- रवि खरे
श्रद्धा हत्याकांड में स्वरा भास्कर का फूटा गुस्सा, बोलीं- भयावह, वीभत्स और दुखद
दिल्ली के महरौली में श्रद्धा मर्डर केस ने सभी को हिलाकर रख दिया है। श्रद्धा वाकर के लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने हत्या के बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए। आफताब ने मई में श्रद्धा की हत्या की थी और शरीर के टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया था। वह लगातार 18 दिनों तक शव के टुकड़े लेकर जंगल में फेंक आता था। जब से इस हत्याकांड का मामला सामने आया है देशभर में आफताब को सख्त से सख्त सजा देने की मांग हो रही है। इस बीच अब स्वरा भास्कर ने मामले में ट्वीट किया है। स्वरा भास्कर लिखती हैं कि उनके पास इस दिल दहला देने वाली घटना के लिए कोई शब्द नहीं है। उन्होंने आरोपी को राक्षस कहा है। स्वरा ने ट्वीट किया, यह घटना भयावह, रोंगटे खड़ा कर देने वाला और दुखद है। इसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। उस लड़की के साथ विश्वासघात किया गया जिसे वह प्यार करती थी, जिस पर वह भरोसा करती थी। उम्मीद है पुलिस जल्द ही मामले में अपनी जांच पूरी करेगी और उस राक्षस को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी जिसका वह हकदार है।
दीपिक कक्कड़ ने खराब किया ननद का रिसेप्शन लुक, दुल्हन की ड्रेस देख निराश फैंस
यूट्यूबर सबा इब्राहिम की शादी की खूब धूम रही। सभी फंक्शंस को सोशल मीडिया पर लाइमलाइट मिली। 15 नवंबर को मुंबई में सबा और उनके पति खालिद नियाज की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी गई। यहां टीवी टाउन के सितारों ने शिरकत की। ननद सबा की शादी के हर फंक्शंस को खास बनाने में उनकी भाभी और एक्ट्रेस दीपिक कक्कड़ ने कसर नहीं छोड़ी। लेकिन ये क्या दीपिका को तो ट्रोल किया जा रहा है। आपने सही पढ़ा। दीपिका को सबा के रिसेप्शन लुक के लिए बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। बीती रात हुई रिसेप्शन पार्टी में दीपिका इंस्टा लाइव हुई थीं। वीडियो में सबा की वेन्यू में उनके शौहर संग एंट्री हो रही है। न्यूली वेड ब्राइड सबा ने पति संग पैपराजी को पोज दिए। शोएब इब्राहिम ने बहन की खुशी में जमकर डांस किया। दीपिका भी ननद की शादी से काफी खुश दिखीं। मगर सबा का शाइनी रिसेप्शन आउटफिट क्या था, और क्यों पहना गया था, लोगों को समझ नहीं आया।
रैंप पर चलते हुए लड़खड़ाई पाक एक्ट्रेस, गिरते-गिरते बचीं, लोगों ने उड़ाया मजाक
उर्वा होकेन पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उर्वा के बेबाक अंदाज के साथ उनका फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट भी चर्चा में रहता है। लेकिन शायद रैंप पर चलना उर्वा के बस की बात नहीं है। तभी तो वो रैंप पर चलते हुए इतना लड़खड़ा रही हैं। उर्वा की रैंप वॉक का उन्हीं के देश के लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार उर्वा ने पैंटीन ब्राइडल कोर्चर वीक में डिजाइर रीमा एहसान के लिए रैंप वॉक किया। व्हाइट लहंगा चोली में वो काफी स्टनिंग लगीं। उर्वा के व्हाइट लहंगे पर व्हाइट कलर की हैवी एम्ब्रॉयडरी हुई है। लहंगा चोली पर उन्होंने लॉन्ग श्रग भी कैरी किया। व्हाइट लहंगे पर मैचिंग व्हाइट नेकलेस, झुमके और टीके में उर्वा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। उर्वा का लुक तो शानदार है, लेकिन जैसे ही उन्होंने रैंप पर चलना शुरू किया, तो हर कोई मायूस हो गया। लहंगा पहने उर्वा रैंप पर ठीक से चल नहीं पाईं। सोशल मीडिया पर उर्वा के खराब रैंप वॉक का वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, जिसे देखकर लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
जैकलीन को जमानत मिली: बतौर टीवी रिपोर्टर की थी करियर की शुरूआत
श्रीलंका में जन्मी जैकलीन इस मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्मी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली जैकलीन ने करियर की शुरूआत बतौर टीवी रिपोर्टर की थी। 35 फिल्मों में नजर आ चुकी जैकलीन की कुल नेटवर्थ करीब 101 हैं। फिल्मों के अलावा वो रेस्टोरेंट में भी सक्रिय हैं। इसके साथ ही वो अब तक 10 ब्रांड्स की ब्रांड एन्ड्रोर्समेंट भी कर चुकी हैं। जैकलीन फर्नांडीज एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फिल्म अलादीन (2009) के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरूआत की थी। सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख, अमिताभ बच्चन और संजय दत्त भी नजर आए थे। वो तकरीबन 13 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने फिल्म ‘जुड़वा 2’, ‘हाउसफुल 2’, ‘बागी 2’ और ‘मिसेज सीरियल किलर’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।