बिच्छू इंटरटेंमेंट/’मर्दाना’ कहने पर तापसी ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

तापसी पन्नू

‘मर्दाना’ कहने पर तापसी ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
बॉलीवुड की तापसी पन्नू अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी खूब चर्चा में बनी रहती हैं। बहुत जल्द वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ के साथ धमाल मचाने वाली हैं। फिल्म में एक्ट्रेस एक एथलीट की भूमिका निभा रही हैं जिसमें उन्होंने वैसी ही बॉडी बनाई है। वहीं हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे दर्शकों की तरह से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एक्ट्रेस को फिल्म में उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए ट्रोल कर रहे हैं। जी हां, ट्रेलर देखने को बाद लोगों ने तापसी को ट्रांसजेंडर कहकर उनका मजाक बना रहे हैं। जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने सभी ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। तापसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “दिल से शुक्रिया, लेकिन कई ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें वास्तव में बिना उनकी किसी गलती के यह सब रोजाना सुनना पड़ता है। उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है।”  बता दें कि रश्मि रॉकेट 15 अक्टूबर, 2021 को जी-5 पर रिलीज की जाएगी।
दिव्यांका ने इंडस्ट्री में आने के बाद किया एक बड़ा सैक्रिफाइस
दिव्यांका त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे उन्होंने कुछ साल पहले एक बड़ा सैक्रिफाइस किया था और वो अब अपने फैसले से बहुत खुश हैं। दिव्यांका ने बताया कि उन्होंने चाय पीना छोड़ दिया है। इस बारे में वो कहती हैं, “मैं भोपाल से हूं और एक चीज जो मेरे बड़े होने के वर्षों का हिस्सा रही है, वह है चाय। इस इंडस्ट्री में आने के बाद मैंने जो सबसे बड़ा सैक्रिफाइस किया है, वह यह है कि मैंने चाय छोड़ दी।” दिव्यांका कहती हैं, “यह उस समय की बात है जब मैं ‘ये है मोहब्बतें’ शो कर रही थी। अभिनेताओं में से एक स्पेशल डाइट फॉलो करना चाहता था, लेकिन वह व्यक्ति चाय पीना नहीं छोड़ सकता था। यह वो समय था जब मैं रोज कम से कम 8 से 10 कप चाय पीती थी। मुझे लंबे समय तक शूटिंग करनी होती थी और चाय ही मुझे चलाती थी। तो मैंने अपने साथी से कहा कि मैं भी कुछ दिनों तक चाय नहीं पीऊंगी। मैंने सोचा था कि कोशिश करने से परेशानी नहीं होगी।”
‘वीरगति’ के एक सीन में घबरा गई थीं दिव्या दत्ता, सलमान खान ने की थी मदद
नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर दिव्या दत्ता 44 साल की हो गईं। उनका जन्म 25 सितंबर 1977 को पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ था। दिव्या के बारे में कहा जाता है कि वे जिस फिल्म में होती हैं, उस फिल्म का कद अपने बढ़ जाता है। बचपन के बारे में बताते हुए दिव्या ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरा बचपन पंजाब स्थित लुधियाना के पास एक गांव में बीता। यहीं से धर्मेंद्र जी भी हैं। यहां मेरे मम्मी-डैडी डॉक्टर थे। मेरा एक छोटा भाई है, जो अब डॉक्टर है। बहुत लकी हूं कि उस वक्त मिट्टियों में कंचे, पिट्ठू आदि खेलने से लेकर आउटडोर एक्टिविटी के मजे लिए हैं। गांव से आधे घंटे की दूरी पर लुधियाना शहर पढ़ाई करने जाती थी। इस तरह गांव और शहर की दोनों जिंदगियां बड़े करीब से देखी हैं। आज याद करती हूं तो पाती हूं कि बचपन बहुत अच्छा बीता।’ आगे उन्होंने बताया, ‘मां-बाप डॉक्टर थे, पर सुई देखकर मैं घबराती थी। बड़ी होकर साइकोलॉजी से डिग्री ली।
शर्लिन का तंज,’साष्टांग प्रणाम करना आसान है, पोर्न की दुनिया से निकलो’
एक बार फिर शर्लिन ने शिल्पा को रील लाइफ की दुनिया से निकलकर हकीकत में आने का ज्ञान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर शिल्पा को दो टूक बातें सुनाई हैं। शर्लिन ने लिखा- ‘आप टीवी पर साष्टांग दंडवत प्रणाम करती हैं, उन कलाकारों को जिनकी कला से आप प्रभावित होती हैं…कृपया, रील लाइफ से बाहर निकलकर रियल दुनिया में जाकर पीड़ित महिलाओं को थोड़ी बहुत सहानुभूति दिखाएं यकीन मानिए सारी दुनिया आप को साष्टांग दंडवत प्रणाम करेगी।’ इस ट्वीट के साथ शर्लिन ने अपना वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे शिल्पा का नाम लिए बिना उनपर तंज कसती नजर आईं। ‘मंच पर बैठकर साष्टांग प्रणाम करना, रानी लक्ष्मीबाई के बारे में बात करना बहुत आसान होता है…आप जमीन पर उतरएि, पीड़ित महिलाओं, बच्चों के लिए कुछ कीजिए।

Related Articles