तारक मेहता के अय्यर जी…….. रील लाइफ से भी सुंदर है उनकी होने वाली पत्नी……?

तारक मेहता

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे और उनकी रील पत्नी बबीता के प्रेम के चर्चे तो आपने खूब सुने होंगे लेकिन अब एक नयी खबर है….. अय्यर साहब को अपनी रीयल दुल्हनिया मिल गयी है….. ये कौन है अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन जानने वाले बता रहे हैं कि वे मुनमुन दत्ता से भी खूबसूरत हैं।
इंटरनेट पर वायरल हो रहीं कुछ ख़बरों में तनुज की उम्र 48 बताई जा रही है तो कुछ में उन्हें 42 साल का कहा जा रहा है। लेकिन सभी ख़बरों में दावा यही किया जा रहा है कि उनकी मंगेतर मुनमुन दत्ता से खूबसूरत हैं। इससे ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं है। बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा चुका है तनुज महाशब्दे असल लाइफ में अपनी रील लाइफ पत्नी बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को डेट कर रहे हैं। लेकिन तनुज और मुनमुन दोनों ही इस तरह की खबरों का खंडन कर चुके हैं।
तनुज ने मुनमुन के साथ अपने अफेयर की ख़बरों का खंडन करते हुए कहा था कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर वे और मुनमुन एकदम प्रोफेशनल थे। उनके मुताबिक़, शूटिंग के बाद सेट पर वे बमुश्किल ही एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते थे। तनुज ने यह भी माना था कि जब उन्हें पता चला कि वे शो में मुनमुन दत्ता के पति का रोल करने जा रहे हैं तो वे खुद हैरान रह गए थे। उन्होंने कहा था, दूसरे लोग ही नहीं, मैं खुद भी यह बात बड़ी मुश्किल से पचा पाता हूं कि मैं तारक मेहता…में इतनी सुंदर एक्ट्रेस के पार्टनर का रोल निभा रहा हूं।
तनुज महाशब्दे पिछले 14 साल से तारक मेहता…में कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर का किरदार निभा रहे हैं। शो में जेठालाल यानी दिलीप जोशी के साथ उनकी तू-तू, मैं-मैं दर्शकों को खूब गुदगुदाती थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप जोशी की वजह से ही तनुज को शो में यह किरदार मिला था। बताया जाता है कि तनुज को शो के डायरेक्टर्स ने स्टोरी राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर साइन किया था। लेकिन दिलीप जोशी की सिफारिश के बाद उन्हें इस शो में साइंटिस्ट अय्यर का रोल मिल गया। बताया जाता है कि दिलीप जोशी की सलाह के बाद खासतौर पर स्क्रिप्ट में अय्यर का किरदार शामिल किया गया था।

Related Articles