- रवि खरे
बायोपिक में मिताली राज बनीं तापसी पन्नू
भारतीय क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी और वन डे टीम की कप्तानी मिताली राज ने बुधवार को खेल से संन्यास लेने का एलान किया। मिताली के इस एलान के बाद कई क्रिकेटप्रेमियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बॉलीवुड सेलेब्स भी मिताली के रिटायरमेंट एलान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी एक स्टेटमेंट जारी करके अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। तापसी मिताली की बायोपिक शाबाश मिू में क्रिकेटर का किरदार निभा रही हैं। मीडिया पब्लिकेशंस को भेजे गये स्टेटमेंट में तापसी ने कहा- तमाम क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जिनके नाम पर कई रिकॉर्ड्स हैं। ऐसे भी क्रिकेटर्स हैं, जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जो आपको प्रेरित करते हैं और आपको यकीन दिलवाते हैं कि अगर वो कर सकते हैं तो आप भी। और फिर आप हैं मिताली, जिसने यह सब अपने क्लासिक गरिमामयी अंदाज में किया। साथ ही क्रिकेट का गेम भी बदल दिया। अपने देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में क्रिकेट में योगदान देने के लिए वो याद की जाएंगी। मैं खुद को सौभाग्यशाली फैन मानती हूं, जिसे कैमरे पर आपके जीवन के 23 साल जीने को मिले, जिसने मुझे लचीलेपन के साथ जिद के बारे में बहुत कुछ सिखाया। वो ऐसी लीजेंड हैं, जिनका जितना शुक्रिया करें, कम है।
अवनीत कौर ने बिकिनी में समुद्र किनारे लेटकर दिया बोल्ड पोज, फैंस ने कहा, फायर
अलादीन नाम तो सुना होगा में यासमीन की भूमिका निभाने वाली अवनीत कौर इन दिनों मालदीव में हैं और वह बीच का जमकर आनंद लेती नजर आ रही है। उन्होंने अपनी हालिया बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है। अवनीत कौर को बिकिनी पहन समुद्र किनारे बैठकर बोल्ड अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर की है। तस्वीर में उन्हें समुद्र किनारे लेटकर पोज देते हुए देखा जा सकता हैद्य तस्वीरों में अवनीत कौर का स्लिम और टोंड फिगर भी नजर आ रहा है। अवनीत कौर ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, एन्जॉय करिएद्य इसके अलावा उन्होंने इसे कई लोगों को हैशटैग भी किया हैद्य अवनीत कौर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है। इसे डेढ़ लाख से यादा लाइक्स मिल चुके है। वहीं इस पर अ_ारह सौ के तारीख कमेंट किए गए है।
फेक वीडियो पर भड़कीं कंगना रनोट, सच्चाई जानने पर डिलीट की पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट अपनी बयानबाजी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल-बेकर की एक एडिटिड वीडियो पर रिएक्शन देते हुए उनकी खिंचाई कर दी। लेकिन जब उन्हें इस वीडियो की सचाई मालूम हुई, तो उन्होंने अपनी पोस्ट को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया। कंगना ने कतर एयरवेज के सीईओ के एक स्पूफ वीडियो के स्क्रीनशॉट साझा करते इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा, इस नासमझ व्यक्ति को एक गरीब आदमी को उसकी तुछता और दुनिया में जगह का मजाक ऊड़ाने में कोई नहीं शर्म नहीं है… आप जैसे अमीर आदमी के लिए वासुदेव गरीब और महत्वहीन हो सकते हैं। लेकिन उसे अपने दुख, दर्द और निराशा को व्यक्त करने का अधिकार है चाहे, जो वो कोई भी हो… याद रखें इस दुनिया से परे एक ऐसी दुनिया है, जहां पर हम सभी समान हैं। वहीं, कंगना ने अन्य स्टोरी में लिखा, सभी तथाकथित भारतीय जो एक गरीब आदमी का मजाक उड़ाने के लिए इस धमकाने पर खुश हो रहे हैं, याद रखें कि यही कारण है कि आप इस अधिक आबादी वाले देश में एक बड़े बोझ हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने कुछ ही घंटो बाद अपनी इन स्टोरियों के डिलिट कर दिया है।
बर्लिन की सड़कों पर वरुण धवन के साथ स्पॉट हुईं जान्हवी कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बवाल के इंटरनेशनल शेड्यूल की शूटिंग के सिलसिले में जर्मनी की बर्लिन गई हुई हैं। जहां वो अभिनेता वरुण धवन के साथ फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से के शूट करेंगी। अब उन्होंने ार्लिन से अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं, इन तस्वीरें में जान्हवी कपूर बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। फोटोज में एक्ट्रेस वहां बने टूरिस्ट स्पॉट और एक नदी किनारे अभिनेता वरुण धवन के साथ मस्ती करती हुई दिख रही हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास कैप्शन भी लिखा है। इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फ्रांस डायरी की तस्वीरें साझा की है, जिसमें वो फ्रांस की अलग-अलग लोकेशंस पर चिल करती हुई दिख रही हैं।