नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। बिग बी यानी अमिताभ बच्चन से अगर किसी को प्रशंसा के दो शब्द मिल जाएं तो फिर क्या कहने…… बिग बी ने एक साउथ स्टार की शान में कसीदे पढ़ते हुए उनके द्वारा भेजे गए भोजन की बेहद तारीफ की है… साथ ही बिग बी ने यह भी कहा है कि आपने इतना भेज दिया कि आर्मी खा ले…. कौन है वह स्टार जिसके घर का खाना अमिताभ बच्चन को इतना पसंद आया है… आईए आपको बताते हैं…. दरअसल अमिताभ बच्चन इस वक्त प्रभास के साथ शूटिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने घर का खाना भेजने के लिए प्रभास का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने खाने की तारीफ की और लिखा है कि इतना खाना भेजा है कि आर्मी खा सकती है। प्रभास और बिग बी नाग अश्विन की फिल्म में साथ में काम कर रहे हैं। फिल्म का टाइटल अभी के रखा गया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। इससे पहले भी प्रभास और अमिताभ बच्चन एक-दूसरे के साथ फिल्म करने की खुशी जाहिर कर चुके थे। प्रभास ने लिखा था कि उनके लिए यह सपना सच होने जैसा है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, आपकी उदारता की कोई सीमा नहीं है… आप मेरे लिए घर का बना खाना लाए जो कि बहुत स्वादिष्ट था… इतनी मात्रा में भेजा कि एक आर्मी को खिलाया जा सकता था। स्पेशल कुकीज भी शानदार थी और आप जो तारीफ करते हैं उन्हें तो हजम करना मुश्किल है। इससे पहले प्रभास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि उनके अमिताभ बच्चन के साथ काम करना सपने जैसा है। उन्होंने अमिताभ बच्चन की तस्वीर पोस्ट करके बताया था कि पहला शॉट पूरा किया।
21/02/2022
0
177
Less than a minute
You can share this post!