बुद्धू बक्से से/दुनिया की चौथी पॉपुलर सीरीज बनीं द फैमिली मैन 2

  • रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
द फैमिली मैन 2

दुनिया की चौथी पॉपुलर सीरीज बनीं द फैमिली मैन 2
मनोज वाजपेयी और सामंथा अक्किनेनी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 बीती 4 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। पहले सीजन की तरह इस सीजन को भी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। अब वेब सीरीज के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। दरअसल, द फैमिली मैन 2 आईएमडीबी पर दुनिया की चौथी सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज बन गई है। मनोज वाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लिस्ट को शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि द फैमिली मैन 2 को आईएमडीबी में चौथा स्थान मिला है। वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 10 में से 8.8 रेटिंग मिली है। लिस्ट में शुरुआत के तीन नंबर पर क्रमश: लोकी, स्वीट टूथ और मेयर आॅफ ईस्ट टाउन है। बता दें कि आईएमडीबी की रेटिंग यूजर्स द्वारा दिए गए स्टार्स और उनके रिएक्शन के अनुसार तय होती है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि द फैमिली मैन 2 को लोगों ने कितना पसंद किया है। इस तरह से वेब सीरीज ने लोकप्रियता के मामले में फ्रेंड्स, ग्रेज एनाटोमी आदि जैसी चर्चित वेब सीरीज को भी पीछे छोड़ दिया है। वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में मनोज बाजपेयी सीनियर एजेंट और एनालिस्ट श्रीकांत तिवारी की भूमिका में हैं। उनके साथ सामंथा अक्कनेनी एक आतंकी राजलक्ष्मी के किरदार में हैं। वेब सीरीज में शारिब हाशमी, नीरज माधव, पवन चोपड़ा, गुल पनाग, श्रेया धनवंतरि, प्रियामणि, सीमा बिस्वास, दर्शन कुमार, शरद केलकर, सनी हिंदुजा, शहाब अली और वेदांत सिन्हा जैसे ऐक्टर्स हैं। बताते चलें कि वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 को लेकर देश के तमिल भाषी लोगों का एक हिस्सा नाराज है। इनका आरोप है कि यह वेब सीरीज हिंदी भाषी लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है और इसमें तमिल लोगों को आतंकी दिखाया गया है, जो छवि खराब करने वाला है। लोगों ने वेब सीरीज पर बैन लगाने की भी मांग की थी। कई तमिल राजनीतिक पार्टियों ने भी वेब सीरीज का विरोध किया था।

रुबीना-अभिनव की शादी के तीन साल पूरे
बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। रुबीना और अभिनव शुक्ला बिग बॉस के बाद से ही लोगों की फेवरेट जोड़ी बन चुके हैं। ऐसे में इनकी शादी की तीसरी सालगिरह पर सोशल एकाउंट पर ताबड़तोड़ विशेज मिल रही हैं। दोनों ने 2018 में सात फेरे लिए थे। वहीं वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर रुबीना और अभिनव की शादी का एक वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। जिसमें अभिनव, रुबीना के साथ सात फेरे लेते और उनकी मांग में सिंदूर भरते दिखाई दे रहे हैं। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें हल्दी, संगीत से लेकर शादी तक सारी रस्में दिखाई दे रही हैं। इन वीडियो में दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं। रुबीना और अभिनव ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए विश किया है। जिसके बाद कई सेलिब्रिटीज और फैंस दोनों को सोशल मीडिया पर जबरदस्त बधाईयां देते दिखाई दे रहे हैं। वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर दोनों एक-साथ नहीं हैं। अभिनव, खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग के लिए केपटाउन में हैं। ऐसे में दोनों ने वीडियो कॉल पर अपना ये खास दिन सेलीब्रेट किया है।

मैं नहीं बन सकती 20 साल की लड़की की मां
शो बैरिस्टर बाबू में जल्द ही दर्शकों को बड़ी हो चुकी बोंदिता नजर आएंगी। दरअसल, शो एक लीप लेने की तैयारी में है, जिसमें बोंदिता का रोल अब एक्ट्रेस आंचल साहू निभाएंगी। इस बीच, एक्ट्रेस खुशबू कमल के शो छोड़ने की खबर सामने आ रही है, जो शो में बोंदिता की आंटी का रोल निभा रही थीं। इससे शो मेकर्स की मुश्किलें बढ़ी जरूर थीं, पर उन्होंने इसका हल निकाल लिया है। खुशबू ने शो छोड़ने की वजह भी बताई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने बताया कि वे पर्दे पर 20 साल की लड़की की मां का रोल निभाना नहीं चाहती थीं। शो मेकर्स ने भी बिना देरी किए इस समस्या का हल खोज निकाला है। उन्होंने किसी दूसरी एक्ट्रेस को कास्ट करने के बजाय खुशबू के कैरेक्टर को शो में मारने का निर्णय किया है। मीडिया से हुई बातचीत में खुशबू ने कहा था कि वे यह शो इसलिए छोड़ रही हैं, क्योंकि इसमें 8 से 9 साल का लीप आने वाला है, जिससे बोंदिता के साथ-साथ उनके रोल के दोनों बच्चे भी बड़े हो जाएंगे। एक्ट्रेस ने शो छोड़ने की वजह बताते हुए कहा, मैं पर्दे पर 20 साल की लड़की की मां का रोल निभाने में सहज नहीं हूं. मेरे रोल में किसी और को नहीं लाया जा रहा है, बल्कि इसे शो में मरता हुआ दिखाया जाएगा। मेकर्स का यही फैसला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल की शुरूआत में शो लीप लेने वाला था, लेकिन कोविड-19 के चलते इसे रोकना पड़ा था।

Related Articles