- रवि खरे
होली खेलने आई 40 साल की ये एक्ट्रेस सरेआम हुई बोल्ड
टीवी से लेकर बॉलीवुड जगत तक कई सारी होली पार्टियां हुईं। इन पार्टीज में तमाम सितारे शामिल हुए और जमकर होली खेली। इन पार्टियों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं,? जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अब होली पार्टी का एक बेहद बोल्ड वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो में बॉलीवुड की एक 40 साल की फेमस एक्ट्रेस, भरी महफिल में छोटे कपड़ों में धड़ल्ले से सबके सामने लिपलॉक करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की इस हरकत को देखकर हर कोई शॉक्ड है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं 90 के दशक के सुपरहिट आइटम नंबर, कांटा लगा गर्ल यानी शेफाली जरीवालाकी। 40 साल की शेफाली ने कल एक होली पार्टी में अपने पति पराग त्यागी के साथ धमाकेदार एंट्री मारी। इस दौरान दोनों काफी रोमांटिक मूड में दिखे। पार्टी वेन्यू पर आते ही दोनों ने सबके सामने ही बिना किसी का लिहाज किए ही लिप लॉक करना शुरू कर दिया, जिसे देखकर सभी दंग रह गए। शेफाली ने एक नहीं, बल्कि कई बार अपने पति पराग त्यागी को लिप किस किया।
विद्या बालन ने बिना कपड़ों के सिर्फ अखबार पकड़कर कराया ऐसा फोटोशूट
विद्या बालन लगभग हर दिन ही इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ फनी रील्स शेयर करती रहती हैं। वहीं अब उनका एक सुपर बोल्ड फोटोशूट सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। इंटरनेट पर एक्ट्रेस का ऐसा लुक देखकर फैंस के होश उड़े हुए हैं। विद्या बालन ने बॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया है। विद्या बालन ने हाल ही में फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के साथ एक फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट में वह बिना कपड़ों के पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने खुद को एक अखबार से फ्रंट से कवर किया है।
वायरल हुआ उर्वशी का होली डांस वीडियो, फैंस बोले- लगता है भांग ज्यादा हो गई
बॉलीवुड दीवा उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर होली के मौके पर एक खूबसूरत डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में होली के रंगों में डूबी उर्वशी ‘आंख मारेÓ पर झूमती नजर आ रही हैं। वीडियो में उर्वशी एक वाइट कुर्ती और कूल शेड्स और चंकी सिल्वर ज्वेलरी पहनी दिख रही हैं। उर्वशी ने होली पार्टी में जमकर होली खेली और मां मीरा रौतेला के साथ पिक्चर्स भी शेयर कीं। होली के के फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने अपनी टूटी हुई चप्पल की फोटो भी शेयर की है। फोटो में उर्वशी की चप्पल की दोनों पट्टियां और सोल तक टूटा नजर आ रहा है। उर्वशी का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस उर्वशी के डांस मूव्स की तारीफ कर रहे हैं।
चंद्रमुखी 2 के सेट पर कंगना रनौत ने मनाई होली, दौड़-दौड़कर कू्र मेंबर्स को लगाया रंग
एक्ट्रेस कंगना रनोट ने चंद्रमुखी 2 के सेट पर होली मनाई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर होली सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सफेद सूट में क्रू मेंबर्स को रंग लगाते और त्योहार के मौके पर मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘आज सुबह चंद्रमुखी के सेट पर होली।Ó वीडियो में कंगना दौड़-दौड़कर क्रू के लोगों को कलर लगा रही हैं। सोशल मीडिया उनका ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। बता दें कि कंगना इस साल होली पर अपनी फैमिली के साथ नहीं हैं। वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चंद्रमुखी 2 की शूटिंग में बिजी हैं, यही वजह है कि वो शूटिंग छोड़कर अपने घर नहीं जा सकी हैं।