बुद्धू बक्से से/हप्पू सिंह के सबसे छोटे फैन से नहीं मिलोगे….

  • रवि खरे
‘हप्पू की उलटन पलटन‘

हप्पू सिंह के सबसे छोटे फैन से नहीं मिलोगे….
टीवी के मशहूर कॉमेडी शो हप्पू की उलटन पलटन के हर किरदार की अलग फैन फॉलोइंग है। वहीं इस शो के मशहूर किरदारों में से एक हैं हप्पू सिंह… इस किरदार को निभा रहे हैं अभिनेता योगेश त्रिपाठी। यूं तो उनकी कॉमेडी के कई फैंस हैं लेकिन हप्पू के एक 8 साल के सबसे बड़का फैन के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। ये नन्हा फैन, हप्पू की हेयरस्टाइल से लेकर उनके बोलने के अंदाज तक हर चीज को पूरी तरह से कॉपी करता है। वहीं अपने इस अनोखे फैन के बारे में खुद अभिनेता योगेश त्रिपाठी ने बताया है। ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ से घर-घर मशहूर हो चुके दारोगा हप्पू सिंह यानी योगेश त्रिपाठी ने बताया कि उनका ये फैन कोई और नहीं, बल्कि उनका बेटा दिसू हैं… तेल में चुपड़े हुए बालों के साथ आठ साल का दिशू अपने डैडी योगेश के पास आकर उनकी ही अंदाज, उच्चारण और अभिव्यक्ति की नकल उतारते हुए कहता है, ‘न्यौछावर कर दो‘। अपने बेटे को खुद की नकल उतारते देख योगेश बहुत खुश हो जाते हैं। जब दिशू उनके सामने नन्हा हप्पू बनकर आया तो योगेश अपनी खुशी संभाल नहीं पा रहे थे और उनके लिए यह बेहद ही गर्व का पल था। इस बारे में योगेश त्रिपाठी, उर्फ दरोगा हप्पू सिंह कहते हैं कि यह मेरे लिये बेहद ही यादगार पल था। इससे पहले मैं कभी भी इतना खुश और हैरान नहीं हुआ। मेरे लिये इसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं है।उनका कहना है- बच्चों की सबसे अच्छी बात होती है कि वे मासूम होते हैं, उनका मन साफ होता है और वो दिल से बात करते हैं जिसमें कोई मिलावट नहीं होती। मेरे लिये दिशू मेरा सबसे बड़ा आलोचक है। उसे हप्पू सिंह की तरह तैयार होना अच्छा लगता है। वो अपनी शर्ट के अंदर कुशन रख लेता है, उसकी तरह बाल बनाकर और दरोगा बनकर पूरे घर में घूमता है। इस छोटे हप्पू के सामने तो बड़ा हप्पू भी फेल है। 

अनुपमा फिर बना टीवी का नंबर वन शो…….
बार्क की ओर से इस हफ्ते के टॉप 5 शोज की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट को देखकर अनुपमा के फैंस खुशी से फूले नहीं समाने वाले हैं। दूसरी ओर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 की रेटिंग में भी उछाल देखने को मिली है।
अनुपमा 
रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ पिछले 3 हफ्ते से पीछे चल रहा था। इस हफ्ते इस सीरियल ने नम्बर वन की गद्दी झटक ली है। 
गुम है किसी के प्यार में 
नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस हफ्ते इस सीरियल की रेटिंग में गिरावट आई है। और यह दूसरी पायदान पर पहुंच गया है।
इमली 
सुंबुल तौकीर खान स्टारर ‘इमली’ की रेटिंग जस से तस ही है। हमेशा की तरह इस बार भी स्टार प्लस पर आने वाला ये सीरियल तीसरे नम्बर पर है। 
इंडियन आइडल 12 
सोनी टीवी का रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ इस हफ्ते खूब विवादों में रहा है। सवाई भाट के साथ-साथ सन्मुख प्रिया अरुणिता कांजीलाल का नाम इस हफ्ते विवादों में खूब उछला। इस हफ्ते ये शो चौथे पायदान पर है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा 
सालों से लोगों को एंटरटेन करने वाला ये कॉमेडी शो आज भी लोगों को हंसा रहा है। इस हफ्ते ये शो पांचवे नम्बर पर है। इस शो के दर्शक सिर्फ इसी इंतजार में हैं कि आखिर दयाबेन की वापसी कब होगी। इस बात में कोई भी शक नहीं है कि दयाबेन की वापसी के साथ ही इसकी रेटिंग में भी जबरदस्त उछाल आएगी। 

कपिल को टक्कर देने नया कॉमेडी शो, 21 जून से होगा टेलीकास्ट
टीआरपी की रेस में बुरी तरह पिछड़ने के बाद अब जी टीवी ने अपने शोज को बेहतर करने के लिए एक कदम उठाया है. जी टीवी पर वीकेंड प्रोग्राम में जल्द ही एक नया कॉमेडी शो लॉन्च होने वाला है. जिसका नाम है कॉमेडी सर्कस. ये नया शो कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो को कड़ी टक्कर देता दिखाई दे सकता है. कॉमेडियन कपिल का शो जुलाई में वापसी करने जा रहा है, लेकिन उससे पहले कॉमेडी सर्कस लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। 
द कपिल शर्मा शो में दिखाई देने वाले अली असगर और उनके साथ सुगंधा मिश्रा भी इस नए शो में दिखाई दे सकते हैं. अली और सुगंधा के साथ टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे इस शो का हिस्सा होंगे. इनमें राजपाल यादव, बलराज स्याल और गौरव दुबे शो के मुख्य कॉमेडियन होंगे।  वहीं इन कॉमेडियन के साथ बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े, पुनीत पाठक, श्वेता तिवारी, जैस्मीन भसीन और आदित्य नारायण स्टेज पर परफॉर्म करेंगे. इस शो का फॉर्मेट कॉमेडी सर्कस जैसा होगा, जो कुछ साल पहले सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था. शो में एक अभिनेता के साथ एक कॉमेडियन की जोड़ी बनाई जाएगी. इस जोड़ी को स्टेज पर एक साथ अपनी एक्टिंग पेश करनी होगी।  ये टीवी शो इसी महीने 21 तारीख को जी टीवी पर लॉन्च किया जाएगा. जी टीवी पर इस कॉमेडी शो को हर शनिवार और रविवार को ऑन एयर किया जाएगा. इस शो को रात 10रू00 बजे के प्रसारण का समय दिया गया है. शो के मेकर्स को ऐसा लगता है कि कोरोना जैसी महामारी के बीच ये शो लोगों का खूब मनोरंजन करता दिखाई देगा. उन्हें विश्वास है कि यह शो उनके चेहरे पर खोई हुई मुस्कान वापस लाएगा। 

Related Articles