखकर भूल गए। 3 जनवरी 2017 को जब परेश रावल राजकुमार से मिलने जा रहे थे, तब गलती से उनके हाथ वो लेटर लग गया। तब तक उन्हें अपने रोल के बारे में कुछ भी पता नहीं था। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था, सुनील दत्त का ये लेटर उसी दिन मिला जब वह राजकुमार हिरानी से मिलने जा रहे थे। सुनील दत्त के साइन ने ही उन्हें फिल्म में उनका रोल निभाने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles