- रवि खरे
‘आश्रम’ में इंटीमेट सीन देकर चर्चा में आई थी ये एक्ट्रेस, रियल लाइफ में है बेहद बोल्ड
एक्टर त्रिधा चौधरी ने वेब सीरीज ‘आश्रम’ में बोल्ड सीन देकर खलबली मचा दी थी। सीरीज में त्रिधा सिंपल रोल में नजर आई थी, लेकिन रियल लाइफ वह काफी ग्लैमरस हैं। उनकी बोल्ड फोटोज अक्सर वायरल होती रहती हैं। फोटो में त्रिधा ने पर्पल मोनोकिनी पहनकर बोल्ड पोज दिया है। वह चेयर पर बैठ हुई नजर आ रही हैं और अपने दिलकश अंदाज से फैंस का दिल जीत रही हैं। त्रिधा ने अपने सिर पर तौलिया बांधा हुआ है और आंखों पर चश्मा पहना हुआ है। उनकी अदाएं फैंस के होश उड़ा रही हैं। इस फोटो में त्रिधा चौधरी ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी है। फोटो में वह प्रिंटेड बिकिनी में नजर आ रही हैं। उनका यह अंदाज देखते ही बन रहा है।
बिग बॉस में जाते ही रश्मि देसाई की प्रेम कहानी हुई शुरू, कंटेस्टेंट कहने लगे ‘भाभी’
‘बिग बॉस 15’ में इस वक्त मनोरंजन का डोज देने के लिए कई कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई गई है और इनमें से एक नाम है रश्मि देसाई का। एक्ट्रेस का घर में जाते ही प्यार का कनेक्शन शुरू हो गया और एक कंटेस्टेंट के साथ उनका नाम जुडऩे लगा यहां तक कि करण ने तो उन्हें भाभी तक कह दिया। बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी रश्मि देसाई ने बिग बॉस 15 में आते ही कई घरवालों के चेहरे से नकाब उठाए। उन्होंने हर घरवालों को उनकी गेम के बारे में भी बताया। एक तरफ जहां रश्मि देसाई ने तेज रन यानी की तेजस्वी और करण की क्लास लगाती हुईं दिखाई दीं, तो वहीं दूसरी तरफ वो उमर रियाज के बदले गेम से काफी खुश नजर आईं और उन्होंने आकर उमर के गेम की तारीफ की। रश्मि देसाई को देखकर उमर रियाज काफी खुश नजर आए। लेकिन इन दोनों से अधिक जो खुश हुए वो हैं इन दोनों के फैंस।
‘गरीबों की एंजेलिना जोली’ कहने पर आता हैं गुस्सा, प्रोड्यूसर ने की थीं ये ‘गंदी’ हरकत
ईशा गुप्ता का 28 नवंबर को जन्मदिन है’ उन्होंने फिल्म जन्नत से बॉलीवुड डेब्यू किया था’ ईशा गुप्ता 36 वर्ष की हो गई है’ ईशा गुप्ता का जन्म 28 नवंबर 1985 को दिल्ली में हुआ है’ ईशा गुप्ता को देखकर पहले लोगों को हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की याद आती थी’ इसके चलते हुए उनकी तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस से की जाने लगी’ ईशा गुप्ता को कई बार देखकर लोगों को यह भ्रम हो जाता है कि वह एंजेलिना जोली की तरह लगती है’ ईशा गुप्ता को बॉलीवुड प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने एंजलीना जोली की हमशक्ल बताया था’ इस बारे में जब ईशा गुप्ता से पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था, ‘मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचती हूं’ कुछ समय पहले मैंने हमारी फोटो देखी और मुझे लगा कि ठीक है, कुछ चीजें मिल सकती हैं’’ ईशा गुप्ता के अनुसार वह अपनी मां के जैसे दिखती हैं’ एंजेलिना जोली बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक है और बहुत लोकप्रिय हैं’।
जब फार्महाउस पर जैकलीन फर्नांडिस को सलमान ने दी खेती करने की सलाह
पिछले साल पैनडेमिक के समय सलमान खान अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में थे। उनके फार्म हाउस में सलमान के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, वलूशा डिसूजा समेत सलमान के अन्य स्टार फ्रेंड्स ने भी कुछ समय बिताया था। इस दौरान सलमान ने पनवेल में रहकर सफाई के साथ-साथ खेती के गुड़ भी सीखे। उन्होंने जैकलीन को भी वर्कआउट के लिए खेती करने की सलाह दे डाली थी। द कपिल शर्मा शो में सलमान ने बताया कि जैकलीन वर्कआउट के लिए ट्रेडमिल इस्तेमाल करती थी। फार्म हाउस की बात पर सलमान ने कहा- ‘जैकलीन भी थी हमारे साथ वहां पर। कार्डियो कर रही हैं ट्रेडमिल के ऊपर बेवकूफों की तरह। बेवकूफी है। मैंने कहा जमीन खोदों। वो बेवकूफ की तरह ट्रेडमिल पर कार्डियो कर रही थी। मैंने उसे कहा कि यह बेवकूफी है।’