बुद्धू बक्से से/सबसे सुंदर अभिनेत्री का दर्द छलका…क्या कह रही हैं जेनिफर…

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

जेनिफर विंगेट

सबसे सुंदर अभिनेत्री का दर्द छलका…क्या कह रही हैं जेनिफर…
टीवी इंडस्ट्री की ऐसी कई एक्ट्रेस रही है जो अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश नहीं रह पाई। इनमें एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का नाम भी शामिल है। जेनिफर ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की लेकिन जल्द ही उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद करण ने तो बिपाशा के साथ शादी कर अपना घर बसा लिया लेकिन जेनिफर आज भी अकेली ही है। हाल में ही एक इंटरव्यू में जेनिफर ने अपने तलाक को लेकर बात की और कहा कि वो वक्त उनके लिए काफी दर्द भरा रहा। जब उनका तलाक हुआ तो उन्होंने सबसे नाता तोड़ दिया था और दूरी बना ली थी। उस वक्त वो पूरी तरह से टूट गई थी। उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें? नामी वेबसाइट बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में जेनिफर ने कहा, मुझे लगता है कि हम दोनों तैयार नहीं थे। यह सिर्फ उनके (करण सिंह ग्रोवर) या सिर्फ मेरे बारे में नहीं, हम दोनों उस कदम को उठाने के लिए तैयार नहीं थे। हम इतने लंबे समय से दोस्त थे। हम हर बार जब भी मिले, हमेशा एनर्जी और फन रहता था। लेकिन मुझे लगता है कि वह दुर्भाग्यपूर्ण समय था। आगे एक्ट्रेस ने कहा, मैंने खुद को समझने के लिए 2 साल लगा दिए। मुझे समझ नहीं आ रहा था क्या हो रहा है। वो समय मेरे लिए बहुत मुश्किल वक्त था। 6-7 महीने मैं रोती रही और फिर एक दिन मैं अचानक उठी और मैंने खुद को समझाया कि बस बहुत हो गया। मैं ऐसे खुद को बर्बाद नहीं कर सकती हूं। मैं ये डिजर्व नहीं करती हूं। किसी और की वजह से मैं ऐसे नहीं कर सकती हूं। शादी टूटने का दर्द बयां करते हुए जेनिफर ने कहा,  तलाक के बाद मैं एकदम टूट गई थी और सबसे दूरी बना ली थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं करूं। मैं क्या लोगों से कहूंगी। मुझे याद है कि मेरे दोस्त मुझे कहते थे कि तुम बाहर निकलो और सबसे मिलो जुलो। लेकिन मुझसे नहीं हुआ। जब मैंने बाहर निकलने की कोशिश की तो लोग मुझे दुख की आंखों से देखते और सिमपेथी जताते। जेनिफर ने बताया, लोग मुझे बेचारी की तरह ट्रीट करते थे। ये सब मुझे और तोड़ देता था। ये सब देखकर मैंने सोचा कि मैं घर से ही नहीं निकलूंगी। मैं समझती हूं कि लोग आपकी चिंता करते हैं और आपके लिए फीलिंग रखते हैं तो ऐसा करते हैं। लेकिन मैं इन सबसे डील करने के लिए तैयार नहीं थी। मैंने लोगों से खुद को अलग कर लिया। बता दें साल 2012 में जेनिफर और करण ने शादी की थी और 2 साल बाद यह अलग हो गए।

रोहित और सहजपाल में क्यों हो गयी जंग….
खतरों के खिलाड़ी 12 जबसे शुरू हुआ है तबसे शो काफी चर्चा में है। शो को लेकर रोज कोई न कोई नई खबर आती है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि रुबीना दिलैक और जन्नत जुबैर के बीच अनबन हो जाती है। इसके बाद फिर खबर आई कि प्रतीक सहजपाल की शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ बहस हो गई और उन्होंने उनके साथ गलत तरीके से बात की। ऐसा कहा जा रहा था कि एक स्टंट था जिसे प्रतीक को चेतना पांडे के साथ करना था। फिर प्रतीक ने उस स्टंट को करते हुए कुछ नियमों को फॉलो नहीं किया और यही बात रोहित शेट्टी को पसंद नहीं आई। इसके बाद रोहित ने इस बारे में प्रतीक सहपाजल से बात की। वहीं प्रतीक ने फिर रोहित को जवाब दिए। ऐसा कहा जा रहा ता कि प्रतीक ने रोहित के साथ बदतमीजी की। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा था कि प्रतीक भले ही ऐसा जबरदस्ती करना नहीं चाहते थे, लेकिन उनकी टोन ही ऐसी थी कि लगा की वह बदतमीजी कर रहे हैं। रोहित शेट्टी वैसे बहुत ही स्ट्रिक्ट हैं और वह किसी की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं कर सकते। हालांकि अब प्रतीक ने इस बीच अपनी सफाई दी है। प्रतीक ने ट्वीट किया, मैं आखिरी व्यक्ति होता जो किसी का अनादर करता। इसके बारे में सोच भी नहीं सकता।प्रतीक ने आगे कहा, मुझे याद है कि किसी ने मुझे कहा रस्सी छोड़ने को और मैं उस वक्त उस बारे में किसी और से कह रहा था। एपिसोड में ऐसा लग रहा था कि मैंने वो सब रोहित सर को बोला है, लेकिन मैंने वो बात किसी और को कही थी।  वैसे बता दें कि भले ही प्रतीक ने रूल्स तोड़े हों या फिर चीटिंग की हो, लेकिन प्रतीक वो टास्क हार गए। अब भले ही प्रतीक हार गए हो या उन्हें रोहित ने लताड़ा हो, लेकिन प्रतीक के फैंस उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहे हैं।

27 सितंबर से फिर देखिए…झलक दिखला जा….
डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 को लेकर चर्चा इस वक्त जोरों पर है। फैंस इस शो के लौटने का काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स इस शो को हिट बनाने के लिए काफी मेहनत कर रही है। झलक दिखला जा 10 में शामिल होने को लेकर कई सारे कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस रियलिटी शो के ऑन एयर डेट सामने आ चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक झलक दिखला जा का सीजन 10 , 27 सितंबर को टीवी पर दस्तक देने वाला है। ये शो वीकेंड के दिन ऑन एयर किया जाएगा। कुछ वक्त पहले ऐसा कहा गया था कि करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही इस शो को होस्ट करने वाले हैं। साथ ही इस शो के लिए शाहरुख खान और काजोल को भी अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने इस शो को जज करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मेकर्स ने मेकर्स की तरफ से करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही का नाम फाइनल कर लिया गया। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि झलक दिखला जा शो अपने नए सीजन के साथ करीब 6 साल बाद लौटा है। इस शो के 9वें सीजन को 2017 में ऑन एयर किया गया था, जिसके बाद इस सीरियल का कोई भी नया सीजन नहीं आया। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। झलक दिखला जा 10 में जिन सितारों को अप्रोच किया गया है उनमें स्टार संजय गगनानी, एरिका फर्नांडीस, दिव्यांका त्रिपाठी, मोहसिन खान, निमृत कौर आहलूवालिया दिव्या अग्रवाल, रिद्धिम पंडित, सिम्बा नागपाल और निक्की तम्बोली के नाम शामिल हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि सिम्बा नागपाल के लिए इस शो को अप्रोच किया गया है, लेकिन उन्होंने इस करने से इनकार कर दिया।

Related Articles