रवि खरे/ बिच्छू डॉट कॉम।
कपिल के शो में भगदड़… अब चंदू ने भी किया किनारा….
कॉमेडियन कपिल शर्मा का मशहूर शो द कपिल शर्मा शो 10 सितंबर से फिर से शुरू हो रहा है. ऐसे में अब शो को लेकर अब और बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बीते दिनों ये खबर आई थी कि अब कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह इस शो में नजर नहीं आएंगे. वहीं, अब ताजा जानकारी के मुताबिक, कपिल शर्मा शो से अब एक और विकेट गिरने वाला है. शो में हर किसी के चहेते चंदू चायवाला यानि की चंदन प्रभाकर अब शो में नजर नहीं आएंगे।
कपिल शर्मा शो में हर किरदार लोगों को अपनी ओर खींच लेता है. दर्शकों को हर किरदार काफी पसंद आता है. वहीं बात करें चंदन प्रभाकर की तो वह अपने क्यूट अंदाज से फैंस का दिल जीत लेते हैं. उनकी कॉमेडी की टाइमिंग लोगों को खूब पसंद आती है, लेकिन अब वह शो का हिस्सा नहीं रहेंगे. इस बात का खुलासा खुद चंदन प्रभाकर ने किया है. ऐसे में फैंस अब ये सोच रहे हैं कि क्या चंदन और कपिल के बीच कोई अनबन हो गई है. तरह-तरह के सवाल दर्शकों के मन में उठ रहे हैं।हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चंदन ने कहा है कि वो कपिल के शो का हिस्सा नहीं होंगे. वजह सिर्फ इतनी सी है कि वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक लेना चाहते हैं. बता दें, चंदन कपिल के ऑस्ट्रेलिया टूर का हिस्सा भी नहीं थे. हालांकि कपिल और चंदन पिछले कई सालों से साथ काम कर रहे हैं. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हैं. इतना ही नहीं चंदन कपिल के नए सीजन के प्रोमो में नजर आए हैं. नए सीजन में उनकी बीवी भी हैं. ऐसे में शो को अलिवदा कहना फैंस को थोड़ा अटपटा लग रहा है।
किसके साथ सगाई कर ली नागिन फेम कृष्णा मुखर्जी ने….
ये है मोहब्बतें और नागिन टीवी शो की एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने अपने बॉयफ्रेंड प्रेमी चिराग बटलीवाला से सगाई कर ली है। इस कपल ने मनाली में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच बेहद प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की। एक्ट्रेस की इस सेरेमनी से जारी पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इस सगाई समारोह में टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी शामिल हुए। कृष्णा के कई इंडस्ट्री फ्रेंड्स ने उनकी बेहद खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। कृष्णा की करीबी दोस्त शिरीन मिर्जा ने उनकी सगाई की कई हाइलाइट्स शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर इस कपल की कई तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। इसके अलावा एक छोटी सी वीडियो क्लिप भी शेयर की गई जिसमें इस समारोह में कृष्णा के फर्स्ट अपीयरेंस लुक पर वहां मौजूद उनके दोस्तों का रिएक्शन शामिल है। इसके बाद वीडियो में एंगेजमेंट कपल अपनी अपनी रिंग्स को भी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। इस सगाई पार्टी में एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन, अरिजीत तनेजा के अलावा कई हस्तियां भी शामिल हुईं।जानकारी के मुताबिक, सगाई के बाद कृष्णा अगले साल शादी के बंधन में बंधेंगी। अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, उन्होंने एक बार बताया था, ‘हम पिछले साल दिसंबर में अपने एक म्यूचल फ्रेंड के जरिए मिले थे। वह इस इंडस्ट्री से नहीं है। वह मर्चेंट नेवी में हैं। मैंने जब उनसे पहली बार मिली थी तब वह अपनी युनिफोर्म में थे। उनके इस लुक से मैं आकर्षित हो गए थी। वह एक प्राइवेट पर्सन है इसलिए मैं उनका नाम शेयर नहीं करना चाहती।’कृष्णा ने अपनी और मंगेतर चिराग के साथ ट्यूनिंग के बारे में बात करते हुए आगे कहा, ‘मैंने कभी ऐसा इंसान नहीं पाया जिसने मुझे इतना प्यार किया हो, वह मेरी परवाह करता है और हर छोटी चीजें करता है जो मुझे असल में पसंद है। वह अपने छोटे-छोटे कई जरिए से मुझे बहुत खास महसूस कराता है। और मैं दिल से बस ये एक बात जानती थी कि वे मेरे लिए एक है। वो भी मेरे लिए ऐसा ही फील करते थे। यही वजह है कि हमने चीजों को आगे बढ़ाने और सगाई करने का फैसला किया। मैं बहुत खुश और एक्सायटिड हूं। लेकिन हम इस साल शादी करने का प्लान नहीं बना रहे हैं, हम 2023 में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।’
राखी सावंत को क्यों याद आया इस्लाम…?
राखी सावंत और उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी का नया गाना रिलीज होने वाला है। इससे पहले दोनों ने एक रोमांटिक फोटोशूट करवाया। इस शूट में राखी सावंत ने काफी रिवीलिंग कपड़े पहने थे। एक वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह अपने कपड़ों को लेकर थोड़ी असहज थीं। राखी अपने कपड़ों को संभाल रही थीं और बोलीं कि डिजाइनर ने ये कपड़े भेजे हैं। अब एक और वायरल वीडियो में राखी ऐसे कपड़े पहनने पर पछतावा करती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम में ऐसे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है।
राखी सावंत की लाइफ में एक बार फिर से प्यार आया है। वह आदिल खान दुर्रानी के साथ शादी के सपने देख रही हैं। राखी शुरू से बताती आ रही हैं कि आदिल उन्हें छोटे और रिवीलिंग कपड़े पहनने से मना करते हैं। अपने एक रीसेंट फोटोशूट के दौरान राखी सावंत मेटेलिक गाउन में दिखीं। यह काफी डीप नेक था। राखी का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह कैमरा के सामने गाउन संभालती दिख रही हैं। वह वीडियो में बोल भी रही हैं कि डिजाइनर ने ऐसा ड्रेस भेजा है। इसके साथ ही राखी और आदिल का एक और वीडियो वायरल है। इसमें आदिल बोलते हैं, मैंने राखी पर कोई पाबंदी नहीं लगाई बस कपड़ों को लेकर पाबंदी है। इस पर राखी भी बोलती हैं, फ्यूचर में हम दोनों एक ही होने वाले हैं। इस्लाम में ऐसे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है। आदिल हमेशा सही हैं। मैं उनकी इज्जत करती हूं। आज डिजाइनर ने पुरानी राखी सावंत जैसे कपड़े लाकर दे दिए। नई राखी सावंत को इन्होंने सुधार दिया है।