
नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। इंडियन आइडल की मुसीबतें इस बार कम नहीं हो रही हैं। पहले अन्नू मलिक को शो में लेकर उठा बवाल, फिर अमित कुमार एपीसोड और अब लोगों को इस बात पर गुस्सा है कि शो के दो पार्टीसिपेंट दानिश और शनमुख प्रिया गाते कम चिल्लाते ज्यादा हैं इन्हें शो से बाहर करो……शो के मंच पर बीते हफ्ते ईद और सीजन के 50 एपिसोड पूरे होने का जश्न मनाया गया। इस दौरान सीजन के टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इंडियन आइडल 2021 ट्रेंड होने लगा। हालांकि तारीफ के लिए नहीं बल्कि दो सिंगर्स के खिलाफ। सोशल मीडिया पर लोग सीजन से दो कंटेस्टेंट्स को बाहर करने की मांग कर रहे हैं।ये कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि सीजन के टॉप 5 में आने वाले सिंगर मोहम्मद दानिश और शनमुख प्रिया हैं। लोगों ने ट्वीट कर मेकर्स से इन दोनों सिंगर्स को बाहर करने की मांग की। लोगों का कहना है कि शनमुख तो केवल एक ही जॉनर के गाने गाती हैं और उन्हें किसी भी दूसरी तरह का गाना नहीं आता है। वहीं दानिश को लेकर फैंस का मानना है कि वो गाते कम हैं और चिल्लाते ज्यादा हैं। साथ ही दानिश हद से ज्यादा ओवरएक्टिंग भी करते हैं। ऐसे कई ट्वीट्स हैं जिनमें फैंस दोनों सिंगर्स को शो से बाहर करने की अपील कर रहे हैं। साथ ही वे शो के जज भी बदलने की मांग करने लगे हैं। इससे पहले फैंस ने सवाई भाट को बाहर करने की भी मांग की थी। लोगों का मानना है कि शो के जज सोनू निगम, सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल जैसे सिंगर्स होने चाहिए। बात करें इस सीजन की तो फिलहाल शो में कुल 9 सिंगर्स बचे हैं। इनमें पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, आशीष कुलकर्णी, सवाई भाट, सायली कांबले, अंजलि गायकवाड़, शनमुख प्रिया और निहाल तारो शामिल हैं।